विंटर में लॉन्ग कोट को इन तरीकों से करें स्टाइल: Coat Styling Tips
इस ठंड के मौसम में अगर आप भी लॉन्ग कोट पहनने का सोच रही है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, क्योंकि लॉन्ग कोट को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं।
Coat Styling Tips: सर्दी के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं लॉन्ग कोट को सबसे अच्छा ऑप्शन मानती है। यह ना सिर्फ आपके लुक को स्टाइलिश बनाता है। बल्कि पर्सनेलिटी को भी बढ़ाने का काम करता है। आप चाहे तो अपने आउटफिट के साथ लॉन्ग कोट को कई तरीकों से स्टाइल कर सकती है। इस ठंड के मौसम में अगर आप भी लॉन्ग कोट पहनने का सोच रही है, तो आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, क्योंकि लॉन्ग कोट को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। यह आपकी हाइट और वजन के अनुसार स्टाइल किया जाता है।अगर इसे सही तरीके से स्टाइल न किया जाए, तो आपका पूरा लुक भी खराब हो सकता है।
Also read: वेडिंग सीज़न में शॉल के साथ साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल
थाई हाई बूट्स के साथ पहनें
अगर आप शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग कोट पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में बेहतर आप ऑप्शन है कि आप इसके साथ किसी भी रंग का थाई हाई बूट्स स्टाइल करें। इस लुक के साथ लॉन्ग कोट एकदम क्लासी लुक देता है। आप इस आउटफिट को कोट के साथ स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आप सबसे पहले शॉर्ट ड्रेस पहनकर उसके नीचे मैचिंग थाई हाई बूट्स पहनें और फिर आप डिफरेंट कलर के लॉन्ग कोट को पेयर करें। ये टिप आपके लुक को परफेक्ट बना देगा।
स्कर्ट

अगर आप किसी विंटर पार्टी में जा रही हैं, तो ऐसे में आपको सबसे पहले किसी भी कलर के लेदर कोट के साथ ओवरकोट कैरी करें और ऐसे आउटफिट के साथ अपने टॉप का कलर न्यूड रखें। आप कोशिश करें आपकी स्कर्ट में साइड स्लिट कट हो। क्योंकि, यह आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना देगा। आप चाहें तो लेदर स्कर्ट के साथ एंकल लेंथ बूट्स ट्राई कर सकती है। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
टर्टल नेक स्वेटर और जीन्स के साथ करें स्टाइल

विंटर के मौसम में कोट पहनने का ट्रेंड काफी पुराना है। आप सबसे सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए टर्टल नेक स्वेटर और डेनिम जींस के साथ लॉन्ग कोट को कैरी कर सकती है। यह क्लासी कांबिनेशन आपके लुक को स्टाइलिश बना देगा। इसमें आप एक्स्ट्रा ग्लैम ऐड करने के लिए लॉन्ग बूट्स भी स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में काफी अच्छा लगता है।
शॉर्ट्स के साथ कोट पहनें
आप चाहें तो अपनी शॉट्स के साथ भी लॉन्ग कोट पहन सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप न सिर्फ कोर्ट बल्कि थाई बूट्स भी कैरी करें। ठंड के मौसम में ऐसे आउटफिट के साथ ब्लैक स्टॉकिंग्स भी काफी अच्छी लगती है। यह कांबिनेशन आपके लुक को न सिर्फ स्टाइलिश बनाएगा। बल्कि आपको ठंड से भी बचाएगा।
साड़ी के साथ करें स्टाइल

आप लॉन्ग कोट को न सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट बल्कि आप इसे किसी भी एथेनिक वेयर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। खास तौर पर साड़ी के साथ ओवरकोट देखने में काफी अच्छा लगता है। अगर आप चाहें तो साड़ी के उपर लॉन्ग कोट को ऐसे ही पहन सकती हैं। इस दौरान कोट के बटन को खुला रखें। वहीं, अगर आप कोट के बटन को बंद करना चाहती हैं, तो कोशिश करें कि आप पल्लू को गर्दन पर रैप करके आगे की तरफ़ ले आए। ताकि ये मफलर स्टाइल में ड्रेप लगे। ये देखने में स्टाइलिश लगता है।
