रक्षाबंधन पर दिखना है अलग, तो इन अभिनेत्रियों के इंडो वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन: Indo-Western Looks
Indo-Western Looks

रक्षाबंधन पर दिखना है अलग, तो इन अभिनेत्रियों के इंडो वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन: Indo-Western Looks:

ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉडर्न टच देकर आप इंडो वेस्टर्न लुक्स ट्राई कर सकती हैं।

Indo-Western Looks: रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसके अच्छे जीवन की कामना करती है। इस दिन के लिए तैयारियां महिलाएं काफी पहले से करने लगती हैं। कई महिलाएं इस दिन के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट खरीदना पसंद करती हैं, जबकि कुछ महिलाएं इस दिन वेस्टर्न लुक में भी दिखना चाहती हैं। आप चाहे तो ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉडर्न टच देकर इंडो वेस्टर्न लुक्स ट्राई कर सकती हैं। आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कुछ बेहतरीन इंडो वेस्टर्न लुक के बारे में बताने वाले हैं, जिससे प्रेरणा लेकर आप रक्षाबंधन पर खूबसूरत दिख सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट और ब्लैक क्रॉप टॉप

Indo-Western Looks
Skirt with Crop Top

आप रक्षाबंधन के दिन खूबसूरत लुक पाने के लिए कियारा आडवाणी के इस इंडो वेस्टर्न लुक को कैरी करें। अभिनेत्री ने फोटो में अभिनेत्री जेबरा प्रिंट स्कर्ट और ब्लैक डीप वी नेक टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही है। स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने बैल्ट लगाई हुई है। उन्होंने बैकलेस ब्लाउज़ और लॉन्ग स्कर्ट के साथ ब्लू कलर का झुमका कैरी किया हुआ है। उनकी तरह आप भी मेकअप लाइट रखते हुए बालों में फंकी परांदे की मदद से चोटी बना सकती हैं।

साड़ी विद जैकेट

Saree With Jacket
Saree With Jacket

आप रक्षा बंधन पर काजोल की तरह ही साड़ी के साथ जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। फोटो में अभिनेत्री ने ब्राउन कलर की साड़ी को गोल्डन जैकेट और बेल्ट के साथ टीम अप किया है। आप चाहे तो साड़ी के साथ मैचिंग कलर का जैकेट पहनकर भी स्टाइलिश नजर आएंगी। अगर मेकअप की बात करें तो वो लाइट मेकअप और ओपन हेयर में खूबसूरत दिख रही हैं।

एंब्रॉयड्रेड पैंट सूट

Embroidered Pant Suit
Embroidered Pant Suit

सान्या रेड कलर का इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहने हुए कहर ढा दिया है। एक्ट्रेस के पैंट सूट को ब्राइडल टच दिया गया है, जो इस इंडो वेस्टर्न लुक दे रहा है। अभिनेत्री ने मैचिंग फ्लेयर पैंट के साथ क्रॉप्ड ब्लाउज और ओवरसाइज्ड एसिमेट्रिकल एम्बेलिश्ड जैकेट पेयर किया है। एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने  चोकर-स्टाइल ज्वैलरी पहना है। आप चाहे तो ऐसा एंब्रॉयड्रेड पैंट सूट राखी पर ट्राई कर सकती हैं।

गरारा विद पेप्लम टॉप

Gharara With Peplum Top
Gharara With Peplum Top

इन दिनों पेप्लम टॉप काफी ट्रेंड में है। आप रक्षाबंधन वाले दिन इसे अलग ट्विस्ट देकर पहन सकती है। फोटो में शिल्पा ने भी पेप्लम टॉप को गरारे के साथ कैरी किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ऑक्सिडाइज ज्वैलरी पहनी है। आप भी कुछ ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं।

थाई स्लिट साड़ी

Thigh Slit Saree
Indo-Western Looks-Thigh Slit Saree

हुमा ने पर्पल शिमर हाई स्लिट साड़ी के साथ डीपनेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पेयर किया है। जिसमें, वह हद से ज्यादा ग्लैमरस लग रही है। अगर आप रक्षाबंधन पर साड़ी को नया मॉडर्न टच देना चाहती है, तो हुमा का यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है। उन्होंने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए बालों को हल्का कर्ल करके खुला रखा है। ग्लॉसी मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहें हैं।

असिमेट्रिक कुर्ती विद फ्लेयर्ड स्कर्ट

asymmetric kurti with flared skirt
asymmetric kurti with flared skirt

  शिल्पा ने असिमेट्रिक ग्रीन कलर के कुर्ती के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड स्कर्ट पहना है। आउटफिट के बॉर्डर पर रेशमी धागों से कढ़ाई की हुई थी। जबकि, पूरे ड्रेस पर सफेद रंग में एक बड़ा बंधनी प्रिंट था। लुक को कंप्लीट करने के लिए शिल्पा ने व्हाइट कलर के ईयरिंग्स और एथनिक चूड़ियां पहनी थी। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।

क्रॉप टॉप विद शरारा एंड श्रग

Crop Top With Shrug and Sharara
Indo-Western Looks-Crop Top With Shrug and Sharara

पिछले दिनों रकुल प्रीत सिंह ने इंडो वेस्टर्न लुक में फोटो शूट करवाया है। उनका यह लुक रक्षाबंधन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस तस्वीर में रकुल ने क्रीम एंड गोल्डन शेड में क्रॉप टॉप को लॉन्ग श्रग और मैचिंग शरारा के साथ कैरी किया है। उन्होंने लुक खुले बाल, कानों में इयरिंग्स और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया है।

अनारकली कुर्ती विद शॉट्स

Anarkali Kurti With Denim Shorts
Anarkali Kurti With Denim Shorts

तारा सुतारिया अपने इंडो-वेस्टर्न लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने ने क्वार्टर स्लीव्स के साथ फ्रंट कट ओपन ब्लैक प्रिंटेड कुर्ती को डेनिम शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है। अभिनेत्री ने ऑफ व्हाइट स्नीकर्स और मेसी हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ एक स्पोर्टी लुक चुना है। उन्होंने गोल्डन हूप्स और न्यूड मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है।

गाउन साड़ी

Gown Saree
Indo-Western Looks-Gown Saree

मलायका अरोड़ा का ये इंडो वेस्टर्न लुक रक्षा बंधन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी लाइक गाउन पहनी है, जो देखने में बिल्कुल ट्रेडिशनल लग रही हैं।  उन्होंने इस साड़ी के साथ वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पेयर किया है। आउटफिट में साइड कट आउट की डिटेलिंग भी हैं। उन्होंने ग्रीन एमराल्ड ज्वैलरी से अपना आउट लुक पूरा किया है।