Sanjay Leela Bhansali Songs: संजय लीला भंसाली की फिल्म के गानों में ऐसी क्या बात है जो अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उनकी फिल्में ही नहीं बल्कि उनके गानों ने भी लोगों के दिलों पर राज किया है। फिर बात चाहे फिल्म पद्मावत के घूमर की हो या फिर राम लीला के नगाड़ा की हो ये गाने अपनी छाप छोड़ देते हैं। फिल्म गुज़ारिश के गानों के बाद से उन्हें म्यूजिक डायरेक्टर का पद मिला क्योंकि इसी फिल्म के गाने थे जिसके लिए उन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड मिला था। आइये जानते हैं संजय लीला भंसाली के बेहतरीन गानों के बारे में जो उन्हें बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में स्थापित करते हैं।
Sanjay Leela Songs: घूमर
फिल्म ‘पद्मावत’ का गाना घूमर शायद ही किसी को पसंद न आए। राजस्थान का लोकप्रिय नृत्य घूमर बेहद अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। इसे श्रेया घोषाल , स्वरुप खान ने गाया है और संजय लीला भंसाली ने कंपोज़ किया है। फिल्म काफी विवादों में रही लेकिन फिल्म के गाने बहुत पसंद किए गए और खासकर घूमर।
मेरी जान
फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ का गाना मेरी जान भी बेहद प्यारा गाना है जो बहुत पसंद किया गया। इसे नीति मोहन ने गाया है और संजय लीला भंसाली ने इसे कंपोज़ किया है। इस गाने को फिल्माया भी बेहद अच्छे तरीके से गया है।
नगाड़ा
फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ का गाना नगाड़ा सुन आपके पैर थिरकने से नहीं रुक पाएंगे। फिल्म का गाना लोकप्रिय हुआ था और आज भी बेहद पसंद किया जाता है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी और संजय लीला भंसाली ने कंपोज़ किया। नवरात्र में गरबा के लिए इससे बेहतर गाना कोई नहीं है।
पिंगा
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का गाना ‘पिंगा गपोरी’ भी बहुत लोकप्रिय हुआ। इसे बखूबी फिल्माया गया था। इस गाने को श्रेया घोषाल और वैशाली ने अपनी आवाज़ दी है। संजय लीला भंसाली ने इसे कंपोज़ किया है। श्रेया और वैशाली की मधुर आवाज़ में पिंगा सुनना बेहद अच्छा लगता है।
लाल इश्क
फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ का गाना लाल इश्क दिल को सुकून देता है इसमें कोई संदेह नहीं। ये कारण है इसे बहुत पसंद किया जाता है। इसे अरिजीत ,ओसमान मीर, अल्तमश, अली बिन याहिया जैदी ने गाया है इसे संजय लीला भंसाली ने कंपोज़ किया है। फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद था लेकिन इसके गाने बेहद पसंद किए गए थे।