Karwa Chauth Makeup Tips
Karwa Chauth Makeup Tips

Overview:सिर्फ 10 मिनट में परफेक्ट करवा चौथ मेकअप

10 मिनट में करवा चौथ का परफेक्ट मेकअप संभव है, अगर आप स्मार्ट तरीके से स्टेप्स फॉलो करें। चेहरे की तैयारी, बेस मेकअप, आंखों और लिप्स पर फोकस, और फिनिशिंग स्प्रे ही आपको स्टाइलिश और आकर्षक लुक देंगे।

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ हर महिला के लिए खास अवसर होता है। इस दिन हर कोई चाहता है कि उसका लुक निखरा और खूबसूरत लगे। लेकिन समय की कमी या सुबह की भागदौड़ के कारण मेकअप करना अक्सर मुश्किल लगता है। अगर आप सिर्फ 10 मिनट में ऐसा मेकअप करना चाहती हैं, जिसे देखकर लोग पूछें, “ये कैसे किया?”, तो ये गाइड आपके लिए है।

फेस की तैयारी

Karwa Chauth Makeup-Apply light moisturizer
Apply light moisturizer

सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें।

हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि मेकअप स्किन पर स्मूद दिखे।

अगर समय है तो प्राइमर लगाएं, जिससे मेकअप ज्यादा देर टिकेगा।

फाउंडेशन और कंसीलर से बेस तैयार करें

अपने फेस टोन के अनुसार हल्का फाउंडेशन लगाएं।

आंखों के नीचे और चेहरे के डार्क स्पॉट पर कंसीलर का इस्तेमाल करें।

स्पॉन्ज या ब्रश से धीरे-धीरे ब्लेंड करें, ताकि नैचुरल लुक आए।

आईज़ मेकअप

Eyes makeup
Eyes makeup

आंखों पर न्यूट्रल शेड की आईशैडो लगाएं।

पतली लाइन में आईलाइनर खींचें, जिससे आंखें बड़ी और सुंदर दिखें।

वॉल्यूम बढ़ाने वाले मस्कारा की मदद से पलकों को हाईलाइट करें।

ब्रॉ और ब्लश चेहरे में चमक लाएं

अपने ब्रॉ को हल्के हाथों से शेप दें।

गालों पर पिंक या कोरल टोन का ब्लश लगाएं, जिससे फ्रेश और यंग लुक आए।

लिप्स फिनिशिंग टच

लाइट या मीडियम शेड का लिपस्टिक चुनें, जो फेस टोन के साथ मैच करता हो।

जल्दी में लिप लाइनर के बजाय लिपस्टिक सीधे लगाएं और हल्का ब्लेंड करें।

नैचुरल ग्लो के लिए हाइलाइटर

गाल की हड्डियों, नाक के ऊपर और कपिडो बो के लिए हल्का हाइलाइटर लगाएं।

यह आपके लुक में निखार और परफेक्ट फिनिश देगा।

सेटिंग स्प्रे से मेकअप टिकाऊ बनाएं

फिनिशिंग स्प्रे से मेकअप को सेट करें।

इससे मेकअप पूरे दिन ताजा और ग्लैमरस दिखेगा

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...