मेहमान
Negative Guest Credit: Istock

Negative Guest- घर में मेहमानों का आना सभी को अच्‍छा लगता है। शोर-शराबा, पुरानी बातें, ठहाके और विभिन्‍न व्‍यंजनों का स्‍वाद मेहमान के साथ साझा किया जाता है। लेकिन कई बार किसी मेहमान के आने से घर का माहौल बदल जाता है। अपने ही घर में आपको अनकंफर्टेबल फील होने लगता है। ऐसा हर बार महसूस नहीं होता लेकिन कुछ लोग जब आपके घर में बुरे विचारों और नकारात्‍मक सोच के साथ दाखिल होते हैं तो घर की ऊर्जा पॉजिटिव से निगेटिव हो जाती है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार ऐसे मेहमान आपको नकारात्‍मकता का संकेत देते हैं जिन्‍हें अक्‍सर हम नजरअंदाज करते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में जिनसे आप नकारात्‍मक मेहमान की पहचान कर सकते हैं। 

सब में ढूंढ़ते हैं कमी

मेहमान हो सकते हैं नेगेटिव
Find fault in everyone

मेहमान आते हैं तो वह अपने साथ खुशियां और सकारात्‍मक ऊर्जा लेकर आते हैं। लेकिन जब घर में आया मेहमान हर चीज में कमी निकालने लगे। आपकी गलतियां गिनाने लगे तो समझिए आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार यदि मेहमान हर बात में कमी निकालने लगे तो ये संकेत है कि वह आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा लेकर आया है। ऐसे में आप मेहमान की बातों को टालें और सकारात्‍मक बातें करने का प्रयास करें। यदि आप मेहमान की ही कमियां गिना देंगे तो वह नकारात्‍मक बातें करना बंद कर सकता है।

अनकंफर्टेबल फील होना

मेहमान हो सकते हैं नेगेटिव
Feel uncomfortable

अपने ही घर में अनकंफर्टेबल फील करना सामान्‍य बात नहीं है। कई बार घर में ऐसे मेहमान आ जाते हैं जिनके साथ हम कंफर्टेबल फील नहीं कर पाते। ऐसे में मन काफी परेशान और भारी लगने लगता है। वास्‍तुशास्त्र के अनुसार निगेटिव गेस्‍ट का ऑरा काफी डार्क होता है। उनके आने से घर में नकारात्‍मक ऊर्जा फील होने लगती है। ऐसे मेहमानों से थोड़ा बचकर रहना जरूरी है। उनकी निगेटिव एनर्जी आपके मेंटेल हेल्‍थ पर प्रभाव डाल सकती है।

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

बातें निकलवाना

मेहमान हो सकते हैं नेगेटिव
Get things done

घर में आए मेहमान से अक्‍सर हम हर तरह की बातें शेयर करते हैं। अपनी अच्‍छी और बुरी सभी भावनाएं उन्‍हें बताते हैं। पॉजेटिव मेहमान आपकी बातों को सुनकर उसपर पॉजेटिव रिएक्‍ट करते हैं लेकिन निगेटिव लोग बातों ही बातों में आपके राज जानने का प्रयास करेंगे। वह खोद-खोद कर आपसे बातें निकलवाएंगे। वास्‍तु के अनुसार ऐसे लोगों से अपने मन की बात शेयर नहीं करनी चाहिए। इससे आप मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं।

निराशावादी व्‍यवहार

मेहमान हो सकते हैं नेगेटिव
Pessimistic behavior

निगेटिव गेस्‍ट आपके हर काम और चीजों के लिए निराशावादी व्‍यवहार प्रस्‍तुत करेंगे। आपके द्वारा दिए जाने वाले आराम, खाना, बातें और व्‍यवहार उनके इस व्‍यवहार में परिवर्तन नहीं कर सकते। वह आपकी किसी बात से खुश नहीं होंगे उल्‍टा आप में ही कमी निकालेंगे। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार लाइफ में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि ऐसे निराशावादी लोगों से दूरी बना ली जाए। निराशावादी लोगों को खुश करना आसान काम नहीं होता।

आप सो नहीं पाएंगे

मेहमान हो सकते हैं नेगेटिव
you won’t be able to sleep

अगर आपके घर में निगेटिव व्‍यक्ति है तो आपके घर की वाइब्‍स भी निगेटिव हो जाएंगी। जो पुअर यानी खराब नींद को बढ़ावा देती है। आप लाख कोशिशों के बाद भी चैन से सो नहीं पाएंगे। और यदि सो भी गए तो डरावने और नकारात्‍मक सपने आपको परेशान करेंगे। वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक ये संकेत है कि आपके घर में आया हुआ मेहमान अपने साथ नकारात्‍मक ऊर्जा लेकर आया है। ऐसे मेहमानों से दूरी बनाने में ही भलाई है।

आप हो सकते हैं निगेटिव

मेहमान हो सकते हैं नेगेटिव
you can be negative

निगेटिव गेस्‍ट यदि आपके घर में लंबे समय तक रहता है तो आपके व्‍यवहार में भी निगेटिविटी आने लगती है। अगर आप ये महसूस कर रहे हैं कि मेहमान के आने के बाद आपके व्‍यवहार में परिवर्तन आ रहा है तो ये संकेत है कि आपके घर में निगेटिव एनर्जी फ्लो कर रही है। ऐसे में तुरंत मेहमान को किसी न किसी बहाने से घर से जाने के लिए कहें। निगेटिव वाइब्रेशन काफी स्‍टॉन्‍ग होती हैं जो आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती है। कई बार तो इसका असर आपकी हेल्‍थ पर भी पड़ने लगता है।

Leave a comment