Overview: इस राखी पर ट्राई करें बॉलीवुड से प्रेरित मेकअप लुक
इस राखी पर पाएं परफेक्ट लुक ट्रेंडिंग बॉलीवुड इंस्पायर्ड मेकअप से। ग्लोइंग स्किन, ड्रमैटिक आइज़ और न्यूड लिप्स से पाएं स्टार जैसा स्टाइलिश लुक।
Makeup for Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन नज़दीक आते ही हर लड़की की तैयारियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है उसका परफेक्ट लुक। राखी का त्योहार न केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है, बल्कि यह एक ऐसा मौका भी है, जब बहनें खुद को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़तीं।
इस बार 9 अगस्त 2025 को मनाई जा रही राखी के लिए अगर आप भी अपने लुक को थोड़ा फिल्मी ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बॉलीवुड डीवाज़ से इंस्पायर्ड इन मेकअप लुक्स को अपनाकर आप इस त्योहार पर सभी की निगाहें अपनी ओर खींच सकती हैं।
शनाया कपूर का ब्रॉन्ज़ लुक
सबसे पहले बात करते हैं शनाया कपूर की, जो अपने ब्रॉन्ज़ी बेस और स्कल्प्टेड लुक के लिए जानी जाती हैं। उनका स्मोकी आई मेकअप हर आउटफिट के साथ मेल खा सकता है। खासकर जब आप भारी या टेक्सचर्ड ट्रेडिशनल कपड़े पहन रही हों। हल्के ब्रॉन्ज़र और सटीक कंटूर से बना उनका बेस फेस को डेफिनेशन देता है, और ब्राउन टोन की स्मोकी आईज़ हर त्वचा पर जंचती हैं।
आलिया भट्ट का सनकिस्ड अंदाज़
ये लुक ग्लैमरस होते हुए भी ओवर द टॉप नहीं लगता। इसके बाद आते हैं आलिया भट्ट, जिनका कान्स 2025 वाला सनकिस्ड मेकअप लुक एकदम दिल जीत लेने वाला था। उनकी गुच्ची साड़ी के साथ बेहद नैचुरल, फिर भी रॉयल मेकअप लुक इस राखी पर आपका फेवरेट बन सकता है। एक हल्की इल्युमिनेटिंग क्रीम और टिंटेड मॉइश्चराइज़र से शुरुआत करिए, फिर गालों पर गुलाबी ब्लश से सनबर्न इफेक्ट दीजिए। आंखों को उभारने के लिए काजल और विंग लाइनर का सहारा लें और होंठों पर न्यूड शेड रखें जो गालों से मेल खाए।
जान्हवी का नो-मेकअप मेकअप
जान्हवी कपूर का नो-मेकअप लुक उन लड़कियों के लिए है, जो मिनिमलिज्म में विश्वास रखती हैं। हल्का बेस, नैचुरल टिंटेड लिप बाम और बस थोड़ी सी मस्कारा के साथ उनकी ग्लॉसी स्किन और पिंकिश गाल किसी भी आउटफिट के साथ एक फ्रेश वाइब देती है। यह लुक खासतौर पर उन बहनों के लिए है, जो ज्यादा मेकअप से परहेज़ करती हैं लेकिन फिर भी फ्रेश और खूबसूरत दिखना चाहती हैं।
सारा अली खान की ग्लास स्किन
अगर बात हो ट्रेंडी और मॉडर्न लुक की, तो सारा अली खान के ग्लास स्किन और ब्राइट पिंक लिप्स का मुकाबला नहीं। करीने से बनी पोनीटेल और काजल से भरी आँखें इस लुक को पारंपरिक और ट्रेंडी का सही मेल बनाती हैं। यह लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो अपनी राखी लुक में मॉडर्न टच चाहती हैं लेकिन ट्रेडिशनल एलिमेंट्स को भी शामिल करना चाहती हैं।
नितांशी गोयल का ड्यूई लुक
अंत में, नितांशी गोयल का ड्यूई और ग्लोइंग लुक गर्मियों में राखी मनाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। उनके लुक में ब्राइटनिंग फाउंडेशन, नैचुरल कंसीलर और रोज़ गोल्ड हाइलाइटर का तालमेल देखने लायक है। होंठों पर ग्लॉसी लिप बाम और आंखों पर बिना लाइनर के सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो के साथ मस्कारा का उपयोग उन्हें एक सॉफ्ट, रोमांटिक अपील देता है।
त्योहार की रौनक में निखारें अपनी खूबसूरती
रक्षा बंधन एक भावनात्मक और पारिवारिक त्योहार है, लेकिन इसमें ग्लैमर जोड़ना भी कोई बुरी बात नहीं। अपने पारंपरिक कपड़ों को इन बॉलीवुड डीवाज़ से इंस्पायर्ड मेकअप लुक्स के साथ कंप्लीट कर आप एक यादगार राखी सेलिब्रेशन का हिस्सा बन सकती हैं। आखिरकार, जब आप खुद को अच्छा महसूस करवाती हैं, तो त्योहार की खुशी और भी दोगुनी हो जाती है।
