Raksha Bandhan 2025 Outfit Ideas
Raksha Bandhan 2025 Outfit Ideas

Overview: राखी पर दिखें ग्लैमरस, ट्राई करें 6 बॉलीवुड स्टाइलिश जोड़ियों का अंदाज़

रक्षाबंधन पर स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं बॉलीवुड की भाई-बहन जोड़ियों का ग्लैमरस अंदाज़। ट्रेडिशनल में ट्विस्ट देकर पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक।

Raksha Bandhan 2025 Outfit Ideas: रक्षाबंधन केवल एक त्यौहार नहीं है बल्कि भाई-बहन के बीच के गहरे रिश्ते का प्रतीक भी है, जो नोकझोंक और प्यार के भरा होता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार आप इसे और भी स्टाइलिश बना सकते है। बस थोड़ा-सा बॉलीवुड का तड़का लगाकर।

अक्सर देखा गया है कि बॉलीवुड की कई भाई-बहन जोड़ियां अपने फैशन सेंस और ट्यूनिंग से सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। इन जोड़ियों को देखकर न सिर्फ हमें रिश्तों की मिठास का एहसास होता है, बल्कि इनसे हम स्टाइल और फैशन टिप्स भी ले सकते हैं जो रक्षाबंधन जैसे पर्व को और भी खास बना दें।

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों का फैशन सेंस परफेक्ट और क्लासी है। अनारकली सूट में सारा अली बेहद रॉयल लग रही हैं तो वहीं इब्राहिम अक्सर ट्रेडिशनल शेरवानी में नज़र आते हैं। रक्षाबंधन पर आप भी अपने भाई या बहन के साथ इस तरह का लुक कैरी करके फेस्टिव वाइब को और भी खास बना सकते हैं। शेरवानी और अनारकली का यह मेल फैमिली फोटो के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।

रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर का रिश्ता जितना मजबूत है, उतना ही क्लासी है उनका फैशन। रिद्धिमा भले ही ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन जब वो रणबीर के साथ किसी समारोह में नज़र आती हैं, तो उनकी एलीगेंस सबको आकर्षित करती है। उनके लुक्स से आप यह सीख सकते हैं कि सिंपल भी सुंदर हो सकता है।

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर की जोड़ी भी अपने सिंपल लेकिन स्टाइलिश फैशन की वजह से अक्सर ट्रेंड में रहती है। अर्जुन ने एक बार अंशुला के मल्टीकलर साड़ी लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहना था, जो एकदम परफेक्ट कॉम्बिनेशन था। आप भी अपनी बहन के आउटफिट के साथ हल्का-फुल्का मैचिंग करके एक सॉफ्ट और सिंक्रोनाइज लुक पा सकते हैं।

जन्नत जुबैर और उनके भाई अयान की स्टाइल जोड़ी यंगस्टर्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। वाइट चिकनकारी अनारकली और ब्लैक-व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला ट्राउजर-टीशर्ट लुक फेस्टिव के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी है। यह लुक इंस्टाग्राम पर भी धमाल मचा सकता है।

आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक की जोड़ी रक्षाबंधन के लिए एकदम सही उदाहरण है जब ट्रेडिशन और कम्फर्ट साथ आते हैं। प्लाज़ो सूट और प्रिंटेड टी-शर्ट जैसे आउटफिट्स दिखने में हल्के, लेकिन बेहद क्लासी लगते हैं। यह लुक खासकर उन लोगों के लिए है जो भारी कपड़े पहनने से बचना चाहते हैं लेकिन स्टाइल से कोई समझौता भी नहीं करना चाहते।

टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ की जोड़ी उन भाई-बहनों के लिए है जो रक्षाबंधन को थोड़ा ग्लैमरस टच देना चाहते हैं। टाइगर का कोट पैंट सूट और कृष्णा का सीक्वेंस बॉडीकॉन गाउन रक्षाबंधन पार्टी के लिए एक परफेक्ट वेस्टर्न लुक हो सकता है। यह स्टाइल आपको बाकियों से अलग बना सकता है और आपको फैशन आइकन जैसा फील कराएगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...