2023 में सारा अली खान और शाहिद कपूर जैसे कई बड़े सितारे करेंगे ओटीटी पर डेब्‍यू: 2023 OTT Debut
Bollywood Star Debut in OTT

2023 OTT Debut: पिछले कुछ समय में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म एक्‍टर्स के लिए एक नया प्‍लेटफॉर्म बनकर उभरा है। फिल्‍मों के अलावा एक ऐसा बड़ा प्‍लेटफॉर्म जो एक्‍टर्स को उनके फैंस से डायरेक्‍ट जोड़ता है। इसके लिए बिना थिएटर जाए ही फैंस अपने पसंदीदा कलाकर को अलग-अलग किरदारों में देख सकते हैं। इस प्‍लेटफॉर्म पर पहले भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। मनोज बाजपेई, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकरों की सीरीज के अगले सीजन का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते रहते हैं। वहीं कई ऐसे नाम हैं जिन्‍होंने ओटीटी के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है। जैसे जितेंद्र कुमार और सुमित व्‍यास। हाल ही में शाहिद कपूर और साउथ के बड़े स्‍टार विजय सेतुपति की ‘फर्जी’ का भी ट्रेलर लॉन्‍च हुआ जो कि ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। साल 2023 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे फिल्‍मों और सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्‍यू करने वाले हैं। आईए जानते हैं कि इस साल कौन कौन से स्‍टार्स ओटीटी पर डेब्‍यू करने वाले हैं।

करीना कपूर

करीना कपूर एक बार फिर पूरे जोश से अपने फैंस के लिए कुछ अलग करने को तैयार हैं। करीना नेटफ्लिक्‍स पर अपनी फिल्‍म से डेब्‍यू करेंगी। इस फिल्‍म की कहानी जापानी किताब ‘द डिवोशन ऑफ सस्‍पेक्‍ट एक्‍स’ पर आधारित है। इस फिल्‍म में करीना के साथ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म के जाने माने कलाकार जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आएंगे। इस फिल्‍म का निर्देशन सुजॉय वर्मा कर रहे हैं। इस फिल्‍म में सस्‍पेंस, ड्रामा, मिस्‍ट्री जैसे कई पहलू देखने को मिलेंगे। सुजॉय के निदेंशन, जयदीप और विजय जैसे कलाकारों के साथ करीना का ओटीटी डेब्‍यू धमाकेदार होने वाला है।

सिध्‍दार्थ मल्‍होत्रा

शेरशाह में दमदार किरदार निभाने के बाद सिध्‍दार्थ एक बार फिर फोर्स के एक रूप में नजर आने वाले हैं। इस बार वे रोहित शेट्टी की पोलीस फोर्स का हिस्‍सा बन तहलका मचाने आ रहे हैं। सिंघम, सिम्‍बा और सूर्यवंशी जैसी हिट फिल्‍मों के बाद रोहित पोलीस फोर्स पर आधारित वेब सीरीज बना रहे हैं। सिध्‍दार्थ इस सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्‍यू करने वाले हैं। 2023 में उनकी इस एक्‍शन पैक सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज किया जाएगा।

काजोल

हाल ही में सलाम वेंकी में बेहतरीन अदाकारी के प्रदर्शन के बाद काजोल जल्‍द ही ओटीटी पर ‘द गुड वाइफ’ वेब सीरीज से डेब्‍यू करने वाली हैं। काजोल की यह सीरीज डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी। काजोल इस वेब सीरीज में एक वकील के किरदार को निभाती नजर आएंगी।

सारा अली खान

एक और बड़ा नाम जो ओटीटी डेब्‍यू लिस्‍ट में शामिल है वो हैं सारा अली खान। करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फिल्‍म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के जरिए वो 2023 में ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर डेब्‍यू करेंगी। इस फिल्‍म में सारा अली खान के साथ वरूण धवन भी नजर आएंगे। इस फिल्‍म का निर्देशन कन्‍नन अय्यर कर रहे हैं। भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्‍ठभूमि पर इस फिल्‍म में कुछ काल्पनिक किरदारों के साथ सच्‍ची घटनाओं का समागम देखने को मिलेगा। यह फिल्‍म अमेजन ओरिजनल मूवी होगी जो अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

अनन्‍या पांडे

2023 OTT Debut
Ananya Pandey

यह साल लगता है स्‍टार किड के ओटीटी डेब्‍यू का रहने वाला है। अनन्‍या पांडे ‘कॉल मी बे’ नाम की सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्‍यू करने जा रही हैं। इस सीरीज में वे एक फैशन आईकन का किरदार निभाने वाली हैं। जिसे एक घोटाले के बाद उसका परिवार अलग कर देता है। इस सीरीज का डायरेक्‍शन कॉलिन डी कुन्‍हाँ कर रहे हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होगी।

वरूण धवन

OTT Debut 2023
Varun Dhawan

वरूण धवन इस साल ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर कई प्रोजक्‍ट्स में नजर आने वाले हैं। जहां वे सारा अली खान के साथ ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगे। वहीं वे एक वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। खबरों के अनुसार वे वरूण राज और डी के अपकमिंग प्रोजेक्‍ट में नजर आएंगे। ये सीरीज ‘सीटाडेल’ का भारतीय संस्‍करण होगी, जिससे वरूण ओटीटी पर डेब्‍यू करेंगे। यह सीरीज भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  इस सीरीज में उनके साथ सामंथा भी नजर आएंगी।

शाहिद कपूर

हाल ही में शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ का प्रोमो रिलीज हुआ है। इस सीरीज के जरिए शाहिद कपूर ओटीटी पर डेब्‍यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में उनके साथ साउथ के सुपर स्‍टार विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। शाहिद की ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

उर्मिला मातोंडकर

urmila matondkar Debut
Urmila Matondkar

अपनी दिलकश अदाओं और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाने वाली रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर भी 2023 में ओटीटी पर नजर आएंगी। उर्मिला काफी लम्‍बे समय के बाद दोबारा काम की शुरूआत कर रही हैं। ऐसे में ओटीटी पर वेबसीरीज के जरिए डेब्‍यू कर अपने फैंस से जुड़ना बेहद रोचक है। उर्मिला ‘तिवारी’ नाम की वेब सीरीज में नजर आएंगी। यह सीरीज मां बेटी के रिश्‍ते पर बेस्‍ड है। इस सीरीज का निर्देशन सौरभ वर्मा कर रहे हैं।

अनिल कपूर और आदित्‍य रॉय कपूर

बॉलीवुड के झकास कलाकार अनिल कपूर अपने अभिनय के लिए अलग अलग तरह के कंटेट करना पसंद करते हैं। वे हर किरदार में जान फूंकने लिए जी जान लगा देते हैं। इस बार वे अपने मलंग को स्‍टार आदित्‍य रॉय कपूर को एक बार फिर टक्‍कर देने आ रहे हैं। अनिल कपूर और आदित्‍य रॉय कपूर ‘द नाइट मैनेजर’ से ओटीटी डेब्‍यूट करने जा रहे हैं। इस एक्‍शन और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज में अनिल एक बिजनेसमैन और आर्म डीलर का किरदार निभांएंगे और आदित्‍य एक सेक्‍योरिटी मैनेजर के किरदार में नजर आएंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...