Summary: बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। हेमा मालिनी ने इमोशनल वीडियो शेयर किया तो कंगना रनौत ने खास संदेश लिखा।
Bollywood Celebs Wishes PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पूरे देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। आम लोगों से लेकर राजनीतिक हस्तियों और बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी को बधाई दे रहा है। इस खास दिन पर कई सितारों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
हेमा मालिनी का इमोशनल वीडियो गिफ्ट
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उन्हें एक खास तोहफा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करती नजर आईं। वीडियो में हेमा मालिनी कहती हैं, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बीते 11 वर्षों से मैं उनके साथ जुड़ी हूं और हमेशा मुझे उनका सहयोग मिला है। उनके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरे संसदीय क्षेत्र मथुरा की जनता उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं।”
कंगना रनौत का खास संदेश
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को आत्मसात कर, ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”
रितेश देशमुख का सम्मान भरा संदेश
Wishing our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji a very Happy 75th Birthday – May god bless you with great health and long life sir ….. #HappyBirthdayModiji pic.twitter.com/v5HZoLwM17
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 17, 2025
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने पीएम मोदी को सम्मानजनक शब्दों में शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें।”
सोनू सूद का स्पेशल विश
History remembers those who reshape the future.⁰Wishing PM @narendramodi ji continued strength, clarity, and courage as he leads Bharat through a transformative era.⁰May your journey remain as fearless as your vision. 🇮🇳⁰#HappyBirthdayModiJi pic.twitter.com/DwPGmq3TPI
— sonu sood (@SonuSood) September 17, 2025
सोनू सूद ने पीएम मोदी के योगदान को सराहते हुए भावुक संदेश लिखा। उन्होंने कहा, “इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत को एक नए परिवर्तनकारी युग में ले जाते हुए निरंतर शक्ति, स्पष्टता और साहस की शुभकामनाएं। आपकी यात्रा आपकी दृष्टि की तरह ही निडर बनी रहे।”
शाहरुख खान ने पोलैंड से भेजा प्यार
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Superstar Shah Rukh Khan says, "Today, on the occasion of PM Modi's 75th birthday, I extend my best wishes to him. Your journey from a small city to the global stage has been very inspiring. Your discipline, hard work and dedication towards… pic.twitter.com/p8wRc2pDzz
— ANI (@ANI) September 17, 2025
शाहरुख खान इस वक्त पोलैंड में अपनी नई फिल्म “किंग” की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के बीच उन्होंने खेतों के बीच खड़े होकर एक प्यारा सा वीडियो बनाया और पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। वीडियो में शाहरुख ने पीएम मोदी की एनर्जी और जोश की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी जर्नी बेहद इंस्पायरिंग है और यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
आमिर खान ने सराहा पीएम मोदी का योगदान
#WATCH | Wishing PM Modi on his 75th birthday today, Actor Aamir Khan says, "Wishing you a very happy birthday, sir. Your contributions towards the development of India will always be remembered. On this joyous occasion, we pray for your long life and also that you continue to… pic.twitter.com/NlX2hbfc4w
— ANI (@ANI) September 17, 2025
आमिर खान ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी ने देश के विकास में जो योगदान दिया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हैं।”
आलिया भट्ट का दिल छू लेने वाला संदेश
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Actor Alia Bhatt says, "Wishing you a very happy birthday, Prime Minister Narendra Modi ji. May your leadership continue to shape the future of our great nation and lead us towards even more progress…" pic.twitter.com/KO0uatLcku
— ANI (@ANI) September 17, 2025
आलिया भट्ट ने भी एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पीएम मोदी की मेहनत और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आलिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रजनीकांत का खास अंदाज
To the most respected, honourable, and my dear Prime Minister @narendramodi Narendra Modi ji , heartfelt wishes on your birthday. Wishing you long life, good health, peace of mind, and everlasting strength to lead our beloved nation. Jai Hind. 🇮🇳
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 17, 2025
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपने खास अंदाज में पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। रजनीकांत ने एक छोटा सा संदेश साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ और दीर्घायु बनाए रखें।”
