Arjun Kapoor sister Anshula Kapoor shared beautiful pictures from her engagement ceremony
Arjun Kapoor sister Anshula Kapoor shared beautiful pictures from her engagement ceremony

Overview: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने शेयर की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। अंशुला ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं।

Anshula Kapoor Engagement Ceremony Pictures: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। यह प्यारा समारोह 2 अक्टूबर को उनके पिता बोनी कपूर के बांद्रा स्थित घर पर एक निजी और भावुक इवेंट के रूप में आयोजित किया गया था, जिसमें पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ। अब दो दिन बाद अंशुला ने खुद इस ‘गोर धना’ की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखकर हर कोई खुशी से झूम उठा है। 

साझा की गई तस्वीरों में अंशुला कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर, बहनें जान्हवी कपूर और खुशी कपूर और पिता बोनी कपूर के साथ नजर आईं। इसके अलावा, सोनम कपूर, शिखर पहारिया, शनाया कपूर और रिया कपूर भी इन खुशनुमा पलों का हिस्सा बने।

दिवंगत मां मोना शौरी को दी भावुक श्रद्धांजलि

इस समारोह का सबसे छू लेने वाला पल वह था, जब अंशुला ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी को याद किया। उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए, उनकी एक फ्रेम्ड तस्वीर को अपनी सीट के बगल में रखा। अंशुला ने अपने कैप्शन में भी यह बताया कि वह इस विशेष अवसर पर अपनी मां की मौजूदगी को हर पल महसूस कर सकती थीं। अर्जुन कपूर के साथ अंशुला का इमोशनल हग भी तस्वीरों में कैद हुआ। वहीं, एक फोटो में बोनी कपूर को बेटी और दामाद, अंशुला और रोहन को दिल से आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है।

प्यार और आशीर्वाद से भरा रहा गोर धना

एक प्यारी सी ग्रुप फोटो में पूरा कपूर खानदान एक साथ नजर आया, जिससे परिवार का मजबूत बॉन्ड साफ झलकता है। इस तस्वीर में सोनम कपूर अंशुला और रोहन के साथ पोज दे रही थीं, जबकि अर्जुन और करण बुलानी आगे की तरफ थे। जान्हवी, खुशी, शनाया, शिखर पहारिया, जहान और रिया कपूर की उपस्थिति ने इस समारोह को और भी खास बना दिया। एक और कैंडिड तस्वीर में, अंशुला अपने पिता बोनी कपूर के साथ डांस करती हुई दिखाई दीं, जो उनके बीच की बॉन्डिंग को दर्शाती है।

अंशुला ने शेयर किया प्यारा सा कैप्शन

दिल को छू लेने वाले कैप्शन में अंशुला ने लिखा, “02/10/2025 यह सिर्फ हमारा गोर धना नहीं था, बल्कि हर छोटी-छोटी बात में झलकता प्यार था। रो (रोहन) के पसंदीदा शब्द हमेशा से “हमेशा और हमेशा के लिए” रहे हैं और आज, वे सबसे प्यारे तरीके से सच्चे लगने लगे। उसका प्यार मुझे यकीन दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे ही पलों में जिंदा रहती हैं।”

अंशुला कपूर ने मां के लिए लिखी दिल की बातें

उन्होंने मां को याद करते हुए आगे लिखा, “हंसी, आशीर्वाद और उन लोगों से भरा कमरा जो हमारी दुनिया को भरा-पूरा महसूस कराते हैं और फिर, मां का प्यार… चुपचाप हमें अपने आगोश में ले लेता है। उनके फूलों में, उनके शब्दों में, उनकी सीट पर, जिस तरह से उनकी मौजूदगी अब भी हर जगह महसूस हो रही थी। मुझे बस इतना याद है कि मैं चारों ओर देखती और सोचती, हमेशा ऐसा ही महसूस होना चाहिए। रब राखा।” बता दें कि अंशुला और रोहन की पहली मुलाकात 2022 में एक डेटिंग ऐप पर हुई थी और इसी साल जुलाई में रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में उन्हें प्रपोज किया था।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...