हर मौके पर पहनें इंडो-वेस्टर्न आउटफिट: Indo-Western Outfit
Indo-Western Outfit

Indo-Western Outfit: तीज-त्यौहार या छोटे-मोटे मौकों पर आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों के इन इंडो-वेस्टर्न सलवार सूट से टिप्स ले सकती हैं।

अदिति राव हैदरी का ग्रीन कलर अनारकली सूट

आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में खूबसूरत पेस्टल रंगों के साथ छोटे और बड़े फ्लोरल प्रिंट का फैशन काफी हिट नजर आ रहा है। इस ट्रेडिशनल लुक में अदिति राव हैदरी ने काफी खूबसूरत पिस्ता ग्रीन कलर के लॉन्ग अनारकली सूट को मैचिंग प्रिंटेड प्लाजो बॉटम के साथ पेयर किया है। हल्के गर्मी के इस मौसम में इस तरह के लाइट वेट कपड़े काफी कंफर्टेबल होते हैं। आप भी अदिति की तरह इस अष्टमी पूजा पर इस तरह का खूबसूरत फ्लोरल आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

Also read: ट्राई करें इस तरह के पंजाबी स्टाइल सलवार सूट, मिलेगा आपको परफेक्ट लुक: Punjabi Salwar Suit

आलिया भट्ट का रानी पिंक सूट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस ट्रेडिशनल सूट लुक में काफी खूबसूरत रानी कलर का खास स्ट्रेट कट लहरिया प्रिंटेड कुर्ता मैचिंग पैंट बॉटम के साथ वियर किया है। इस लुक में कुर्ते का डीप वी नेक और खास स्लीव्स डिजाइन इस आउटफिट को काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। अष्टमी पूजा पर आप भी कुछ वाइब्रेट और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट का ये लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आप भी पूजा में इस तरह के स्टाइलिश कुर्ते के साथ दुपट्टे को आलिया की तरह कैरी कर सकती हैं।

तृप्ति डिमरी का कॉटन अनारकली

इंटरनेट सेंसेशन तृप्ति डिमरी आजकल अपने खूबसूरत लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरती नजर आती हैं। इस लुक में तृप्ति डिमरी ने व्हाइट कॉटन अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार के साथ स्टाइल किया है। इस तरह के फुल स्लीव्स सिंपल ट्रेडिशनल वेयर पूजा के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ सुपर कंफर्टेबल स्टाइल करना चाहती हैं, तो तृप्ति का ये कैजुअल लुक इस अष्टमी पूजा पर ट्राई कर सकती हैं।

मीरा राजपूत का खूबसूरत पेप्लम

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। मीरा अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड सेट करती रहती हैं। इस लुक में मीरा ने काफी खूबसूरत लाल रंग के पेप्लम स्टाइल आउटफिट को अपनी वेडिंग ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया है। मीरा की ये फुल स्लीव्स कुर्ती और बांधनी दुपट्टा फेस्टिवल और पूजा के लिए एकदम बेस्ट है। अगर आप भी नई ब्राइड हैं, तो ससुराल में अष्टमी पूजा पर हैवी ज्वेलरी के साथ मीरा का ये लुक जरूर ट्राई कर सकती हैं।

रश्मिका का परफेक्ट फेस्टिवल आउटफिट

इस लुक में रश्मिका मंदाना ने काफी खूबसूरत बेबी पिंक रंग के ट्रेडिशनल बनारसी आउटफिट को बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया है। रश्मिका इस लुक में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी पूजा में रश्मिका की तरह हॉफ स्लीव्स वी नेक स्ट्रेट कट बनारसी कुर्ते के साथ बॉटम में मैचिंग प्लाजो या शरारा ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के लाइट कलर आउटफिट्स के साथ ग्लोइंग मेकअप और न्यूड लिप्स से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।