BeautifyYour Balcony Garden- छोटे होते घरों में बालकनी अहम हिस्सा होती है जो हमें प्रकृति से जोड़ती है। बालकनी गार्डन न सिर्फ आपके घर को सुंदर बनाती है बल्कि आपको एनर्जेटिक और रिफ्रेश करने में भी मदद करती है। शहरों में बालकनी काफी छोटी होती हैं। मुंबई जैसे शहरों में तो बालकनी वाले घर मिलना काफी मुश्किल होता है। बालकनी होती भी है तो उसमें काफी कम स्पेस होती है लेकिन समझदारी से चीजों को अरेंज किया जाए तो बालकनी गार्डन को आकर्षक और यूनीक बनाया जा सकता है। बालकनी गार्डन बनाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, साथ ही सुनिश्चित करना होगा कि आप गार्डन की सही देखभाल कर सकेंगे या नहीं। तो चलिए जानते हैं बालकनी को शानदार गार्डन में तब्दील करने के लिए किन तरीकों को आजमाया जाए।
बालकनी में बनाएं स्पेस

एक खूबसूरत बालकनी गार्डन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बालकनी से सारा फालतू सामान हटाकर पर्याप्त जगह बनानी होगी। इसके अलावा आप बालकनी में कांच लगवाकर सुरक्षित और आकर्षक बना सकते हैं। बालकनी यदि ज्यादा छोटी है तो बालकनी में रैक लगवा सकते हैं। आजकल आयरन और वुडन कई प्रकार के रैक आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं जो बालकनी को सिस्टमेटिक अरेंज करने में मदद कर सकते हैं।
सही पॉट्स का चुनाव

बालकनी गार्डन बनाने के लिए सही साइज और डिजाइन के पॉट्स का चुनाव करें। एक ही तरह के पॉट्स न खरीदें। बालकनी के हिसाब से छोटे, बड़े और हैंगिंग पॉट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। आजकल स्टैंड्स पॉट्स और फ्लोर पॉट्स का फैशन है, आप इसे ट्राई कर सकते हैं। छोटी बालकनी में हैंगिंग पॉट्स भी काफी खूबसूरत लगते हैं। जिसका मेंटेनेंस भी कम होता है।
छोटे पौधों से करें शुरुआत

यदि आप अपनी बालकनी को गार्डन में बदलने का प्लान कर रहे हैं तो आपको छोटे पौधों से शुरुआत करनी चाहिए। शुरुआत में ऐसे पौधों का चुनाव किया जा सकता है जिनकी देखभाल करना आसान हो। गार्डन में फूल वाले पौधे कम रखें क्योंकि उन्हें मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल होता है। बालकनी को हरा-भरा बनाने के लिए शो वाले पौधे लगवाएं। इसके अलावा बेल और मनी प्लांट का भी प्रयोग कर सकते हैं। घरों में पाम और एरीका पौधे आसानी से लग जाते हैं। आप इन्हें बालकनी के एक कोने में रख सकते हैं।
यह भी देखे-स्टिफ पर्सन सिंड्रोम क्या है? क्या आप भी हैं इन लक्षणों से परेशान: Stiff Person Syndrome
पानी-मिट्टी हो सही

पौधों के अच्छे विकास के लिए गमलों में सही मिट्टी का होना बेहद जरूरी है। सही उपजाऊ मिट्टी न होने से पौधे की ग्रोथ रुक सकती है और आपका पौधा खराब हो सकता है। इसके अलावा बालकनी में पौधों को पानी देते समय खास ध्यान देना होगा। लापरवाही में पानी देना आपके पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। छोटे बर्तन से एक-एक पौधे को पानी देना अच्छा माना जाता है। सही मात्रा में पानी देने से पौधे जल्दी बढ़ते हैं।
वर्टिकल गार्डनिंग

छोटी बालकनी को गार्डन में तब्दील करने के लिए आप दिवारों का भी प्रयोग कर सकते हैं। शहरों में आजकल वर्टिकल गार्डनिंग का चलन बढ़ गया है। वर्टिकल गार्डनिंग में आप कई तरह के छोटे-छोटे पौधे लगवा सकते हैं। इसमें शो वाले और फूल वाले पौधे आसानी से लग जाते हैं। कम जगह पर कई सारे पौधे एक साथ लगाए जाते हैं जो सीढ़ीनुमा खेत की तरह दिखाई देते हैं।
खाद और रोशनी जरूरी

पौधों के विकास के लिए नियमित रूप से खाद डालना जरूरी होता है। इसके अलावा समय-समय पर प्लांट की मिट्टी का परीक्षण करने से आपको अपनी मिट्टी के पीएच वेल्यू और पोषक तत्वों की मात्रा निर्धारित करने में भी मदद मिल सकती है। गार्डन में पौधे लगवाने से पहले इस बात पर भी ध्यान दें कि पौधों को पर्याप्त धूप या रोशनी मिलेगी या नहीं। बालकनी रात के समय आकर्षक दिखे इसके लिए विभिन्न प्रकार की लाइट्स का भी प्रयोग किया जा सकता है।
