Fine Dine Experience at Home
Fine Dine Experience at Home

Summary: घर पर पाएं रेस्टोरेंट जैसा फाइन डाइन एक्सपीरियंस

सही थीम, टेबल डेकोर, क्वालिटी टेबलवेयर और मेहमानों की पसंद के टेस्टी मेन्यू के साथ आप घर पर ही आरामदायक और शानदार फाइन डाइन माहौल बना सकती हैं। छोटी-छोटी डीटेल्स जैसे मोमबत्तियां, फूल और सही टेबल सेटिंग आपके डाइनिंग एक्सपीरियंस को खास बना देती हैं।

Fine Dining at Home: क्या आप टेस्टी फूड के साथ अपने अपनों के साथ को इन्जॉय करना चाहते हैं? इसका सबसे बढ़िया तरीका है घर पर ही खाना और बातें करना। लेकिन खाने और बातें के साथ सबको कम्फर्टेबल माहौल, मन पसंद म्यूजिक और खूबसूरत टेबलस्केप की भी जरूरत लगती है। चाहे वह आपके किसी खास के लिए हो या दोस्तों के लिए, घर पर फाइन डाइन अरेंज करना एक कठिन काम हो सकता है। हालांकि, सही टेबल सेटिंग, मेन्यू सेलेक्शन और अट्रैक्टिव डिनरवेयर के साथ आप रेस्टोरेंट स्टाइल के शानदार फाइन डाइन एक्सपीरियंस पाने में सक्षम हो सकते हैं। आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं घर पर ही अपने अपनों के लिए फाइन डाइन एक्सपीरियंस के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। 

Fine Dining at Home-Prepare your Place
Prepare your Place

परफेक्ट डाइनिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको सबसे पहले अपने घर और डाइनिंग एरिया को सेट करने की जरूरत पड़ती है। अपने फ्रिज, कुकिंग एरिया, रैक और टेबल को अच्छी तरह से साफ करने से लेकर सभी मसालों, कटलरी और अन्य जरूरी चीजों को सही क्रम में रखने तक, हर छोटी बड़ी बात अहम है। जहां आप इस अनुभव को लेने वाले हैं, वहां हवा पर्याप्त और रोशनी भी अच्छी होनी चाहिए। आप चाहें तो कुर्सियों और टेबल को अरेंज करके फूलों और कैन्डल से डेकोरेशन कर सकती हैं। 

अपने लिविंग एरिया की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक ऐसी थीम का चयन करें, जो आपके मेहमानों को पसंद आए। घर पर फाइन डाइन पार्टी या डिनर डेट होस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा कस्टमाइज़ेशन है। आप बोहेमियन, मॉडर्न, अर्दी, सॉफिस्टिकेटेड या विंटेज में से कोई भी चुन सकती हैं। बस ध्यान यह रखिए कि आप जिस भी थीम को चुनें, वह मेहमानों को पसंद आनी चाहिए। आप ऐसे रंग भी चुन सकती हैं जो आंखों को भाते हों। अगर आप बड़ों के लिए पार्टी होस्ट कर रही हैं, तो व्हाइट चुनें । यदि आप अपने पार्टनर के लिए फाइन डाइन डेट तैयार कर रही हैं, तो अर्दी टोन के साथ धीमी रोशनी वाली थीम चुनें। 

फाइन डाइन एक्सपीरियंस का मतलब है मेहमानों की पसंद के फूड्स का होना। एक परफेक्ट मेन्यू में आपके मेहमानों की पसंद और स्वाद का खाना जरूरी है। ऐसा मेन्यू चुनें, जिसमें हाई क्वालिटी और मौसमी चीजें जरूर हों। यदि आप खुद कुकिंग कर रही हैं, तो ऐसे डिशेज बनाएं जो सबको पसंद आएं।

Tall Candles on Dining Table
Tall Candles on Dining Table

अपने डाइनिंग टेबल पर छोटे-छोटे एक्सेंट शामिल करने से फाइन डाइन को पर्सनल टच भी मिलेगा। इसलिए यह सच है कि पूरे डाइनिंग स्टाइल में सुधार आपके डाइनिंग रूम के एस्थेटिक्स पर काफी हद तक निर्भर करता है। टेबल के सेंटर के लिए आप फूलों को अरेंज कर सकती हैं या एक स्टेटमेंट लाइट चुन सकती हैं।

इसके अलावा आप लंबी मोमबत्तियां चुन सकती हैं, जो अट्रैक्टिव कैंडल होल्डर या कैंडल स्टैंड के साथ डाइनिंग एक्सपीरियंस को और शानदार बना सकती हैं। कुर्सी के कवर से लेकर पर्सनल टिश्यू तक सब कुछ आपके डाइनिंग एक्सपीरियंस को बनाने की शक्ति रखता है।

Quality Tableware
Quality Tableware

थीम, कलर और मूड को ध्यान में रखते हुए सही टेबलवेयर चुनने से अनुभव में खूबसूरती भी जुड़ती है। आप जिस सेटिंग की तलाश कर रही हैं, उसके आधार पर टेबलवेयर को अरेंज करना चाहिए। नैपकिन को प्लेसमैट के बाईं ओर रखकर और नैपकिन पर या नैपकिन के बाईं ओर फोर्क रखना रेस्टोरेंट स्टाइल है। चाकू को खाने की प्लेट के दाहिनी ओर रखें, यह सुनिश्चित करते हुए कि इसकी एज अंदर की ओर हो और सूप का चम्मच चाकू के दाहिनी ओर हो। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...