clean and peaceful home
positive vibes

Summary: कम समय में गेस्ट-रेडी घर बनाने के आसान और प्रभावी टिप्स

अचानक मेहमान आने पर घर को मिनटों में साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के आसान टिप्स जानें। छोटे-छोटे स्मार्ट तरीके अपनाकर आप घर को गेस्ट-रेडी और अपने स्वागत को यादगार बना सकते हैं।

Guest Ready Home Tips: घर में मेहमानों का आना हमेशा खुशी और उत्साह का माहौल बनाता है, लेकिन अचानक मेहमान आने की खबर मिलते ही घबराहट होना आम बात है। ऐसे में एक ही ख्याल बार-बार मन में आता है , इतने कम समय में सफाई कैसे होगी और साथ ही घर को आकर्षक कैसे बनाएं। गेस्ट-रेडी घर न केवल मेहमानों पर अच्छा प्रभाव डालता है बल्कि आपको भी आत्मविश्वास से भर देता है। छोटे-छोटे लेकिन असरदार तरीकों से आपका घर मिनटों में साफ-सुथरा और गेस्ट-रेडी हो जाएगा। गेस्ट-रेडी होम न केवल आपकी पर्सनालिटी और आपके लाइफस्टाइल को दर्शाता है बल्कि मेहमानों पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।

थोड़ी-सी समझदारी और स्मार्ट टिप्स अपनाकर आप हर बार अचानक आए मेहमानों का स्वागत मुस्कान के साथ कर पाएँगे।

Welcome Home sign with cozy decor.
Cozy vibes

झाड़ू-पोंछा करने का समय न हो तो बस वैक्यूम क्लीनर या ड्राई मॉप से जल्दी-जल्दी फर्श साफ कर लें। खासकर मेन एरिया जैसे लिविंग रूम, डाइनिंग और एंट्रेंस साफ होने चाहिए। इससे घर तुरंत फ्रेश और क्लीन लगेगा।

मेहमानों का बाथरूम यूज़ करना आम बात है। बाथरूम जल्दी से साफ करने के लिए टॉयलेट क्लीनर डाल दें, वॉशबेसिन को सूती कपडे से पोंछें और एक फ्रेशनर स्प्रे कर दें। तौलिया बदल दें और टॉयलेट पेपर जरूर रख दें।

कम समय में डीप क्लीनिंग संभव नहीं है। ऐसे में फालतू सामान को किसी स्टोररूम, खाली अलमारी या बड़े बॉक्स में डालकर छिपा दें। इससे घर तुरंत साफ-सुथरा लगेगा और अव्यवस्था नजर नहीं आएगी।

साफ घर की पहचान उसकी खुशबू से होती है। रूम फ्रेशनर, अगरबत्ती या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूज़र का इस्तेमाल करने पर घर में एक अलग ही माहौल बन जाएगा । आप चाहे तो रसोई में जल्दी से कुछ फ्राई कर लें जिससे घर में ताजगी और खाने की अच्छी खुशबू भी फैल जाए।

डाइनिंग टेबल साफ करें और बदल कर दूसरा टेबलमैट बिछा दें। पानी के गिलास व्यवस्थित रखें। अगर चाय या स्नैक्स सर्व करने हैं तो पहले से कप-प्लेट तैयार कर लें।

घर जितना भी साफ-सुथरा हो, अगर आप थके और अस्त-व्यस्त लग रहे हैं तो पूरे घर की चमक भी फीकी लगने लगती है। जल्दी से फ्रेश होकर आरामदायक लेकिन साफ कपड़े पहनें और मुस्कुराते हुए मेहमानों का स्वागत करें।

Vintage-style light bulbs and a green lampshade hanging from a ceiling.
Warm glow of hanging lights creating a cozy ambiance.

रोशनी घर के लुक को पूरी तरह से बदल सकती है। डिम लाइट की जगह ब्राइट लाइट ऑन करें। खिड़की के परदे खोल दें ताकि नैचुरल लाइट आ सके। इससे घर बड़ा और फ्रेश लगेगा।

इनके अलावा आप घर को और गेस्ट-रेडी बनाने के लिए कुछ और काम कर सकते हैं। दीवारों पर लगे धूल के निशान जल्दी से पोंछ दें। दरवाजों और हैंडल को साफ करें ताकि पहली नज़र में अच्छा लगे। खाने की मेज पर ताज़े फूल या कोई डेकोरेटिव सामान रखें जिससे घर में फ्रेश लुक आए। बच्चों के खिलौने और फैला हुआ सामान तुरंत बॉक्स में डाल दें। अगर समय हो तो हल्की-सी खुशबू वाला धूप या अगरबत्ती जलाएँ। घर की लाइटिंग चेक करें और आरामदायक माहौल बनाने के लिए हल्की रोशनी करें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...