Summary: उन्नी मुकुंदन निभाएंगे पीएम मोदी का किरदार फिल्म ‘मां वंदे’ में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘मां वंदे’ का ऐलान हुआ है। इसमें अभिनेता उन्नी मुकुंदन मोदी का किरदार निभाएंगे और फिल्म मां हीराबेन संग उनके रिश्ते को भी दर्शाएगी।
PM Modi Biopic Maa Vande: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के खास मौके पर देश और दुनिया भर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस बार उनके जन्मदिन पर साउथ सिनेमा की तरफ से एक बड़ा तोहफा सामने आया है। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मां वंदे’ (Maa Vande) का एलान किया है।
इस मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। इस फिल्म में उन्नी मुकुंदन खुद पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
पीएम मोदी की प्रेरणादायक कहानी अब साउथ सिनेमा में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन हमेशा से ही प्रेरणादायक रहा है। उनके संघर्ष, समर्पण और देशभक्ति की कहानियों ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है। हिंदी सिनेमा में पहले भी पीएम मोदी के जीवन पर फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन अब पहली बार साउथ सिनेमा इस विषय को बड़े स्तर पर पेश करने जा रहा है।
‘मां वंदे’ फिल्म में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का पूरा सफर दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के बीच गहरे और भावुक रिश्ते को भी विस्तार से पेश किया जाएगा।
उन्नी मुकुंदन निभाएंगे पीएम मोदी का किरदार
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मलयालम फिल्मों के पॉपुलर एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) पीएम नरेंद्र मोदी का रोल निभाएंगे। उन्नी ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने लिखा, “मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुझे अपनी अगली फिल्म ‘मां वंदे’ में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का किरदार निभाने का अवसर मिला है। मेरा पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ और मैंने पहली बार उन्हें अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखा था। अप्रैल 2023 में मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का सौभाग्य मिला, जो मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण था। उनकी भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक अनुभव है।”
फर्स्ट लुक पोस्टर में झलक मिली मोदी के किरदार की
फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। इसमें उन्नी मुकुंदन, पीएम मोदी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत व्यक्तित्व को बखूबी दर्शाया गया है। पोस्टर के सामने आते ही फैंस में इसे लेकर काफी उत्साह है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है।
फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे
इस फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी केके सेंथिल कुमार को दी गई है, जो ‘बाहुबली’ और ‘ईगा’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार काम के लिए मशहूर हैं।
म्यूजिक रवि बसरूर, एडिटिंग श्रीकर प्रसाद, प्रोडक्शन डिजाइन साबू सिरिल, एक्शन कोरियोग्राफी किंग सोलोमन की रहेगी।
नरेंद्र मोदी और उनकी मां के रिश्ते पर फोकस
फिल्म का नाम ‘मां वंदे’ इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के रिश्ते को विशेष रूप से दिखाया जाएगा। सभी जानते हैं कि पीएम मोदी की मां उनके जीवन की प्रेरणा रही हैं और उन्होंने हमेशा अपने बेटे का साथ दिया। इस फिल्म में उनके संघर्षों, मां के समर्थन और प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा को भावनात्मक और प्रेरणादायक तरीके से दिखाया जाएगा।
उन्नी मुकुंदन की अब तक की फिल्में

उन्नी मुकुंदन मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं। उन्होंने साल 2011 में फिल्म ‘Seedan’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे, जैसे मल्लू सिंह, विक्रमादित्यन, गुरुदान। साल 2021 में उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर Meppadiyan फिल्म बनाई, जिसे पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला। साल 2024 में उनकी फिल्म मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दुनियाभर में होगी रिलीज
‘मां वंदे’ को दुनियाभर में रिलीज करने की तैयारी है। इसे न सिर्फ मलयालम और हिंदी में, बल्कि इंग्लिश समेत कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व का विषय बनेगी।
