Overview: रक्षाबंधन पर पाएं गॉर्जियस लुक इन ट्रेंडिंग मेकअप स्टाइल्स के साथ
अविका गोर का स्पार्कलिंग शिमरी आई मेकअप शाम के खास मौकों के लिए एक परफेक्ट लुक है, जो आँखों को निखारते हुए चेहरे को देता है ग्लैमरस टच।
Celebrity Inspired Makeup Looks: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिठास और गहराई को दर्शाता है। इस वर्ष यह खास दिन शनिवार 9 अगस्त 2025 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। यह दिन राखी के धागे से बंधने वाला एक इमोशनल पल होता है।
हालांकि इसके साथ-साथ फैशन, स्टाइल और खूबसूरती से खुद को सजाने का भी एक खास मौका होता है। ऐसे में आपका मेकअप भी आपके मूड और पहनावे के साथ पूरा तालमेल रखना जरूरी हो जाता है। अगर आप भी इस बार रक्षाबंधन पर अलग और आकर्षक लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इन ट़ॉप अभिनेत्रियों से आईडियाज लेकर खुद को ग्लैमरस दिखा सकती हैं।
जान्हवी कपूर का पिंक मैट लुक
राखी के खास मौके पर आप भी जान्हवी कपूर की तरह ट्रेडिंशनल सलवार सूट यास साड़ी-लहंगे के साथ पिंक मैट लुक ट्राई कर सकती हैं। इसमें मैट फ़ाउंडेशन के साथ गालों पर पिंक टोन ब्लश, आईलाइनर और मस्कारा का कॉम्बिनेशन लुक को हाईलाइट करता है। जान्हवी की तरह ब्राईट पिंक लिपस्टिक लगाने से फेस पर फ्रेशनेश नजर आती है, जो फैमिली फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
तारा सुतारिया का ब्रॉन्ज़्ड मेकअप
अगर आप कुछ हटकर दिखना चाहती हैं, तो तारा सुतारिया का ब्रॉन्ज़्ड मेकअप लुक ज़रूर ट्राई करें। यह फेस्टिव लुक होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी है। इसमें ब्रॉन्ज़ शेड का आईशैडो, लाइट कंटूरिंग और मेटैलिक लिप कलर एक रॉयल और ग्लोइंग फिनिश लुक देने में मदद करते हैं। तारा का यह लुक स्पेशली इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ काफी अच्छा लगता है।
अविका गोर का स्पार्कलिंग आई मेकअप
अविका गोर के इस लुक को रीक्रिएट करने के लिए पहले आंखों की स्किन मॉइश्चराइज़ करके कंसीलर या आई प्राइमर अप्लाई करें फिर सिल्वर, पिंक ग्लिटरी शेड को चुनें, लुक को चमकदार और फ्रेश बनाएगा। इसके साथ सटल विंग या स्लीक ब्लैक लाइन ट्राई करें, जिससे आंखें बड़ी और डिफाइंड दिखेंगी। इसके बाद मस्कारा से पलकों को कर्ल करें और इनर कॉर्नर व ब्रो बोन को हाइलाइट करके ग्लैम ऐड करें।
दीपिका पादुकोण का स्मोकी आईज़ लुक
रक्षाबंधन के दिनअपने लुक में थोड़ा बोल्डनेस ऐड करने के लिए दीपिका पादुकोण का आइकॉनिक स्मोकी आईज़ लुक ज़रूर रीक्रिएट करें। डीप कोहल, विंग्ड आईलाइनर और स्मज्ड ब्लैक शेड्स आपकी आईज को डीपनेस और ड्रामाटिक लुक देते हैं। इसे न्यूट्रल बेस और सटल लिप कलर के साथ बैलेंस किया जा सकता है, जिससे आपकी आंखें ही सारी खूबसूरती का फोकस बनें। एक्ट्रेस के जैसे आप भी ब्लैक, ग्रे और ब्राउन शेड्स को मिलाकर एक परफेक्ट फेस्टिव डार्क लुक क्रिएट किया जा सकता है।
आलिया भट्ट का न्यूड मेकअप लुक
आलिया भट्ट का न्यूड ग्लो लुक उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जिनका स्टाइल सटल और मिनिमलिस्टिक है। उनका यह लुक एक ड्यूई बेस के साथ शुरू होता है, जिसमें लाइट ब्लश, क्रीमी हाइलाइटर और सॉफ्ट पिंक लिप्स जैसे स्टेप्स होते हैं। आलिया की तरह आप भी नेचुरल फेस लुक पा सकती हैं, जिसमें हल्का आईशैडो और कर्ल्ड मस्कारा का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रियंका चोपड़ा का शिमरी मेकअप लुक
ग्लोबल फैशन आइकन प्रियंका चोपड़ा के मेकअप स्टाइल में हमेशा एक एलिगेंस और कॉन्फिडेंस दिखाई देता है। उनका शिमरी ग्लो लुक एक हैवी कवरेज फाउंडेशन, स्ट्रॉन्ग कंटूरिंग और गोल्डन हाइलाइटर के साथ तैयार होता है। ग्राफिक आईलाइनर और मैट मैरून लिपस्टिक इस लुक को ग्लोइंग बनाने में सहायता करते हैं। अगर आप नाइट डिनर या पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं, तो प्रियंका की तरह आप भी इस लुक को ऱॉयल अंदाज़ में अपना सकती हैं।
