Beautiful makeup in 10 minutes
Beautiful makeup in 10 minutes

Quick Makeup Tips: जैसा मौका, वैसा हो मेकअप । यानी मेकअप करते समय मौके और समय का ध्यान रखें। फिर आप कम मेकअप में भी बिजलियां गिराएंगी। बस, मेकअप की इस नजाकत को जान लें।

त्यौहारों की जान है दिवाली। इस त्यौहार का आप बेसब्री से इंतजार करती हैं। हो भी क्यों ना। दिल खोलकर खाना, पीना, मौज मस्ती, नए कपड़े और सजना-संवरना, जो होता है। जानते हैं कि आपको भी संजनेसंवरने का बहुत शौक है। अपने इस शौक को रंगों के कॉस्मेटिक कलर और ब्रश से खुशियां को उकेरें। दिवाली का मतलब है खुशियां और चमकते हुईं आप। चाहे आप साड़ी पहनें या शरारा, ट्रेडिशनल मेकअप करें या कैरी करें मॉडर्न लुक। सबसे जरूरी बात यह है आपका आत्मविश्वास ही आपको सबसे ज्यादा खूबसूरत बनाता है। आखिर इस त्यौहार पार्टियों का लंबा दौर जो शुरू हो जाता है। बहुतेरे मिलने आते हैं और बहुतेरो से मिलने आप जाती हैं। इस मिलने-मिलाने के दौर में मिठाई या तोहफे खास नहीं होते। यहां खास होता है आपका गेटअप। इसमें मेकअप का अहम योगदान है। कारण रोशनी, मिठाइयां, दोस्तों की मस्ती और पार्टी, ढेर सारी पार्टीज के बीच एक चीज जो हर किसी की नजरे खींचती है, वो है- आपका मेकअप लुक। लेकिन सवाल ये उठता है कि हम ऐसा मेकअप कैसे करें जो ज्यादा ओवर न लगे, लेकिन फिर भी खास और ग्लैमरस दिखे।
यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मिनिमल से लेकर ग्लैमरस तक के मेकअप लुक्स को अपनाकर हर दिवाली पार्टी की चमचमाती स्टार बन सकती हैं। सबसे खास बात है ये सब आप बिना किसी मेकअप आर्टिस्ट की मदद के खुद कर सकती हैं।

यह मेकअप टाइप आप तब चयन करें जब आप दिवाली की पूजा, फैमिली गेट-टुगेदर या ऑफिस पार्टी के लिए जा रही हैं, तो यह लुक सबसे परफेक्ट है। इस मेकअप के लिए चाहिए टिंटेड मॉइश्चराइजर या लाइट फाउंडेशन, कंसीलर, लिक्विड हाइलाइटर, न्यूड ब्लश, मस्कारा और लिप बाम या न्यूड लिप टिंट।

ऐसे करें हर स्टेप: फेस को अच्छे से मॉइश्चराइज करें। टिंटेड मॉइश्चराइजर से स्किन को थोड़ा टोन दें। डार्क सर्कल्स या दाग-धब्बों पर हल्का-सा कंसीलर लगाएं। मस्कारा से आंखों को खोलें और ग्लो देने के लिए हल्का हाइलाइटर लगाएं। न्यूड या पीच ब्लश और लिप टिंट से लुक को पूरा करें।

Classic Kohl Look
Classic Kohl Look

भारतीय आउटफिट्स के साथ कोहल लुक कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। ये लुक आपके ट्रेडिशनल अवतार को एक दमदार टच देता है। इस मेकअप के लिए आपको चाहिए- काजल, ब्राउन, ब्लैक आईशैडो, मस्कारा, हल्का फाउंडेशन और ब्लश और न्यूड लिपस्टिक या लिप ग्लॉस। यह मेकअप ट्रेडिशनल आउटफिट्स जैसे- साड़ी, अनारकली या कुर्ता सेट के साथ बहुत अच्छा
लगता है।
ऐसे करें: त्वचा को बेसिक क्लीन-अप और फाउंडेशन से तैयार करें। आंखों में मोटा काजल लगाएं और थोड़ा स्मज करें। आईशैडो से डिफिनिशन दें और मस्कारा अप्लाई करें। न्यूड लिप्स रखें, ताकि पूरा फोकस आपकी आंखों पर हो।

Shimmery eyes, subtle lip makeup
Shimmery eyes, subtle lip makeup

ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है। कारण ये ग्लैमरस भी है, लेकिन ज्यादा ड्रामैटिक नहीं। ये मेकअप परफेक्ट है फ्रेंड्स की पार्टी, ऑफिस पार्टी, इंडोर सेलिब्रेशनल करने के लिए चाहिए वॉर्म टोन आईशैडो पैलेट (गोल्ड, ब्रॉन्ज, कॉपर), लिक्विड फाउंडेशन, हाइलाइटर, ब्राउन/न्यूड लिपस्टिक,
आईलाइनर और मस्कारा।
ऐसे करें: फाउंडेशन और कंसीलर से एक फ्लॉलेस बेस बनाएं। आईशैडो में गोल्ड और कॉपर टोन को मिक्स करें और क्रीज पर स्मज करें। लाइनर लगाएं और मस्कारा से वॉल्यूम दें। लाइट ब्रॉन्जर, हाइलाइटर और न्यूड ब्राउन लिपस्टिक से लुक पूरा करें।

Full Glam Diva Look
Full Glam Diva Look

अगर आप दिवाली की रात किसी बड़ी पार्टी में जा रही हैं जहां आप चाहती हैं कि सभी की नजरें आप पर टिक जाएं, तो यह लुक आपके लिए है। इसे करने के लिए आपको चाहिए फुल कवरेज फाउंडेशन, कट क्रीज या ग्लिटर आईशैडो, फॉल्स लैशेज, ड्रामैटिक आईलाइनर, रेड बोल्ड लिपस्टिक, कॉन्टूरिंग किट और हाइलाइटर।

स्टेप करें फॉलो: प्राइमर और फुल कवरेज फाउंडेशन से बेस तैयार करें। आंखों कट क्रीज बनाएं और ग्लिटर शैडो से लुक को उभारें। फॉल्स लैशेज लगाएं और ड्रामैटिक विंग बनाएं। कॉन्टूरिंग और शार्प
हाइलाइटिंग से चेहरे को शेप दें। बोल्ड लिप्स (रेड, वाइन या डीप मरून) से लुक को कम्पलीट करें।

1.मेकअप से पहले अच्छी स्किन केयर करें, क्लींजिंग, मॉइश्चराइजिंग और प्राइमिंग जरूरी है।
2. फेस को ओवरलोड न करें, ‘लेस इज मोर’ दिवाली के लिए परफेक्ट फॉर्मूला है।
3. लाइट्स में शाइन दिखाने के लिए हाइलाइटर को स्ट्रैटेजिक ह्रश्वलेसेज पर लगाएं, चीकबोन्स, नाक का ब्रिज, ब्राउ बोन।
4. लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए पहले लिप लाइनर लगाएं, फिर लिपस्टिक और अंत में हल्का बाम लगाएं।

monochrome magic
monochrome magic

इस मेकअप में एक ही टोन में आईज, चीक्स और लिप्स का मेकअप होता है। ये ट्रेंड इन दिनों बहुत पॉपुलर है- खासकर इंस्टाग्राम और रील्स पर। इसमें एक ही रंग के शेड का इस्तेमाल करके पूरा चेहरा ग्लो करता है। इसे करने के लिए चाहिए-
1. मल्टीपर्पज लिप एंड चीक्स टिंट (जैसेरोज, पीच, माउव), सटल आईशैडो, मस्कारा और लाइट कवरेज बेस।

2. ये मेकअप कैंडल लाइट पूजा, संगीत और इंडोर सेल्फी मोमेंट्स के लिए परफेक्ट है।
ऐसे करें: लाइट कवरेज फाउंडेशन लगाएं। उसी टिंट को गाल, आईलिड्स और होंठों पर लगाएं। हल्का हाइलाइटर और मस्कारा लगाएं।
लाइट कवरेज फाउंडेशन लगाएं। उसी टिंट को गाल, आईलिड्स और होंठों पर लगाएं। हल्का हाइलाइटर और मस्कारा लगाएं।

त्वचा की सफाई: हर रात चेहरे को क्लीन करें, मेकअप पूरी तरह हटाएं। स्किन को रुखा न होने दें।
गुलाबजल-टोनर: क्लीनिंग के बाद गुलाबजल व टोनर जरूर लगाएं, जिससे त्वचा तरोताजा बनी रहे।
मॉइस्चराइजर है जरूरी: चाहे स्किन ऑयली हो या ड्राय- हर प्रकार की त्वचा को नमी चाहिए।
स्क्रबिंग हफ्ते में दो बार: फेस स्क्रब से डेड स्किन हटाएं और त्वचा को नई चमक दें।