दिव्या कुमार खोसला ने हाल ही में एयरपोर्ट पर अपने कूल और कम्फर्टेबल स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा। कैज़ुअल लेकिन ट्रेंडी आउटफिट में दिव्या का ये लुक ट्रैवल के लिए परफेक्ट था। मिनिमल मेकअप और स्मार्ट एक्सेसरीज़ के साथ उन्होंने अपने लुक को सिंपल स्टाइलिश बनाए रखा। ट्रैवल फैशन में एक नया ट्रेंड सेट करते हुए दिव्या ने साबित कर दिया कि कंफर्ट और क्लास एक साथ चल सकते हैं।

