बॉलीवुड की फेमस और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है करीना कपूर खान जिन्हे हम प्यार से “बेबो” भी बोलते है। करीना कपूर खान आज किसी के भी परिचय की मोहताज नहीं है उन्होंने अपनी मेहनत और अदाकारी से आज एक कामयाब मुकाम हासिल किया है। वहीं करीना कपूर बॉलीवुड के कपूर खानदान से ताल्लुक रखती है वहीं दूसरी ओर शादी के बाद वे नवाबों के खानदान की बहु बनी। उन्होंने दोनों ही घर के परंपरा को भी बखूबी निभाया है। आज करीना हर एक दिल पर राज करती है।

 

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वो अपने फैन्स को कभी भी निराश नहीं करती है वो हमेशा अपने फैन्स से हमेशा कनेक्टेड रहती है। करीना ने अपने अब तक के करियर में हर तरह की फिल्मों में अभिनय किया है और उनके हर अभिनय को उनके फैंस ने सराहा है। करीना की फिल्में पर्दे पर जमकर कमाई करती हैं। यही कारण है कि एक्ट्रेस की कमाई और संपत्ति पति सैफ अली खान से किसी मामले में कम नही है। आज की इस पोस्ट में हम आपको करीना की कुल सम्पति के बारे में बताएंगे।

 

महंगी एक्ट्रेसेस में है नाम

आपको बता दें कि, करीना कपूर ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म “रिफ्यूजी” से की थी। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन मूवीज दी है और यहीं कारण है कि वे आज फिल्मों के लिए तगड़ी फीस चार्ज करती है। आज करीना कपूर खान का नाम बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस में शुमार है। आपको बता दें कि, आज की डेट में करीना के पास अकेले ही 413 करोड़ रुपए की सम्पत्ति है। उनके पति सैफ अली खान की संपत्ति इसमें शामिल नहीं है। करीना की यह संपत्ति आज उनकी दम पर ही बनी है। आज करीना के केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों से भी फैन्स है।

 

बेबो की कुल संपत्ति

आपको बता दें कि साल 2014 तक करीना के पास 74.47 करोड़ की संपत्ति थी। अभिनेत्री करीना की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टेज शो और टूर और रेडियो शो आदि के जरिए होती है। जिसके बाद आज की डेट में करीना कपूर खान यानि हमारी बेबो की कुल संपत्ति लगभग 413 करोड़ रुपये है। वहीं कमाई की बात की जाए तो एक्ट्रेस आज की तारीख में सालाना लगभग 73 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। यह कोई आम बात नहीं है करीना ने 2000 से लेकर अभी तक कभी भी अपने करियर को विराम नहीं दिया। उन्होंने हमेशा अपने काम को ऊपर रखा है जो हर किसी के बस की बात नहीं है।

 

करीना का घर

करीना कपूर खान के पास खुद की कमाई के शानदार घर हैं। मीडिया रिपोट्स के अनुसार एक्ट्रेस के पास बांद्रा में फॉर्च्यून हाइट्स में 4BHK अपार्टमेंट है। इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड के Gstaa में भी एक्ट्रेस के एक घर होने की बात कही जाती है। जहां लोगों का सपना होता है वहा करीना ने अपनी खुद की मेहनत और कमाई का घर बनाया है। करीना के यह घर कोई मामूली नहीं बल्कि आलीशान है। घर में हर एक चीज बहुत ही एक्सपेंसिव और यूनिक है। करीना के काफी बड़े-बड़े सपने थे जिन्हें उन्होंने आज साकार कर दिखाया है।

 

गाड़ियों की है शौकीन

आपको बात दें करीना कपूर गाड़ियों की शौकीन हैं और उनके पास कई कारें हैं। इन कारों की कीमत आपके होश उड़ा देगी जो लोग सिर्फ अपने ख़याली पुलाओ में ही सोच पाते है वो तमाम गाड़ियां करीना ने मेहनत से खरीदी है। बेबो की लक्ज़री कारों में से एक मर्सिडीज बेंज एस क्लास, यह गाडी हर इंसान की ख्वाईश में शुमार होती है। आपको बता दें कि, मर्सिडीज बेंज एस क्लास की कीमत 1.40 करोड़ रुपये है। इसके अलावा करीना के पास ऑडी क्यू 7 है जिसकी कीमत 93 लाख रुपये है। उनके पास इसके अलावा रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी और लेक्सस एलएक्स 470 भी है जिसकी कीमत 2.32 करोड़ रुपये है।

 

इसका मतलब साफ़ है कि करीना कपूर खान किसी भी मामले में अपने पति सैफ अली खान से पीछे नहीं है। करीना आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है और करीना ने आज संपत्ति के मामले में बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि, करीना कपूर कुछ वक्त पहले ही एक बार फिर से मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने फिर से एक बेटे को जन्म दिया है, हालांकि एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का खुलास अभी तक नहीं किया है।

 

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड की ऐसी मूवीज जिसमे है रिलेशनशिप की गहरी सिख 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com