बॉलीवुड अभिनेत्रि Kareena kapoor खान जिन्हे हम प्यार से “बेबो” भी बोलते हैं, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, उन्होंने अपनी अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल मुकाम हासिल किया है। करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वो अपनी हॉट और बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहीं करीना कपूर अदाकारी के साथ-साथ अपनी स्टाइलिंग के लिए भी जानी जाती हैं। आज करीना लाखों लोगों की फिटनेस मॉडल हैं और स्टाइलिंग क्वीन भी है।इसी कड़ी में आज हम आपको करीना कपूर खान के कुछ ऐसे स्टाइलिश टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे आप खुद भी ट्राई कर सकती हैं-
शादी के लिए परफेक्ट ड्रेस

गौरतलब है की शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लड़कियों की सबसे बड़ी टेंशन रहती है कि शादी में क्या ड्रेस पहनी जाए। वहीं अगर आपके घर की शादी है तो आप करीना कपूर खान के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अभिनेत्री का यह लहंगा बेहद खूबसूरत है इसके साथ आप हेवी नेकलेस भी कैरी कर सकती हैं। करीना के इस पिंक गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद सुंदर मिरर वर्क भी किया गया है। इसके साथ ही इसके दुपट्टे पर भी मिरर वर्क है, जो कि बेहद खूबसूरत लग रहा है।
सिंपल फंक्शन के लिए ड्रेस

अगर आपके घर में फंक्शन है और आप ज्यादा हैवी पहनना पसंद नहीं करते हैं तो आप करीना कपूर खान की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ज्यादातर लड़कियों को साड़ी पहनना बहुत अच्छा लगता है। वहीं अगर बात की जाए करीना कपूर के इस साड़ी लुक की तो इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करीना कपूर के आउटफिट को आप किसी भी सिंपल फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं या फिर आउटफिट को हल्दी रस्म में भी पहन सकती हैं।
कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट ड्रेस

अगर आप पार्टी पर्सन है आपको पार्टी करना बहुत पसंद है, तो आप करीना कपूर खान की इस ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि करीना कपूर इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है। इस ब्लू ड्रेस से बेबो ने एक बार फिर सब के दिलों पर कब्जा कर लिया। दरअसल एक डांस रियलिटी शो में बेबो ने यह है रॉयल ब्लू शिमरी वर्क वाली थाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। इस आउटफिट के साथ करीना ने नो एसेसरी लुक पॉइंट किया और पिंक पेंसिल हील से इस पूरे आउटफिट को कंप्लीट किया।
प्रोफेशनल पार्टीज के लिए टिप्स

यूं तो कॉकटेल पार्टी या किसी भी अन्य फंक्शन के लिए हमारे पास काफी ड्रेसेस के ऑप्शन होते हैं। लेकिन जब बात आती है तो प्रोफेशनल पार्टी की तो अक्सर हम कंफ्यूज हो जाते हैं। अगर आप भी किसी प्रोफेशनल पार्टी में जा रही हैं और समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहना जाए तो आप करीना कपूर के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। करीना ने कोट के साथ पैंट को पेयरअप कर एक प्रोफेशनल लुक दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स बैली और एक खूबसूरत ब्रॉच के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है।
कंफर्टेबल स्टाइल

महिलाएं सबसे पहले अपनी ड्रेस में कंफर्ट ढूंढती है। अगर ड्रेस कंफर्टेबल नहीं है तो उसे पहनने में वह लुक नहीं आता है और आप उस पल को भी एंजॉय नहीं कर पाते हैं। वही करीना कपूर खान की इस कंफर्टेबल स्टाइल की बात की जाए तो यह ड्रेस देखने पर जितनी खूबसूरत है उतनी ही पहनने पर कंफर्टेबल है। वही इसके साथ करीना ने एक नेकलेस और हाई हील्स बैली से इस लुक को और कंफर्टेबल बनाया है। अभिनेत्री की इस ड्रेस से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं और किसी भी नॉर्मल फंक्शन में इसे कैरी कर सकती हैं।
