जी हां, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और ओजस्वी व्यक्तित्व का ही नतीजा है कि आज फिल्म इंडस्ट्री में भी उन पर बायोपिक और फिल्में बनाने की होड़ सी लग चुकी है। हाल ही में जहां बॉलीवुड अभिनेता विवेके ओबेरॉय उन पर बायोपिक लेकर आए थे, वहीं अब जानेमाने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने पीएम मोदी को लेकर  एक स्पेशल फीचर फिल्म तैयार की है।खास बात ये है कि ‘मन बैरागी’ नाम की इस फीचर फिल्म का फर्स्ट लुक आज पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ‘मन बैरागी’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है, “हमारे प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी को उनकी जिंदगी के डिफाइनिंग मोमेंट्स पर बेस्ड संजय लीला भंसाली और महावीर जैन के स्पेशल फीचर ‘मन बैरागी’ का फर्स्ट लुक पेश करते हुए खुशी हो रही है”।

गौरतलब है कि इस फिल्म को क्लब 60 वाले संजय त्रिपाठी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म के कंटेंट की बात करें तो इसमें पीएम मोदी का पूरा जीवन नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि इसमें उनके किशोरावस्था यानि कि 13 की उम्र से लेकर 20 साल तक के जीवन संघर्ष का दिखाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी रिसर्च के लिए बकायदा पीएम मोदी पर लिखी गई किताबों पर रिसर्च किया गया है।
वहीं सूत्रों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग इस साल जनवरी से मार्च में पूरी कर ली गई है और जैसा कि जारी हुए पोस्टर में लिखा गया है, ये फिल्म इसी साल ठंड के मौसम में रिलीज हो जाएगी ।