Tushar Kapoor OTT Debut: बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को फिल्मों में सफलता नहीं मिल पाई। तुषार कपूर भी उन्हीं एक्टर्स में से एक हैं। कई फिल्मों में अच्छा अभिनय करने के बाद भी उनके हाथ सफलता नहीं लगी। अब तुषार कपूर ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वैसे ओटीटी पर कई ऐसे सितारे हैं जिनका फिल्मी करिअर सफल नहीं रहा लेकिन उन्हें ओटीटी की वजह से अलग मुकाम बनाने में मदद मिली। तुषार भी अब इस राह में कदम बढ़ा रहे हैं। वे निर्माता प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म ‘डंक- वंस बिटेन ट्वाइस शाई’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। आइए बताते हैं कि तुषार कपूर की ओटीटी पर डेब्यू फिल्म में क्या खास है।
Also read: ओटीटी पर ये सितारे दिखाएंगे अपना कमाल: Upcoming Ott Release
भू माफिया पर आधारित होगी तुषार कपूर की ‘डंक’
तुषार कपूर ने फिल्मों में बतौर रोमांटिक हीरो शुरूआत की थी। हालांकि इन किरदारों में दर्शकों ने उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया। उसके बाद उन्होंने कॉमेडी में अपना हाथ आजमाया। जिसमें उन्हें कुछ हद तक सराहा भी गया। फिर भी उनके करिअर को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। ‘डंक’ में पहली बार वे एक दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भू माफिया और उनकी क्राइम की वजह से गांवों में किसानों के जीवन पर पड़ने वाले असर को इस फिल्म में दिखाया जाएगा। इस फिल्म में तुषार एक वकील की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए लीगल एनफोर्समेंट मैनेजमेंट और सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तुषार के करिअर की सबसे सशक्त भूमिका होने वाली है। अब देखना है कि तुषार के करिअर को ‘डंक’ आगे ले जाने में क्या भूमिका अदा करती है।
‘डंक’ की निर्माता समाजिक विषयों पर बना चुकी हैं कई सफल फिल्में
डंक फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा समाजिक विषयों पर फिल्में बनाने में माहिर हैं। डंक में वे किसानों के अधिकारों और भू माफिया जैसे अपराध को दिखाने वाली हैं। इससे पहले वे नेशनल अवॉर्ड विनिंग ‘पैडमैन’ जैसी फिल्म के साथ ‘रूस्तम’, ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ और ‘परमाणु’ जैसी फिल्में बना चुकी हैं। इस बार वो एक ऐसा विषय लेकर आई हैं जो देश की बड़ी समस्याओं में से एक है। किसान और उनके अधिकारों पर बनी ये फिल्म रिवेंज ड्रामा है। फिल्म में तुषार कपूर के अलावा सुचित्रा कृष्णमूर्ति, निधि अग्रवाल, शिविन नारंग, जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जयसवाल ने किया है।
