Summary: एक ही आउटफिट को अलग-अलग मौकों पर स्टाइल करने के आसान तरीके
आजकल फैशन की दुनिया में स्मार्ट स्टाइलिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अब हर मौके पर नया आउटफिट खरीदना जरूरी नहीं, बल्कि एक ही कपड़े को अलग-अलग तरीकों से पहनकर नया लुक बनाना ही असली स्टाइल है।
Restyling Outfit Tips: आज के समय में फैशन सिर्फ नए कपड़े खरीदने तक सीमित नहीं है, बल्कि बात अब स्मार्ट स्टाइलिंग की होती है। अगर आप चाहें तो एक ही आउटफिट को ऑफिस, कैजुअल मीटिंग और पार्टी तीनों जगह पहन सकती हैं, बस थोड़ा दिमाग और क्रिएटिविटी लगाने की जरूरत है। कपड़ों को रिपीट करना अब कोई शर्म की बात नहीं रही, बल्कि यह फैशन में सस्टेनेबल स्टाइल का हिस्सा बन चुका है। तो आइए जानते हैं कि एक ही आउटफिट को कैसे अलग-अलग मौकों पर अलग अंदाज़ में कैरी किया जा सकता है।
ऑफिस के लिए सिंपल और सोबर लुक

ऑफिस के माहौल में सबसे जरूरी होता है प्रोफेशनल और क्लीन लुक। अगर आपके पास कोई मिडी ड्रेस, कुर्ता सेट या शर्ट ड्रेस है, तो उसे हल्के और सिंपल अंदाज़ में पहनें। इसके साथ एक ब्लेजर या फॉर्मल जैकेट डालें, इससे आपका लुक तुरंत ऑफिस के हिसाब से परफेक्ट लगेगा। वहीं फुटवियर में फ्लैट्स, ब्लॉक हील्स या लोफर्स चुनें ताकि लुक प्रोफेशनल और कम्फर्टेबल दोनों बने। एक्सेसरीज़ बहुत मिनिमल रखें, जैसे छोटी ईयररिंग्स, एक सिंपल वॉच और न्यूड मेकअप। बालों को पोनीटेल या लो बन में बांधें, इससे साफ-सुथरा और सॉफिस्टिकेटेड लुक मिलेगा।
लंच डेट के लिए स्टाइल ट्विस्ट
अगर ऑफिस के बाद आपका कोई लंच या मीटिंग है, तो उसी आउटफिट को हल्का मॉडर्न टच दिया जा सकता है। ब्लेज़र को हटाकर एक स्टाइलिश स्कार्फ या स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें। इससे आपका लुक तुरंत थोड़ा मॉडर्न और फ्री लगने लगेगा। फिर हैंडबैग को बदल लें। ऑफिस के बड़े बैग की जगह एक मिनी बैग या स्लिंग बैग कैरी करें। मेकअप में थोड़ा बदलाव करें, जैसे लिपस्टिक का शेड न्यूड से पीच या रोजी पिंक करें और हल्का फ्रेगरेंस लगाएं। इस तरह आपका लुक ऑफिस से लंच मीटिंग तक आराम से ट्रांज़िशन कर जाएगा।
पार्टी या नाइट आउट के लिए ग्लैमरस टच

अब अगर दिनभर का काम खत्म होने के बाद आपको पार्टी या नाइट आउट अटेंड करना है, तो उसी आउटफिट को ग्लैमरस टच दें। सबसे पहले मेकअप को थोड़ा बोल्ड करें स्मोकी आई, बोल्ड लिप्स शेड और थोड़ा हाईलाइटर लगाएं।फुटवियर बदलें और मैटेलिक हील्स पहनें ताकि आपका लुक पार्टी-रेडी लगे। एक्सेसरीज़ में बड़े इयररिंग, स्टेटमेंट नेकलेस या शिमर क्लच शामिल करें। अगर मौसम ठंडा हो, तो एक सेक्विन जैकेट या श्रग डालें इससे आपका आउटफिट पूरी तरह नया लगेगा।
एक्सेसरीज़ और मेकअप का जादू
किसी भी आउटफिट को रिपीट करने में एक्सेसरीज़ और मेकअप का सबसे बड़ा रोल होता है। ऑफिस में जहां मिनिमल ज्वेलरी जैसे छोटे स्टड्स या साधारण वॉच सही रहती है, वहीं पार्टी के लिए वही आउटफिट बड़े झुमकों, स्टाइलिश नेकपीस या चमकदार बैग से अलग चमक सकता है। मेकअप भी बहुत फर्क डालता है। दिन के समय हल्का बेस, हल्के रंग की लिपस्टिक और काजल काफी होता है, जबकि रात में डीप का मेकअप, शाइनी लिप्स और हाईलाइटर आपके लुक को पूरी तरह बदल सकते हैं।
