इन तरीकों से कुर्ती की बढ़ाएं खूबसूरती
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कुर्ती को किस तरीके से पहन सकते हैं, जिससे स्टाइलिश नजर आए।
Kurti Styling: एथेनिक आउटफिट में अगर देखा जाए तो कुर्ती सबसे बेस्ट आउटफिट रहता है। अगर आप किसी खास अवसर त्योहार या फिर ट्रेडिशनल पर आउटफिट कैरी करना चाहते हैं तो आप कुर्ती पहन सकते हैं। कुर्ती हर जगह पर अच्छी लगती है। यह हर मौसम में पहनी जाती है लेकिन यह जानना ज़रूरी है कि कुर्ती को किस तरह से स्टाइलिश किया जाए, जिससे वह देखने में और पहनने में सुंदर लग सके। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कुर्ती को किस तरीके से स्टाइल कर सकते हैं।
ट्रेंच कोट

बहुत सारे लोगों को अक्सर यही लगता है कि ट्रेंचकोट केवल फॉर्मल के साथ ही पहना जा सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप इस तरह के कोट को कुर्ता या कुर्ती के साथ पहनते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा सुंदर लुक देते हैं। यह स्टाइलिश बनाएंगे। इसके साथ आप बेल्ट और मिनिमल एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
एंब्रॉयडरी स्टोल्स

आप कुर्ती के साथ एंब्रॉयडरी स्टोल्स कैरी कर सकते हैं। जरूरी नहीं आप केवल एंब्रॉयडरी स्टोल्स ही कैरी करें आप अपने हिसाब से कोई भी डिजाइन की स्टोल्स चुन सकते हैं। इस तरह के ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ सकते हैं।
कैप स्टाइल

इन दिनों कैप स्टाइल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप कुर्ती के साथ लॉन्ग श्रग भी कैरी कर सकते हैं। इसी के साथ कैप भी कैरी कर सकते हैं। कुर्ती को आप लेगिंग जेगिंग्स और डेनिम के साथ पेअर कर सकते हैं यह देखने में खूबसूरत लगता है।
बूट्स

अगर आप डेनिम जींस के साथ कुर्ती पहन रहे हैं तो इसके साथ बूट्स कैरी कर सकते हैं। यह देखने में खूबसूरत लगते हैं।
डेनिम जैकेट

कुर्ती डेनिम आउटफिट को ट्विस्ट देने के लिए आप इसके साथ डेनिम जैकेट को भी ट्राई कर सकते हैं। यह भी देखने में अच्छा लगता है। इस तरह डेनिम जैकेट के साथ लॉन्ग या शार्ट कुर्ती को टीमअप किया जाता है। आप लुक को कंप्लीट करने के लिए ट्रेडीशनल इयररिंग्स भी पहन सकते हैं। यह भी अच्छा लुक देते हैं।
स्कार्फ़

स्कार्फ़ को कुर्ती के साथ स्टाइल किया जा सकता है। इससे आपको बहुत ही कूल लुक मिलता है। आप डेनिम जींस के साथ लोंग शॉर्ट कुर्ती पेअर कर सकते हैं। इसके साथ स्कार्फ़ पहन सकते हैं।
कुर्ती पहनना अपने आप में एक ट्रेडिशनल लुक देता है। इसे आप किसी भी तरह से पहन सकते हैं और यह बहुत ही सुंदर लुक लगता है।
