AI का इस्तेमाल करते हुए यूट्यूब पर बनाते हैं कंटेंट तो जान लीजिये ये नियम: YouTube AI Rule
YouTube AI Rule

YouTube AI Rule: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल छोटे और बढ़े दोनों ही स्तर पर बहुत ही बढ़ गया है। लगभग हर क्षेत्र में एआई का व्यापक स्तर पर उपयोग हो रहा है फिर वो चाहें शिक्षा हो, नौकरी हो या मनोरंजन। जहां एआई ने कई चीज़ों को आसान किया है वहीं साइबर सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किये हैं। इस बीच यूट्यूब ने एआई जनरेट कंटेंट को लेकर कुछ नियम बनाए हैं। अगर आप भी इस प्लेटफार्म पर कंटेंट बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन नियमों की जानकारी होना आवश्यक है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इस समय एक क्रांति कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। एआई ने जहां दुनिया में बहुत से कामों को आसान किया है, वहीं गलत हाथों में इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद इसके कई नुकसान भी सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी एआई की मदद से ऑनलाइन क्राइम को आजम दे रहे हैं। ऐसे ही अपराधों को देखते हुए यूट्यूब ने जो नियम बनाये हैं उसके हिसाब से क्रिएटर ने जो कंटेंट बनाया है उसको लेबल करना होगा। क्या नियम है आइए जानते हैं।

Also read : आप भी हो सकते हैं डीपफेक टेक्नोलॉजी के शिकार, जानिए कैसे: Deepfake Technology

यूट्यूब क्रिएटर के लिए एआई रूल

YouTube AI Rule
AI Rule for Youtube Creator
  • अगर आप वास्तविकता (किसी व्यक्ति के चेहरे, आवाज, स्थान या घटना में बदलाव) को बदलने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसको लेबल करना होगा।
  • यूट्यूब पर दो तरह से यूट्यूब शॉर्ट्स या लॉन्ग वीडियो के द्वारा कंटेंट बनाया जाता है। ऐसे में अगर आपने अपने कंटेंट में एआई फोटो या वीडियो को लेबल करके इस जानकारी दे सकते हैं। लेबल करने के लिए एआई की पहचान बतानी होगी।
  • इसके अलावा क्रिएटर्स अपनी वीडियो की डिस्क्रिप्शन में भी एआई से इस्तेमाल की गई सामग्री की जानकारी दे सकते हैं। साथ ही उन्हें सिर्फ उन वीडियो में इस नियम का ध्यान रखना है जिसमें एआई टूल का इस्तेमाल हुआ है।

क्यों बनाए गए नियम

इन नियमों का उद्देश्य क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच पारदर्शिता बनाए रखना है। साथ ही इस नियम के पालन के अलावा क्रिएटर को कुछ चीज़ों में छूट दी जाएगी जैसे एआई के जरिये कलर एडजस्टमेंट या लाइट फिल्टर, बैकग्राउड ब्लर या ओल्ड इफेक्ट जैसे इफेक्ट और ब्यूटी फिल्टर या विजुअल इन्हांसमेंट की जानकारी नहीं देनी होगी।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...