Overview:
अंशुला कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रोहन ठक्कर के साथ न्यूयॉर्क में अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हें रिपोस्ट करते हुए उनके भाई अर्जुन कपूर काफी इमोशनल नजर आए।
Anshula Kapoor Officially Engaged To Rohan Thakkar: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपनी सगाई की खुशखबरी दी है, जिससे पूरा कपूर परिवार बेहद खुश और एक्साइटेड है। अंशुला ने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क के खूबसूरत सेंट्रल पार्क में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ अपनी इंगेजमेंट फोटोज और खास पल साझा किए हैं। फोटोज में रोहन उन्हें घुटने के बल बैठकर रिंग पहना रहे हैं, जो बेहद रोमांटिक और खास है। अंशुला ने खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है और हर फोटो में उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अंशुला की इंगेजमेंट पर भावुक हुए भाई अर्जुन कपूर

अंशुला कपूर की इंगेजमेंट फोटोज पर जहां फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं, वहीं अर्जुन कपूर की इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी भी सभी का दिल जीत रही है। अर्जुन कपूर ने अंशुला की इंगेजमेंट फोटोज को शेयर करते हुए लिखा –
“My Life found her forever… Here’s to a happily ever after both of you. (Missed Mom a little extra today) Love you guys.”
जान्हवी और खुशी कपूर का रिएक्शन भी जीत रहा है, फैंस का दिल
अर्जुन कपूर के इमोशनल पोस्ट के साथ-साथ बहन जान्हवी और खुशी कपूर का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जान्हवी कपूर ने अंशुला की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-
“My sister is engaged, the best for the best.”
वहीं खुशी कपूर ने भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए लिखा –
“I love you both! My sister’s getting married.”
अंशुला कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी लव स्टोरी
अंशुला ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरों के साथ एक बेहद खूबसूरत कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने और रोहन के प्यार की बेहद खूबसूरत कहानी को साझा किया है। उन्होंने बताया
“हम दोनों एक ऐप पर मिले थे, एक रैंडम सुबह 1:15 बजे हमने बातें करना शुरू किया… और तब ही ऐसा लगा कि ये बहुत खास की शुरुआत है।”
अंशुला ने कहा रोहन ने किया बेहद खास तरीके से प्रपोज – रोहन ने अंशुला को इंडिया टाइम के हिसाब से ठीक उसी वक्त प्रपोज किया, जब दोनों ने पहली बार एक दूसरे से बात करनी शुरू की थी। अंशुला ने उस पल को मैजिकल बताया और कहा, “ये मेरे लिए परियों की कहानी से भी ज्यादा प्यारा है।”
फैंस अंशुला की इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और पूरा कपूर परिवार इस खास मौके पर काफी खुश है।
