Overview: दिव्या खोसला ने बॉलीवुड स्टार्स पर फिलर्स-सर्जरी को लेकर कसा तंज
हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने फेस सर्जरी पर अपनी राय रखी और बिना नाम लिए उन लोगों पर निशाना साधा, जो अक्सर सर्जरी करवाते हैं।
Divya Khosla Took a Dig at Bollywood Stars over Fillers and Surgery: फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया में खुद को बनाए रखना आसान नहीं है। यहां सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि खूबसूरती और लुक्स का भी महत्व है। यही वजह है कि एक्टरों के बीच बोटोक्स, फिलर्स और फेसलिफ्ट जैसे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट आम हो गए हैं। इन पर हमेशा बहस होती रहती है कि क्या ये सही हैं या गलत? आज के समय में स्टार्स को सोशल मीडिया पर हर पल परखा जाता है। उनके लुक्स, उम्र और फिटनेस पर छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बन जाता है, जिससे कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
इसके बावजूद, कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने खुलकर एस्थेटिक ट्रीटमेंट करवाने की बात स्वीकारी है, जैसे कि राजकुमार राव और खुशी कपूर। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने इस पर अपनी राय रखी और बिना नाम लिए उन लोगों पर निशाना साधा, जो अक्सर सर्जरी करवाते हैं।
दिव्या खोसला ने कसा स्टार्स के लुक पर तंज
दिव्या ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आजकल मुंबई और दुबई में सर्जरी करवाने वाले लोगों के चेहरे एक जैसे दिखने लगे हैं। वो कहती हैं, “आप किसी का चेहरा देखकर बता सकते हैं कि वो किस डॉक्टर के पास गया है।” उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि कैसे हर जगह लोग एक ही तरह के लुक को अपना रहे हैं, जिससे उनकी असल पहचान छिपती जा रही है।
मां ने सिखाई नैचुरल ब्यूटी की अहमियत
दिव्या का मानना है कि उनकी मां ने उन्हें हमेशा प्राकृतिक सुंदरता की अहमियत समझाई। दिव्या ने बताया, “मुझे लगता है कि जो खूबसूरती कुदरती है और जो परवरिश आपको मिली है, उससे बेहतर कुछ नहीं है।” वो खुद बाहरी फिलर्स और बोटोक्स में विश्वास नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें कभी चेहरे पर ब्लीच भी नहीं लगाने दी। इसी वजह से उनकी त्वचा हमेशा ‘वर्जिन’ और ‘प्रोटेक्टेड’ रही।
काइली जेनर पर साधा निशाना
इस बारे में बात करते हुए दिव्या ने काइली जेनर का उदाहरण दिया, जिन्होंने साल 2015 में लिप फिलर करवाने की बात मानी थी। दिव्या ने कहा कि काइली अभी बहुत छोटी हैं, लेकिन अपनी उम्र से काफी मैच्योर दिखने लगी हैं। दिव्या का मानना है कि हमें खुद को नैचुरली बड़ा होने देना चाहिए और अपनी उम्र को स्वीकार करना चाहिए, क्योंकि उम्र के साथ हम शायद और भी बेहतर दिखने लगें। वो कहती हैं, “असल बात यह है कि हम जैसे हैं, वैसे ही रहें।”
दिव्या को AI फिल्टर से भी है नफरत
दिव्या ने बताया कि वो अपनी तस्वीरों में AI या किसी भी फिल्टर का इस्तेमाल नहीं करतीं। वो कहती हैं कि वो अपनी तस्वीरों में चेहरे के दाग-धब्बे भी नहीं छिपातीं, क्योंकि उनके हिसाब से थोड़ी-बहुत कमी होनी ही चाहिए। वो अपनी टीम से भी कहती हैं कि AI का इस्तेमाल करके उनकी तस्वीरों को ठीक न करें, क्योंकि वो तस्वीरें असली नहीं लगतीं।
अपने गोल चेहरे से हैं खुश
अपने गोल चेहरे पर बात करते हुए दिव्या ने कहा कि उन्हें अपना चेहरा जैसा है, वैसा ही पसंद है। हालांकि, लोग अक्सर कहते हैं कि उनका चेहरा इंडस्ट्री के ब्यूटी स्टैंडर्ड्स से मेल नहीं खाता है। लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो कहती हैं कि वह ऐसी इंसान नहीं हैं जो हर समय आईने में खुद को निहारती रहें। दिव्या के लिए मेकअप या शीशे की बजाय अपनी आंतरिक सुंदरता पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है।
