Aesthetic Clinic for Bridal
Aesthetic Clinic for Bridal Credit: istock

बात जब खूबसूरती और स्किन को जवां बनाए रखने की हो, तो कोई भी इससे कम्प्रोमाइस नहीं करना चाहता। महिला हो या पुरुष दोनों ही हर उम्र में जवां नजर आना चाहते हैं। यहां तक कोई बभी अपने चेहरे पर झुर्रियां नहीं देखना चाहता। ऐसे में चेहरे में बुढ़ापा ना झलके और और वो खूबसूरत बना रहे इसके लिए बोटोक्स ट्रीटमेंट ट्रेंड में चल रहा है।

इस ट्रीटमेंट की मांग ना सिर्फ विदेशों में बल्कि हमारे देश में भी तेजी से बढ़ रही है। लगभग 40 साला की उम्र से ज्यादा की महिलाएं और पुरुष इस ट्रीटमेंट को करवाना पसंद करते हैं।  क्योंकि इसी उम्र में चेहरे पर असर नजर आने लगता है। जिसे कम करने या छुपाने के लिए बोटोक्स ट्रीटमेंट काम आता है। 

बोटोक्स इंजेक्शन का इस्तेमाल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाना वाला नॉनसर्जिकल कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट का तरीका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पूरी दुनिया में लाखों लोन इस ट्रीटमेंट की मदद से अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं। अगर आपकी भी ये चाहत है कि, आपकी उम्र आपके चेहरे पर नजर ना आये या फिर आप खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तो अपने डॉक्टर की सलाह के बाद बोटोक्स ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।

बोटोक्स के बारे में

 सॉफ्ट बोटोक्स

ये एक ऐसी दवा है जो स्किन को जवां बनाने में मददगार होती है। अगर आपके चेहरे के किसी हिस्से में झुर्रियां हैं, तो उस हिस्से में बॉटुलिनम इंजेक्शन के डोज दिए जाते हैं। जिससे चेहरे की मसल्स को काफी हद तक रिलेक्स मिलता है। जब हमारे चेहरे की मसल्स सिकुड़ती हैं, तो उसे झुर्रियां नजर आने लगती हैं। बोटोक्स ट्रीटमेंट से झुर्रियां कम होती हैं। कम से कम तीन महीनों में इस ट्रीटमेंट को करवाने के बाद असर नजर आने लगता है।

बोटोक्स के फायदे

 सॉफ्ट बोटोक्स
Woman Getting Beauty Injection For Lips. Lip Augmentation and beauty concept

बोटोक्स ट्रीटमेंट के फायदों के बारे में बात करें, तो इसके अनगिनत फायदे हैं। लेकिन ये फायदे तभी होंगे जब इसका ट्रीटमेंट सही तरीके से किया जाए। बोटोक्स के अंदर शरीर की उन कोशिकाओं के विकास को रोकने के गुण होते हैं, जो आगे चलकर झुर्रियों का कारण बनते हैं। इसके अन्य क्या फायदे होते हैं, ये भी जान लेते हैं।

एजिंग इफेक्ट हो कम

 सॉफ्ट बोटोक्स
Young woman lying down receiving botox injection in her cheek.

बोटोक्स एक तरह का प्रोटीन डेरिवेटिव होता है. जब ये स्किन के अंदर जाता है तो मसल्स को आराम देता है। जिसकी वजह से एजिंग इफेक्ट्स धीरे धीरे कम होने लगता है और फिर गायब हो जाता है।

आंखों को बनाए ब्राइट

 सॉफ्ट बोटोक्स
Young woman getting face injections to lift to brows and get rid of wrinkles

अगर आप अपनी आखों को खूबसूरत रखना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें ब्राइट बनाने की जरूरत है। आपकी ये जरूरत बोटोक्स ट्रीटमेंट के जरिये पूरी हो सकती है।

डिप्रेशन से मिले आजादी

 सॉफ्ट बोटोक्स

डिप्रेशन के इलाज के लिए बोटोक्स का ट्रीटमेंट काफी लंबे समय से किया जा रहा है।  इस वजह से ज्यादातर डॉक्टर डिप्रेशन के इलाज के लिए बोटोक्स ट्रीटमेंट का सुझाव देते हैं।

ट्रीटमेंट से होठों को मिले शेप

 सॉफ्ट बोटोक्स
Close up of beautician hands in gloves injecting female lips with botox. Calm woman is lying with closed eyes

अगर आपको अपने होठ नहीं पसंद आते हैं या आप अपने होठों के शेप में बदलाव चाहती हैं। तो बोटोक्स ट्रीटमेंट का सहारा ले सकते हैं। इससे होठों को हाईलाइट भी कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ख्याल

  • बोटोक्स ट्रीटमेंट से पहले अपनी हेल्थ से जुड़े इतिहास का जरुर ध्यान रखें।
  • अगर आपको हाई ब्लडप्रेशर की समस्या है तो बोटोक्स ट्रीटमेंट से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
  • हेपेटाइटिस और ब्लीडिंग से जुड़ी समस्या होने पर भी बोटोक्स से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी है।

जवां और खूबसूरत दिखने के लिए आप भी बोटोक्स ट्रीटमेंट का सहारा ले सकते हैं। इसके फायदे भी हैं और नुकसान भी। बोटोक्स को इस्तेमाल करने का आपका कोई भी मकसद क्यों ना हो, डॉक्टर की सलाह आपको किसी भी बड़े खतरे से बचाने में मदद कर सकती है।