5 minute makeup tricks for women on festival
5 minute makeup tricks for women on festival

Overview: त्योहारों की भागदौड़ में भी झटपट पाएं सुंदर और फ्रेश लुक

त्योहारों में समय की कमी होने पर भी आप कुछ आसान स्टेप्स से झटपट खूबसूरत दिख सकती हैं। बस चेहरा साफ करके बीबी क्रीम, कंसीलर, आईलाइनर, मस्कारा, ब्लश और लिपस्टिक लगाएं। हल्का-सा हाइलाइटर आपके लुक को और भी परफेक्ट बना देगा।

Makeup Tricks on Festival: त्योहारों के समय तैयार होना हर महिला को अच्छा लगता है, लेकिन अक्सर घर के काम, मेहमानों की तैयारी और व्यस्तता के बीच मेकअप के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता। ऐसे में जरूरत होती है कुछ आसान और जल्दी होने वाले मेकअप हैक्स की, जिनसे आप बिना घंटों खर्च किए भी चमकदार और खूबसूरत दिख सकें। यहाँ हम बता रहे हैं 5 मिनट में तैयार होने के ऐसे मेकअप ट्रिक्स, जो आपके फेस्टिवल लुक को परफेक्ट बना देंगे।

ताज़ा स्किन के लिए क्लीनिंग और मॉइस्चराइजिंग

Makeup Tricks on Festival-moisturize for fresh skin
moisturize for fresh skin

मेकअप लगाने से पहले चेहरा साफ करें और हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं। यह बेस को स्मूद बनाता है और मेकअप लंबे समय तक टिकता है।

बीबी क्रीम या हल्का फाउंडेशन

भारी बेस की बजाय बीबी क्रीम या हल्का फाउंडेशन इस्तेमाल करें। यह त्वचा की टोन को बराबर करता है और नैचुरल ग्लो देता है।

कंसीलर से छुपाएं थकान

आंखों के नीचे या चेहरे पर दाग-धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर का हल्का सा इस्तेमाल करें। इससे चेहरा फ्रेश और ब्राइट दिखेगा।

आईलाइनर और मस्कारा से डेफिनेशन

त्योहारों पर आंखों को उभारना ज़रूरी है। सिर्फ आईलाइनर और मस्कारा लगाने से ही आंखों में आकर्षण आ जाता है।

ब्लश से पाएं नैचुरल ग्लो

गालों पर हल्का ब्लश लगाएं। यह चेहरे को ताज़गी और फेस्टिव टच देता है। चाहें तो क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें, जो जल्दी ब्लेंड हो जाता है।

लिपस्टिक से पूरा करें लुक

फेस्टिवल के लिए ब्राइट या रेड शेड्स की लिपस्टिक सबसे बेस्ट रहती है। सिर्फ एक स्ट्रोक में ही पूरा लुक निखर जाता है।

फिनिशिंग टच के लिए हाइलाइटर

अगर समय हो तो हल्का-सा हाइलाइटर गालों और नाक की टिप पर लगाएं। यह पूरे मेकअप को चमकदार और गॉर्जियस बना देता है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...