Overview:
रक्षाबंधन के खास मौके पर यंग गर्ल्स कर सकती हैं, तारा सुतारिया के बेस्ट इंडो वेस्टर्न लुक्स को एक्सप्लोर।
ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाएगा आपको स्टाइल क्वीन।
Tara Sutaria Indo Western Looks For Raksha Bandhan: रक्षाबंधन एक ऐसा खास मौका है, जो सिर्फ रिश्तों की मिठास ही नहीं बल्कि फैशन को भी एक नया ट्रेंड देता है। इस खास दिन के लिए लड़कियां काफी एक्साइटेड रहती हैं, क्योंकि उन्हें अपने भाई के प्यार के साथ-साथ कुछ नया और हटकर पहनने का मौका मिलता है। ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन आउटफिट की तलाश में हैं, तो बॉलीवुड स्टाइल क्वीन तारा सुतारिया के इंडो-वेस्टर्न लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने ग्लैमरस और ग्रेसफुल अंदाज से अक्सर अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। आइए, इस रक्षाबंधन तारा के इंडो-वेस्टर्न लुक्स से आउटफिट इंस्पिरेशन लेते हैं।
तारा सुतारिया के इंडो-वेस्टर्न लुक्स से पाएं रक्षाबंधन 2025 का परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन
फैशन दीवा इन गोल्डन
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस स्टाइलिश लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लुक में गोल्डन ब्रालेट टॉप के साथ बॉटम में स्टाइलिश धोती और एम्ब्रॉइडर्ड गोल्डन केप कैरी किया है, जो रक्षाबंधन फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। तारा ने इस आउटफिट के साथ पैरों में गोल्डन जूतियां और इंडियन नेकपीस कैरी किया है। आप भी इस तरह के इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को लाइट मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं।
डीप नेक अनारकली विद श्रग
अधिकतर लड़कियां फेस्टिवल्स के मौके पर ट्रेडिशनल अनारकली सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप इस बार कुछ डिफरेंट और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो तारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर डीप यू-नेक अनारकली सूट को हैवी श्रग के साथ कैरी कर सकती हैं। तारा ने इस आउटफिट को हैवी नेक चोकर और ट्रेडिशनल कुंदन रिंग्स के साथ स्टाइल किया है। आप भी तारा के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर यह लुक ट्राई कर सकती हैं।
सुपर कूल इंडो-वेस्टर्न साड़ी लुक
रक्षाबंधन के खास मौके पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और स्टाइलिश कैरी करना चाहती हैं, तो तारा सुतारिया का यह इंडो-वेस्टर्न लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इस लुक में तारा ने काफी सिंपल और लाइटवेट इंडो-वेस्टर्न साड़ी को मैचिंग बैंगल्स और न्यूड मेकअप के साथ कैरी किया है। इस तरह के आउटफिट्स आजकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसा कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो तारा के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
सुपर स्टाइलिश इन ब्लैक
अगर इस फेस्टिवल सीजन आप इंडियन टच के साथ सुपर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो तारा सुतारिया का यह लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में तारा ने ब्लिंगी ब्लैक ब्रालेट टॉप के साथ मोनोक्रोमैटिक स्टाइल में फिटेड स्कर्ट कैरी की है। आप भी इस रक्षाबंधन पर तारा की तरह सुपर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ग्लैम मेकअप लुक और डायमंड एक्सेसरीज के साथ यह हॉट आउटफिट कैरी कर सकती हैं।
खूबसूरत मोनोक्रोमैटिक साड़ी लुक
फेस्टिवल्स में ट्रेडिशनल आउटफिट्स की बात हो और साड़ी का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस लुक में तारा सुतारिया ने खूबसूरत एक्वा ब्लू कलर की प्लेन सिल्क साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज, स्टड इयररिंग्स और स्ट्रेट हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया है। इस रक्षाबंधन अगर आप भी साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो तारा के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपना आउटफिट कस्टमाइज़ करवा सकती हैं।
