शूज लवर्स का हमेशा एक सपना रहता है कि उनको एक FootWear से भरी अलमारी मिल जाए। क्योंकि वो हमेशा फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपने जूते भी बदलते रहना चाहते हैं। तो चलिए आज हम बताते है कुछ ऐसे फुटवियर्स के बारे में जिन्हें पहन कर आप फैशन वर्ल्ड में हमेशा टॉप पर रहेंगी।      
स्नीकर्स
अपने मन पसंद कलर के स्नीकर्स हर वुमन के पास होना बेहद जरूरी है। क्योंकि यह कम्फर्टेबल के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी लगते हैं। अगर आप अपने आप को फंकी लुक देना चाहती हैं तो अपने फंकी आउटफिट के साथ स्नीकर्स को कैरी कर सकती हैं।
फ्लैट सैंडल्स
फ्लैट सैंडल्स होना काफी जरूरी है क्योंकि हम हमेशा जूते या हिल्स नहीं पहन सकते। इसलिए अगर आपको कम्फर्टेबल फुटवियर पहनने है तो आप स्ट्रेप्स वाली सैंडल या फ्लैट सैंडल ले सकती हैं। यह सैंडल आपके पास जरूरी होने चाहिए।  
वैजिस हिल्स
वैजिस हिल्स को बाकी हिल्स के मुकाबले काफी आरामदायक बताया जाता है। इनमें आप आसानी से चल सकती हैं, वो भी बिना किसी पैर दर्द सहे। तो जब भी आपको हिल्स के साथ कम्फर्टेबल  महसूस करना है तो आप वैजिस पहन सकती हैं।
एंकल बूट्स
एंकल बूटस काफी स्मार्ट लुक देते हैं खासतौर से सर्दियों में। अगर आप Shoes Lover हैं तो आपके पास एंकल बूट्स जरूर होने चाहिए। इनमें आप स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल भी रहेंगी।
न्यूट्रल स्टिलेटोस
न्यूट्रल स्टिलेटोस हिल्स हमेशा ट्रेंड में बनी रहती है। इसको पहनने के आप काफी क्लासी लगेंगी। इसलिए अगर आपको किसी पार्टी को अटेंड करना है तो न्यूट्रल स्टिलेटोस आपको लिए बेस्ट रहेंगी।
देसी फुटवियर
हर देसी आउटफिट के साथ देसी फुटवियरल ही जंचती हैं। इसलिए आपके पास देसी फुटवियर होना बेहद जरूरी है। क्योंकि बेस्टर्न फुटवियर कभी भी देसी अटायर के साथ अच्छे नहीं लगते हैं।
पर्सनालिटी फुटवियर
हमारे पास ऐसे फुटवियर जरूर होने चाहिए जो हमारी पर्सनालिटी से मेल खाते हों। इसलिए आप के पास एक ऐसा जूतों का पेयर जरूर होना चाहिए, जिनमें आप हमेशा अच्छी लगें।