Summary: हर पार्टी लुक में छा जाती हैं शनाया कपूर, देखें उनके स्टनिंग आउटफिट्स
शनाया कपूर ने भले ही फिल्मों में डेब्यू न किया हो, लेकिन अपने फैशन सेंस से वो पहले ही चर्चा में हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ग्लैमरस लुक्स खूब वायरल होते हैं। अगर पार्टी में स्टाइलिश दिखना है, तो शनाया के आउटफिट्स से ज़रूर इंस्पिरेशन लें।
Shanaya Kapoor Outfit: शनाया कपूर ने अभी तक बॉलीवुड में अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं की है, लेकिन जल्द ही उनकी डेब्यू फिल्म आने वाली है, जिसकी वजह से वह पहले से ही चर्चा में बनी हुई हैं। फैशन के मामले में भी शनाया का स्टाइल सेंस काफी शानदार है। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत और ट्रेंडी लुक्स शेयर करती रहती हैं। अगर आपको भी किसी पार्टी या खास मौके के लिए स्टाइलिश और थोड़ा हटके आउटफिट पहनना है, तो शनाया कपूर के लुक्स से आपको अच्छी खासी इंस्पिरेशन मिल सकती है। तो चलिए, देखते हैं शनाया के कुछ बेहतरीन फैशन लुक्स।
ऑफ शोल्डर ड्रेस
शनाया कपूर ने बेज कलर की ऑफ-शोल्डर मिडी ड्रेस पहनी है, जिसमें उनका नेकलेस खूबसूरती से हाइलाइट हो आ रहा है। इस लुक के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप रखा है और बालों को सॉफ्ट वेवी लुक देकर खुले छोड़ा है। शनाया ने अपने इस स्टाइल को ग्लासी लिप शेड और हील्स के साथ कंप्लीट किया है। उनका यह लुक बेहद प्यारा और फ्रेश लग रहा है।
फ्लोरल ड्रेस
शानाया कपूर ने हाल ही में एक खूबसूरत फ्लोरल ऑफ-शोल्डर मिडी ड्रेस पहनी, जो फिटेड डिटेल्स के साथ थी। इस ड्रेस में वह बेहद फ्रेश नज़र आ रही थीं। उन्होंने इस लुक के साथ ड्यूई बेस, न्यूड पिंक लिप्स, हल्का ब्लश और सॉफ्ट हाईलाइट ने उनके चेहरे को नेचुरल ग्लो दिया। आंखों पर लाइट लाइनर और मस्कारा था, जो लुक को सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव बना रहा था। शनाया ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा था।
शॉर्ट ड्रेस
व्हाइट कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में शनाया कपूर बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं। इस ड्रेस पर फूलों की पंखुड़ियों जैसा डिज़ाइन बना हुआ है, जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स के साथ सिंपल और क्लासी रखा है। बालों को बीच से पार्टीशन करके खुला छोड़ा है, जो उनके चेहरे को और भी निखार रहा है। ग्लॉसी लिपस्टिक और थोड़ा सा ब्लश उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
मरमेड स्टाइल ड्रेस
शनाया कपूर रेड कलर की मरमेड स्टाइल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यह ड्रेस बॉडी फिटिंग थी जो घुटनों तक टाइट और नीचे से फिशटेल स्टाइल में फैली हुई थी। ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और ड्रेस का गहरा लाल रंग उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। उन्होंने अपने बालों को बीच से पार्टीशन करके स्लीक पोनीटेल में बांधा था।सॉफ्ट स्मोकी आईज़, न्यूड लिपस्टिक और हल्का ब्लश उनके चेहरे को निखार रहा था। डायमंड ईयररिंग्स और एक छोटा क्लच लेकर उन्होंने इस लुक को क्लासी और एलीगेंट तरीके से पूरा किया।
थाई स्लिट ड्रेस
शनाया कपूर की ब्लू शिमर थाई स्लिट ड्रेस में वह बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही थीं। यह एक-शोल्डर ड्रेस थी, जिसमें हल्की चमकदार सीक्विन का काम था और साइड में हाई स्लिट दिया गया था, जो लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा था। ड्रेस की फिटिंग उनके फिगर पर एकदम परफेक्ट बैठ रही थी। उन्होंने ट्रांसपेरेंट हील्स पहनी थीं और मेकअप में न्यूड ग्लॉसी लिप्स, हल्का ब्लश और स्मोकी आईज़ के साथ किया था। बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा गया था, जिससे उनका पूरा लुक बेहद स्टनिंग लग रहा था।
