Makeup Tips
Makeup Tips

Makeup Tips: अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह मेकअप की दीवानी हैं और परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं तो आपके पास मेकअप के ये 5 बेसिक से सामान का होना बेहद जरूरी है। अगर आपके बैग में या मेकअप बॉक्स में सिर्फ ये 5 चीज़ें होंगी तो आप दोस्त की रोका सेरोमनी हो, कोई पार्टी, इवेंट या ऑफिस पार्टी के लिए झट से रेड्डी हो जाएंगी, वो भी बिना किसी झंझट के। अगर आपको बहुत ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है तो ये टिप्स आपके लिए परफेक्ट साबित होने वाली है।

लिपस्टिक

Lipstick

आपका सारा मेकअप अधूरा है अगर आपने लिपस्टिक नहीं लगायी। हर लड़की के पास हमेशा मेकअप बॉक्स में या उसके बैग में एक लिपस्टिक जरुर होनी चाहिए अगर आपके पास लिपस्टिक है तो फिर आपको ज्यादा और किसी मेकअप की जरुरत नहीं है। लड़कियां जैसे ही लिपस्टिक लगाती हैं उनके चेहरे पर शाइन जा जाती है।

बीबी क्रीम

अगर आपके पास बीबी क्रीम है तो आपको फाउंडेशन की जरुरत नहीं है क्योंकि ये क्रीम जब आप अपने चेहरे पर लगाती हैं तो आपकी स्किन पर ग्लो आ जाता है और आपकी स्किन शाइन करने लगती हैं। बीबी क्रीम के सिर्फ कुछ ड्रॉप ही काफी हैं। आप उसे अपनी फिंगर से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। बीबी क्रीम जैसे ही आपकी स्किन में ऑबज़र्व होती है वैसे ही तुरंत आपकी स्किन शाइन करने लगती है।

कॉम्पैक्ट पाउडर

compact Powder

गर्मी या मानसून के मौसम में तो खासतौर पर आपको मेकअप करते समय कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ना सिर्फ पसीना सोखता है बल्कि आपके पोर्स को भी ब्लॉक करता है जिससे पसीना नहीं आता और आपका मेकअप कई घंटो तक वैसा ही रहता है। अगर आप सारा दिन बाहर ही निकल जाता है तो 5-6 घंटे बाद आप कॉम्पैक्ट पाउडर से मेकअप का टचअप जरूर कर ले, इससे सारा दिन आपका चेहरा फ्रेश नज़र आएगा।

काजल

आपका मेकअप तब तक अधूरा है जब तक आपने आंखों का मेकअप नहीं किया। अगर आप आई शेडो नहीं लगाना चाहती तो भी आपको आंखों का मेकअप इन दो चीज़ों से जरुर करना चाहिए। आंखों की वाटर लाइन को काजल से हाइलाइट करना ना भूलें, क्योंकि इससे आपके चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। वैसे कई लड़कियों को काजल लगाने के सही तरीका नहीं आता। यही वजह होती है कि काजल फैल जाता है या फिर काजल लगाने के बाद भी आपकी आंखें सुंदर नहीं लगती। तो आपको आंखे एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर तक काजल तो लगाना ही है लेकिन कॉर्नर्स को लॉक भी करना है।

काजल लगाने का सही तरीका

  • काजल लगाने के लिए पलकों के बीच से काजल लगाना शुरू करते हुए दोनों तरफ बाहर की ओर तक लगाते जाएं।
  • ऊपरी पलक पर काजल लगाने के बाद उसी काजल का उपयोग करते हुए वॉटरलाइन पर भी लगाते हुए एक गहरी रेखा बनाएं।
  • काजल लगाते समय अपनी आंखों के नीचे टेलकम पाउडर का इस्तेमाल करें जिससे कि काजल फैलने से बच सके।
  • काजल लगाने के बाद आप लाइनर से अपने काजल को लॉक कर दें जिससे कि आपका काजल लंबे समय तक बिना फैले टिका रहेगा।
Kajal

मस्कारा

आप भले ही लाइट मेकअप करें लेकिन पलकों पर मस्कारा लगाकर उसे हैवी लुक जरुर दें। जैसे ही आप अपनी आंखों पर मस्कारा लगाती हैं आपका मेकअप कम्पलीट हो जाता है।