Raksha Bandhan 2025
Raksha Bandhan 2025

रक्षाबंधन 8 या 9 अगस्त 2025 कब?

रक्षाबंधन 2025 में 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा नहीं है, राखी बांधने के लिए सुबह 5:35 से दोपहर 1:24 तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

Raksha Bandhan 2025 Date: भाई बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व ‘रक्षाबंधन’ हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक करती है और इसके बाद कलाई में रक्षासूत्र बांधकर भाई की लंबी आयु की कामना करती है। इसके बाद भाई भी अपनी बहन को कुछ उपहार देते हैं और साथ ही जीवनभर उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। रक्षाबंधन का यह पवन पर भाई-बहन के मजबूत रिश्ते और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक व आध्यात्मिक रूप से भी इस पर्व का काफी महत्व है। मान्यता है कि देवी-देवता भी रक्षाबंधन का पर्व मनाते थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि रक्षाबंधन का पर्व पौराणिक काल से मनाया जा रहा है। आइये जानते हैं इस साल कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार और क्या रहेगा राखी बांधने का शुभ मुहूर्त।

रक्षाबंधन 2025 में कब है?

Raksha Bandhan 2025 Date
Raksha Bandhan 2025 Date

हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन की तिथि सावन पूर्णिमा के दिन होती है। अगर बात करें अंग्रेजी कैलेंडर की तो इस बार रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार 9 अगस्त 2025 को पड़ रहा है। दरअसल पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगी और 9 अगस्त दोपहर 1 बजकर 24 पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी। उदयातिथि को देखते हुए 9 अगस्त को ही देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन सावन पूर्णिमा का व्रत भी रखा जाएगा।

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा

Raksha Bandhan 2025 Shubh Muhurat
Raksha Bandhan 2025 Shubh Muhurat

रक्षाबंधन के दिन राखी हमेशा शुभ मुहूर्त में ही बांधना चाहिए। खासकर भद्रा काल के दौरान बहन को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने से बचना चाहिए। माना जाता है कि भद्रा में बांधी गई राखी किसी अशुभ घटना का संकेत देती है। इसलिए यह जान लीजिए कि सावन पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। बता दें कि इस साल रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए एक नहीं बल्क तीन शुभ मुहूर्त रहेंगे और आप सुबह से लेकर रात तक भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। यहां देखिए राखी बांधने के शुभ मुहूर्त-
शुभ मुहूर्त:- 9 अगस्त सुबह 05 बजकर 35 मिनट से दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त:- 9 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक.
प्रदोष काल मुहूर्त:- 9 अगस्त शाम 07 बजकर 19 मिनट से रात 09 बजकर 24 मिनट तक

क्या रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया

Raksha Bandhan 2025 Bhadra Time
Raksha Bandhan 2025 Bhadra Time

आमतौर पर हर साल ऐसा होता है कि कि सावन पूर्णिमा यानी राखी के दिन भद्रा का साया रहता है। इसलिए लोग पहले से ही भद्रा का समय जान लेते हैं और इस समय राखी बांधने या बंधवाने से बचते हैं। लेकिन इस साल ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। क्योंकि अच्छी बात यह रहेगी कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। क्योंकि पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 9 अगस्त से होगी और भद्रा 8 अगस्त को रात में भी समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आप रक्षाबंधन पर पूरे दिन शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकते हैं या बंधवा सकते हैं।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...