summary : सर्दियों में साड़ी पहनने के 6 स्टाइलिश तरीके — बॉलीवुड सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन
ठंड में साड़ी पहनना अब आसान है, बस अपनाएं श्रद्धा, सोनम और करिश्मा जैसे सेलेब्स के स्मार्ट विंटर स्टाइल। ब्लेज़र, शॉल और जैकेट के साथ साड़ी को दें फैशनेबल ट्विस्ट और पाएं गर्माहट के साथ ग्लैमरस लुक..
Fashionable Tricks in Winter: सर्दी के मौसम में शादियों का सीजन मतलब बहुत सारी शॉपिंग और नए नए फैशन ट्रेंड, लेकिन इसके साथ ही सर्दी के तेज ठंड के मौसम साड़ी पहनने में कहीं न कहीं परेशानी भी। तो क्यों न आप कुछ खास एक्ट्रेस के लुक को अपनाएं और अपनी इस समस्या को दूर करें।
आप चाहें तो साड़ी को स्मार्ट तरीक़े से स्टाइल कर सकती हैं ताकि आप दिखें भी ग्लैमरस और महसूस करें गर्माहट। इस विंटर सीज़न में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स से इंस्पिरेशन लें और साड़ी को ब्लेज़र, शॉल या ट्रेंच जैकेट के साथ ट्विस्ट दें। तो चलिए जानते हैं।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अपने एक लुक में सर्दी के मौसम में भी अपने आप को क्लासी और स्टाइलिश लुक दिया है। अगर आप भी ऐसा ही लुक देना चाहते हैं तो आपको बस एक छोटा सा काम करना है। आपको अपनी वार्डरोब से एक ब्लैक क्रॉप्ड ब्लेज़र निकाल कर इसे सिल्क या रेड एम्बेलिश्ड साड़ी के साथ कैरी करना है। इसके साथ आप जूलरी को सिंपल रखें ताकि आपका ब्लेज़र लुक को बैलेंस कर सके। तो इस तरह आप शादी में आराम से साड़ी पहन सकती हैं।
रिया कपूर

रिया कपूर ने रेड साड़ी को ब्लू ब्लेज़र के साथ कैरी किया है और जो दिखने में काफी स्टाइलिश और गुड लूकिंग है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ अपनाना चाहती हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट आप्शन है। आप भी अपने ब्लेज़र में पॉकेट स्क्वायर जोड़कर इसे और एलीगेंट बना सकती हैं। ये लुक न सिर्फ ठंड में परफेक्ट है बल्कि क्लासिक और कंटेम्पररी का बेहतरीन मेल भी है। इसके साथ खुले बाल रखेंगे तो बहुत ही सुन्दर लगेंगे।
कृति सैनन
कृति सैनन का एक ऐसा लुक है जो दिखने में ट्रेडिशनल लुक लग रहा है और यह काफी अच्छा भी है। शॉल के बिना सर्दियों का फैशन अधूरा है। इसलिए अगर आप कृति का ये लुक अप्लाई करना चाहते हैं तो आप अपनी माँ की अलमारी से एम्ब्रॉएडरी या सिल्क वर्क वाली शॉल निकालें और इसे साड़ी के साथ ओढ़ें। यह लुक आपको रॉयल टच देगा साथ ही आप सबसे हटके लगेंगे। बस एक जोड़ी स्टेटमेंट झुमके पहनना न भूलें और बालों का बन बना लें।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
ब्लैक स्वेटर और साड़ी का कॉम्बो तो हमेशा से ही क्लासिक रहा है, लेकिन शिल्पा शेट्टी ने इसे नया ट्विस्ट दिया। उन्होंने टर्टल-नेक स्टाइल में अटैच्ड ग्लव्स वाला बोल्ड कलर स्वेटर चुना। यह न सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि ठंड से पूरी तरह बचाता है। गोल्ड या सिल्वर ब्रेसलेट से इस लुक को मेटैलिक टच दें। अगर आप भी इसको कैरी करते हैं तो यह न सिर्फ आपको ठण्ड से बचेगा बल्कि यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी देगा।
सोनम कपूर आहूजा

सोनम कपूर ने एक बार आइवरी अनामिका खन्ना साड़ी को हेवी एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट के साथ कैरी किया। इसमें लगी लटकन और पॉम-पॉम डिटेल्स ने इसे और भी खुबसूरत बनाया। इस लुक के साथ आप स्मोकी आई मेकअप के साथ जरुर ट्राय करें। यह विंटर वेडिंग्स के लिए परफेक्ट रहेगा। इसके साथ बालों का सिंपल बन और कानों में झुमको के साथ यह काफी अच्छा लगेगा।
करिश्मा कपूर
लॉन्ग ब्लेज़र और साड़ी का कॉम्बिनेशन हमेशा से ग्रेसफुल रहा है। करिश्मा कपूर का ब्रोकेड जैकेट वाला एथनिक लुक इसे और खास बनाता है। यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ सर्दियों में गर्म रखेगा, बल्कि आपको देगा एक रिच और रॉयल टच।
