पार्टी लुक के लिए ऐसे खुद को करें तैयार

हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप खुद मेकअप कर सकती हैं। आप कुछ टिप्स फॉलो करके खुद को पार्टी के लिए परफेक्टली तैयार कर सकती हैं।

Makeup Tips: जब भी कभी पार्टी में जाना होता है तो लड़कियों को सबसे पहले पार्लर की याद आती है। वह पार्टी में जाने से पहले पार्लर जाने का टाइम निकाल लेती हैं या किसी मेकअप आर्टिस्ट को घर बुलाने के लिए मनाने लगते हैं। वहीं कई बार आपके पास इन सब में से किसी भी चीज का टाइम नहीं होता है। ऐसे में आपको टेंशन रहती है कि कैसे आप तैयार होकर जाएंगी। अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप खुद मेकअप कर सकती हैं। आप कुछ टिप्स फॉलो करके खुद को पार्टी के लिए परफेक्टली तैयार कर सकती हैं। इसके बाद आपको हर पार्टी में जाने के लिए पार्लर जाने की जरुरत नही पड़ेगी। आप घर ही खुद मेकअप कर सकती हैं।

इस तरह से लगाएं कंसीलर

ज्यादातर लड़कियां जब भी पार्टी में जाना होता है तो फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। मगर आपको बता दें अगर आप सही तरीके से फाउंडेशन नहीं लगाती हैं तो चेहरे पर पैच दिखने लगते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए जब भी पार्टी में जाना हो कंसीलर का इस्तेमाल करें। ये फाउंडेशन से बेटर होता है और आपके चेहरे के दाग-धब्बे छुपा देता है। आप इसके लिए दो शेड के कंसीलर का इस्तेमाल करें। लाइट शेड को आंखों के पास और डार्क शेड को चेहरे के बाकी हिस्से पर लगाएं। इस तरह से आपके चेहरे का बेस तैयार हो जाएगा।

इस तरह करें आई मेकअप

मेकअप के दौरान आपको सबसे ज्यादा आइज मेकअप का ध्यान रखना होता है। अगर आपका आई मेकअप अच्छा होता है तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देता है और अगर नहीं तो पूरा लुक ही खराब कर देता है। इसलिए आई मेकअप करते समय बहुत ध्यान रखें। इसके लिए सबसे पहले लाइट कलर के फाउंडेशन से बेस बना लें। इसके बाद आईलाइनर पेंसिल से लाइनर लगाएं और उसे फिर स्मज कर लें। इसके बाद आप मस्कारा लगा लें। इससे आपको स्मोकी आई मेकअप लुक मिलेगा।

ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं

पार्टी में जाने के लिए हमेशा कोशिश करें कि आप ग्लोसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। ये आपके लिप्स को अट्रैक्टिव दिखाता है। आप लिप्स को और बोल्ड दिखाने के लिए पहले उसी लिपस्टिक के डार्क शेड से लाइनिंग कर लें। उसके बाद लिपस्टिक मिड में फिल कर लें। इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी भी रहती है।

ओवर ना करें मेकअप

आप पार्टी में जा रही हैं इसका मतलब ये नहीं की आप एक्स्ट्रा या लाउड मेकअप करें। हमेशा मिनिमल मेकअप ही करें। ताकि वो आपकी ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करें। लाइड मेकअप अलग से दिखता है जो काफी अजीब लगता है। इसलिए हमेशा ओवर मेकअप करने से बचें। ताकि आप पार्टी में सबसे अलग ना लगें। बल्कि ऐसा मेकअप करें कि जिसे देखकर हर कोई आपको कॉम्पीमेंट दें।

इस तरह के कुछ टिप्स फॉलो करके आप घर में ही परफेक्ट पार्टी लुक पा सकती हैं। बस आपको ये टिप्स फॉलो करने होंगे और अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग ही मेकअप करने की कोशिश करें, ताकि कुछ भी मिसमैच ना लगे।