woman using blushes on cheeks
8 soft highlighter trends in india

Summary: कौन सा सॉफ्ट हाईलाइटर देता है सबसे खूबसूरत फिनिश

2026 में मेकअप ट्रेंड्स में सॉफ्ट हाईलाइटर ने खास जगह बना ली है। इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए क्रीम, स्टिक और ड्यूई फिनिश हाईलाइटर सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं।

Highlighter under 500: बीते कुछ सालों में मेकअप की दुनिया में कई नए बदलाव देखने को मिले हैं। जहां पहले ग्लिटर और शिमर से भरा हाईलाइटर ट्रेंड में था, वहीं अब भारत में सॉफ्ट हाईलाइटर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। आज की महिलाएं ऐसा ग्लो चाहती हैं जो चेहरे को नैचुरल ग्लो दे। इंडियन स्किन टोन के लिए सॉफ्ट हाईलाइटर अधिकतर महिलाओं के लिए पहली चॉइस बनता जा रहा है। आज इस लेख में भारत में ट्रेंड कर रहे 7 ऐसे सॉफ्ट हाईलाइटर ट्रेंड्स के बारे में जानते हैं।

Cream Highlighter
Cream Highlighter

आजकल ऐसा लुक पसंद किया जा रहा है, जो “मेकअप किया हुआ न दिखे”। इसके लिए क्रीम या लिक्विड बेस्ड हाईलाइटर सही हैं, क्योंकि ये त्वचा में आसानी से समा जाते हैं। यह ट्रेंड खासतौर पर कॉलेज गोइंग गर्ल्स और वर्किंग वुमन में काफी पॉपुलर है। श्रीऑन लिक्विड हाईलाइटर चमकदार ग्लो देने के साथ शिमरिंग फिनिश से नैचुरल खूबसूरती को बढ़ाता है। डिस्काउंट के बाद इसे 289 रुपये में लिया जा सकता है।

Golden Undertone Highlighter
Golden Undertone Highlighter

भारतीय स्किन टोन पर गोल्डन अंडरटोन बेहद खूबसूरत लगता है लेकिन इस समय बहुत ज्यादा चमक के बजाय हल्का सा गोल्डन शाइन ट्रेंड में है। यह किसी के भी चेहरे को वॉर्म लुक देता है। इसकी खासियत है कि यह ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक्स के साथ सूट करता है। मलियाओ कॉस्मेटिक्स के शिमर ब्रिक हाईलाइटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह गोल्डन के साथ अन्य सॉफ्ट शेड्स में भी उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद इसे 319 रुपये में लिया जा सकता है।

पाउडर हाईलाइटर की जगह क्रीम हाईलाइटर ने ले ली है। इसे उंगलियों से भी आसानी से लगाया जा सकता है। यह त्वचा पर ज्यादा नैचुरल फिनिश देता है, खासकर ड्राई और नॉर्मल स्किन वालों के लिए तो यह बहुत अच्छा है। कलर्स क्वीन का लिक्विड हाईलाइटर बढ़िया है, जिसका इस्तेमाल आप चेहरे के साथ आंखों पर भी कर सकती हैं। डिस्काउंट के बाद इसे 179 रुपये में लिया जा सकता है।

Soft Sheen Highlighter
Soft Sheen Highlighter

हेवी शिमर वाला हाईलाइटर की जगह हल्की शीन वाला हाईलाइटर ट्रेंड में है। इसकी खासियत है कि यह कैमरे में त्वचा को बिना ज्यादा चमक के फ्रेश और हेल्दी दिखाता है। ग्लैम 21 का परफेक्ट मी हाईलाइटर सॉफ्ट और लाइट शीन देता है। इसके एक पैक में 4 शेड्स मिल जाते हैं। डिस्काउंट के बाद इसे 280 रुपये में लिया जा सकता है।

इस तरह का स्टिक हाईलाइटर इस्तेमाल करने और बैग में कैरी करने के लिहाज से भी बिल्कुल सही है। इन्हें बिना किसी झंझट के टच अप और उंगलियों से आसानी से ब्लेंड किया जा सकता है। श्रीऑन का स्किन लविंग टैन टूरिंग स्किन हाईलाइटर परफेक्ट है और आपके चेहरे को नैचुरल लुक देता है। डिस्काउंट के बाद इसे 249 रुपये में लिया जा सकता है।

Soft Magic Highlighter
Soft Magic Highlighter

मैट लुक की जगह अब ड्यूई और हाइड्रेटेड स्किन ट्रेंड में है। ऐसे में वेटलेस और लाइट लिक्विड हाईलाइटर को चेहरे के हाई पॉइंट्स पर लगाकर फ्रेश और यंग लुक पाया जा रहा है। इन हल्के और ट्रांसपैरेंट हाईलाइटर को फाउंडेशन या बॉडी लोशन के साथ मिलाकर चेहरे के साथ ही शरीर पर भी लगाया जा सकता है। कलर्स क्वीन के मून लाइट मैजिक हाईलाइटर प्राइमर से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। डिस्काउंट के बाद इसे 340 रुपये में लिया जा सकता है।

Natural Ingredients Highlighter
Natural Ingredients Highlighter

ऐसे हाईलाइटर जिनमें विटामिन ई, जोजोबा ऑयल या नैचुरल ऑयल्स वाले हाईलाइटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसा इसलिए ताकि चेहरे को बाहर से खूबसूरती मिलने के साथ ही अंदर से भी फायदा पहुंचे। इनसाइट कॉस्मेटिक्स का लूमीशिफ्ट हाईलाइटर वेटलेस होने के साथ ही विटामिन ई इंफ्यूज्ड है, जिसे 315 रुपये में लिया जा सकता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...