एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के कूल वेकेशन लुक्स देख ले सकती हैं, समर फैशन टिप्स: Surbhi Jyoti Vacation Looks
Surbhi Jyoti Vacation Looks

Surbhi Jyoti Vacation Looks: टेलीविजन के सुपर डुपर हिट शो “कबूल है” और “नागिन” से लोगो के दिलों पर राज करने वाली पापुलर टेलिविजन एक्टर सुरभि ज्योति अपनी जबरदस्त एक्टिंग और चुलबुले अंदाज के साथ-साथ अपने शानदार फैशन सेंस के लिए भी पसंद की जाती हैं। सुरभि अक्सर सोशल मीडिया पर वेस्टर्न और ट्रेडीशनल आउटफिट्स में फोटोज शेयर करती हैं। जिन पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए सुरभि के वार्डरोब से कुछ बेहतरीन समर आउटफिट्स लेकर आए हैं। जिन्हें स्टाइल कर आप सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं

Also read: श्रिया पिलगांवकर के ट्रेंडी समर लुक्स रीक्रिएट कर दिखें सुपर स्टाइलिश: Shriya Pilgaonkar Looks

सुरभि ज्योति के लुक्स रीक्रिएट कर गर्मी में सुपर स्टाइलिश दिखने के साथ रहेंगी कंफर्टेबल: Surbhi Jyoti Top Vacation Looks

लॉन्ग मैक्सी ड्रेस

इस लुक में सुरभि ज्योति ने समर स्पेशल काफी खूबसूरत मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है। अगर आप बीच वेकेशन का प्लान कर रही हैं, तो इस तरह की एक लॉन्ग प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस ट्राई करना तो बनता है। समर वेकेशंस पर इस तरह की सुपर लाइट और कंफर्टेबल ड्रेसेज काफी स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की समर प्रिंटेड ड्रेसेज ट्राई करना चाहती हैं, तो मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप लुक के साथ कर सकती हैं।

प्रिंटेड शर्ट विद डेनिम

समर्स में कहीं भी घूमने जाने का प्लान बना रही हैं। तो गर्मी में सुपर स्टाइलिश देखने के साथ साथ कंफर्ट का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। ऐसे में स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए सुरभि का ये आउटफिट जरूर ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी कैजुअल प्रिंटेड क्रॉप शर्ट को अपने पसंदीदा डेनिम सोर्ट्स के साथ कैरी कर अच्छे और कंफर्टेबल फ्लैट्स के साथ लुक को कंप्लीट कर सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं ।

समर इंडियन वियर

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्रेडिशनल और खास इंडियन लुक्स के लिए जानी जाती हैं। अगर आप भी सुरभि की तरह इंडियन कपड़े पहनना और स्टाइल करना पसंद करती हैं। तो सुरभि का ये समर परफेक्ट कॉटन कुर्ती विद प्लाजो पैंट और मैचिंग जुत्तियोंं के साथ ट्राई कर सकती हैं। सुरभि का ये लुक एकदम समर परफेक्ट होने के साथ काफी क्लासी लुक देता है।

समर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस

समर सीजन में सबसे ज्यादा खूबसूरत लाइट कलर की समर प्रिंटेड ड्रेसेज ही लगती हैं। जो आजकल पुरे सोशल मीडिया पर वायरल होकर छाई हुई हैं। इस लुक में सुरभि ज्योति ने काफी स्टाइलिश और सुपर लाइट स्लिट कट ड्रेस को फ्लैट्स और सिंपल ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। आप भी समर्स में किसी बढ़िया डे आउटिंग या लंच डेट पर जाना चाहती हैं। तो सुरभि का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट बीच लुक

समर्स में अधिकतर लोग बीच वेकेशन पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी समर बीच ट्रिप के लिए बिकिनी से अलग किसी बढ़िया कंफर्टेबल आउटफिट की तलाश में हैं, तो सुरभि का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में सुरभि ने काफी स्टाइलिश ब्लैक एंड व्हाइट बैकलेस ड्रेस को बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है। इस आउटफिट में सुरभि ज्योति काफी स्टाइलिश और हॉट नजर आ रही हैं। आप भी सुरभि के इस लुक को बीच पर ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...