बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस करीना कपूर खान पाटोदी फैमिली की बहू है। वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिनी जाती है। साथ ही उन्होंने ऑन स्क्रीन लॉक से लेकर ड्यूटी लुक्स तक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया हुआ है। वही करीना कपूर खान बी टाउन में ऐसी एक्ट्रेस है। जिन्होंने जिम लुक्स टचडाउन लुक को फैशन का हिस्सा बनाया है।

 आज भी वह अपने स्टाइलिश लुक और फैशन टिप्स के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है। करीना के डाइट, वर्कआउट और स्टाइल को हर कोई फॉलो करता है। लेकिन वह खुद असली ज़िन्दगी में बेहद सिंपल तरीके से रहना पसंद करती हैं। वह अपनी डाइट और वर्कआउट को कभी भी मिस नहीं करती है लेकिन स्टाइलिंग को वो इतना सीरियस नहीं लेती। वह अपना स्टाइल रिपीट भी कर लेती है।  तो चलिए जानते है करीना के ऑउटफिट और फैशन सीक्रेट के बारे में –

करीना कपूर ऐसे फैशन को करती है रिपीट –

आपको बता दे, करीना कपूर के रिपीट फैशन तो देखते ही हैं लेकिन उससे पहले आप उनका ये वीडियो देखिए जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों को रिपीट करने की बात को कबूला की है। ये बात उन्होंने एक शो के दौरान मानी है कि आज कल सब ही लोग फैशन को रिपीट करते है और मैं भी रिपीट करती हूं। जैसा की आप सभी को पता है सेलिब्रिटी के लिए उनके आउटफिट का रिपीट होना किसी गुनाह से कम नहीं होता लेकिन करीना ने इस ट्रेंड को बदला है। वह बार बार आना फैशन पूरी तरह बिना शर्म के रिपीट करती है यहां तक की करीना ने अपनी शादी में फुटवियर भी पुराना ही पहना था।

इसके अलावा करीना फैशन से जुड़ी सारी एडवाइस मनीष मल्होत्रा से ही लेती है क्योंकि वो उन्हें अपना भाई मानती है और उन्ही की फैशन एडवाइस को मानती है। वहीं करीना द्वारा पहने गए कपड़े जैसे जीन्स, ब्लाउज, ब्लेज़र और उनके स्टाइल की आज कोई होड़ नहीं है। फिर भलाई उनके नाईट ड्रेस की बात करो या फिर कोई इवेंट की ड्रेस की हर किसी में वह बेहद खूबसूरत लगती है। उनका हर स्टाइल ट्रेंड पर रहता है। करीना को साड़ी बेहद पसंद है वह पूरा दिन साड़ी पहन कर बिता सकती है। कई महिलाओं को साड़ी पहनने में परेशानी होती है पर करीना को बेहद पसंद है।

View this post on Instagram

Fav outfit repeat! 😍👌🏻💃#whatwomenwant

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC (@kareenakapoorteam) on

 ये है करीना का फैशन सीक्रेट –

करीना का मानना है कि मेरा फैशन फंडा क्लियर है सुनो सबकी करो अपने मन की। वैसे भी आज कल लोग सोशल मीडिया पर फोटोज डालते रहते हैं। साथ में कमेंट भी करते हैं। तो जब आप फैशनेबल फोटोज डालेंगे तो कमेंट तो आएंगे ही न। इससे बेहतर है कि इन सब चीजों से दूर रहें और अगर आप फोटो पोस्ट कर रहे हो तो उसके बारे में ज्यादा संजीदा न रहें। जो करना है करें। ऐसा ही मैं करती आई हूं। इसके अलावा अगर मेकअप की बात करें तो वह हमेशा यही कोशिश करती हूं कि मेरी त्वचा पर जितना हो सके उतना कम मेकअप लगाऊं। बाहर जाती हूं तो केवल काजल ही लगाना पसंद करती हूं।

आपको बता दे, करीना को फैशन वीक में आते हुए 10 साल हो गए है। इंडिया में किसी एक ब्रांड के साथ शायद ही कोई अदाकारा इतने लम्बे समय के लिए जुड़ी रही हो। ये सिर्फ करीना है जो काफी लंबे समय से फैशन से जुड़ी हुई है। करीना का मानना है कि जिस ड्रेस के बारे में मुझे लगता है कि यह फैशनेबल होने के साथ कंफर्टेबल होना बहुत जरुरी है तो मैं उसे ही चूज करती हूं जो कंफर्टेबल होती है। मुझे लगता है कि लोगों को सिर्फ ट्रेंड पर नहीं चलना चाहिए। उन्हें ऐसा फैशन फॉलो करना चाहिए जिससे उनका व्यक्तित्व निखर कर सामने आए।

यह भी पढ़ें –ऑय मेकअप के लिए फॉलो करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेस का लुक, इन ब्रश का करें इस्तेमाल

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com