‘हीरामंडी’ की कास्‍ट के बारे में संजय लीला भंसाली ने कही हैरान करने वाली बात: Heeramandi Cast News 
Heeramandi Cast News 

Heeramandi Cast News: संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्‍यू सीरीज लम्‍बे समय से चर्चा में है। ‘हीरामंडी’ तवायफों के जीवन पर आधरित इस सीरीज को संजय हमेशा की तरह भव्‍य रूप में दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। ‘हीरामंडी’ का फर्स्‍ट टीजर रिलीज हो गया है। जिसे देख फैंस और सेलिब्रिटी सीरीज के पहले लुक की तरीफ कर रहे हैं। संजय अपनी फिल्‍मों में कास्‍ट को लेकर काफी सचेत रहते हैं। वे किरदार के अनुरूप कास्‍ट का चयन करते हैं।

Also read : संजय लीला भंसाली के वो 5 गाने जो हैं हर किसी की पसंद: Sanjay Leela Songs

उनकी पिछली फिल्‍म ‘गंगूबाई’ में आलिया के चयन पर लोगों ने सवाल उठाया था। यहां तक की आलिया भी इस किरदार को निभाने में घबरा रहीं थ‍ीं लेकिन संजय ने कहा आलिया ही इस रोल के लिए परफैक्‍ट हैं। वहीं बात करें हीरामंडी की कास्‍ट की तो मनीषा कोईराला से लेकर सोनाक्षी सिन्‍हाँ जैसी कलाकार इस सीरीज का हिस्‍सा हैं। लेकिन इस सीरीज की कास्‍ट के बारे में संजय लीला भंसाली की राय आपको चौंका देगी। आइए आपको बताते हैं कि आखिर संजय की क्‍या राय है कास्‍ट के बारे में।

YouTube video

संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी का फर्स्‍ट टीजर दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। टीजर में हर एक्‍ट्रेसेज तवायफ के किरदार को अपने अलग अंदाज में और रंग में ढाले हुए नजर आ रही हैं। उनकी अदाकारी और हावभाव किरदार को प्रभावी बना रहे हैं। इन एक्‍ट्रेसेज ने कुछ मिनट के टीजर में ही दर्शकों को प्रभावित कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि जैसे इनसे बेहतर किरदार दूसरा कोई नहीं निभा सकता था। लेकिन इन अदाकाराओं को लेकर संजयलीला भंसाली की कुछ अलग ही राय है। एक साक्षात्‍कार के दौरान संजयलीला भंसाली परफैक्‍ट कास्‍ट के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि कास्‍ट परफैक्‍ट नहीं है। वे कहते हैं कि मैंने किरदारों के हिसाब से कास्‍ट का चयन नहीं किया है। मैं इन सभी कलाकारों के साथ काम करना चाहता था। मैं देखना चाहता था कि ये किस तरह से किरदार को पर्दे पर लाती हैं। जैसे मनीषा कोईराला को मैंने किरदार दिया और मैं देखना चाहता था कि वे इस किरदार को कैसे लाती हैं। तो ये कह सकते हैं कि सीरीज पूरी होने पर ये कास्‍ट परफैक्‍ट बन जाएगी।

वहीं इतनी एक्‍ट्रेसेज के साथ एक ही प्रोजेक्‍ट में काम करने के अनुभव के बारे में भी संजय लीला भंसाली ने बातें शेअर की। उन्‍होंने बताया सेट पर एक्‍ट्रेसेज के खूब नखरे आए। जैसे कभी किसी एक्‍ट्रेस का मैनेजर कहता कि मैडम आज जल्‍दी जाएंगी। इन किरदारों के लिए तैयार होने में भी काफी समय लग जाता था। 4-5 घंटे के बाद वे वैनिटी से बाहर आ पाती थीं। क्‍योंकि उन्‍हें हैवी ड्रेसेज और ज्‍वैलरी, मेकअप करना पड़ता था।

ओटीटी पर शायद पहली बार कोई ऐसा शो आ रहा है जिसका सेट और किरदारों के लुक भव्‍यता से भरपूर है। इस शो के फर्स्‍ट टीजर को देख संजय लीला भंसाली की जादूगरी का कमाल देखने को मिल रहा है। ‘हीरामंडी’ की कहानी में संजय लीला भंसाली आजादी से पहले तवायफों के जीवन, राजाओं के साथ उनके रिश्‍ते, प्‍यार और धोखे से जुड़े रंगों को दिखाने वाले हैं। ये सीरीज आजादी के दौर में इन तवायफों के जीवन में होने वाले बदलावों और उनके संघर्ष को भी कहानी में समेटे हुए है। इसके टीजर में शुरूआत में मनीषा कोईराला एक अलग मुस्‍कान के साथ हाथों की मेहँदी सुखती नजर आ रहीं हैं। किसी बडे महल की तरह कोठे में जानी मानी तवायफों की झलक दिखाई जा रही है। अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा और संजीदा शेख अलग अलग अंदाजों में नजर आ रही हैं। वहीं सोनाक्षी सिन्‍हां कुछ अलग ही हावभाव में नजर आ रही हैं। काले रंग के कपडों में उनके लुक को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे निगेटिव किरदार निभा रही हैं। कुछ मिनटों के इस टीजर में राजसी जीवन के साथ साथ अपनी जगह के लिए इनके संघर्ष की झलक देखने को मिल रही है।

संजय लीला भंसाली इस सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्‍यू करने जा रहे हैं। इस बड़े प्रोजेक्‍ट के साथ वे धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। ‘हीरामंडी’ नेटफि्लक्‍स पर रिलीज होगी। हालांकि अब तक इसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई है। इसके टीजर रिलीज होने के बाद से दर्शक रिलीज डेट जानने के लिए उत्‍सुक हैं। सभी अदाकाराओं के बेहतरीन लुक्‍स और एक्टिंग की झलक मात्र देखने के बाद दर्शक सीरीज देखने के लिए उत्‍सुक हैं। अब देखते हैं मेकर्स दर्शकों के लिए कब तक इस सीरीज को स्‍ट्रीम करने का प्‍लान करते हैं।