Kareena Kapoor Look
Kareena Kapoor Different Look

Kareena Kapoor Look: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान अपने दिलकश अंदाज से फैंस पर जादू चलाती रहती हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ करीना स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी पहचानी जाती है. किसी भी ड्रेस को इतनी आसानी से कैरी करती हैं कि उनका लुक हमेशा ही परफेक्ट नजर आता है. फिलहाल फिल्मों से करीना भले ही अपने फैंस तक नहीं पहुंच पा रही हो लेकिन किसी ना किसी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती है. कई बार उन्हें अपनी फैमिली के साथ आउटिंग पर जाते हुए देखा जाता है जहां वह स्टाइलिश ड्रेस पहनी नजर आती है. अगर आप भी खुद को बोल्ड ब्यूटीफुल लुक देना चाहती है तो करीना कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती है. आज हम आपको करीना कपूर के कुछ स्टाइल टिप्स बताते हैं जो आपके काम आएंगे.

करीना कपूर के वार्डरोब में आपको इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट आसानी से मिल जाएगा अगर आप भी अलग-अलग मौके के हिसाब से आउटफिट पहनना चाहती हैं तो करीना की तरह स्टाइलिंग अपना सकती हैं.

पहला लुक

Kareena Kapoor Look
First look of Kareena

अपने पहले लुक में करीना कपूर खान ब्लू कलर के पेंट सूट में नजर आ रही हैं. खूबसूरत सूट के साथ करीना ने सुंदर सा ब्रॉच लगाया हुआ है और खुले बालों में खूबसूरत इयररिंग्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं. बेली स्टाइल हाई हील्स में कमाल का पोज देते हुए वह बहुत स्टाइलिश नजर आ रही है.

दूसरा लुक

Kareena Kapoor Look
Second Look-Saree

अपने दूसरे लुक में करीना खूबसूरत सी साड़ी में नजर आ रही है. इंडियन आउटफिट में करीना हमेशा ही सुंदर लगती हैं. येलो कलर की इस शानदार साड़ी में करीना का लुक देखने लायक है. स्लीवलेस ब्लाउज और ब्रॉड ईयररिंग के साथ वह काफी अच्छी लग रही है. आप किसी शादी के फंक्शन को अटेंड करना चाहती हैं या घर में ही कोई शादी है उसमें आप इस तरह का लुक अपना सकती है. इस तरह की साड़ी ज्यादा हेवी भी नहीं है जो कैरी करने में आसान रहेगी और लुक भी स्टाइलिश आएगा.

तीसरा लुक

Kareena Kapoor Look
Third Look- shararaa

अपने तीसरे लुक में करीना ने खूबसूरत सा गोल्डन शरारा ड्रेस पहना है, शरारा स्टाइल वैसे भी इन दिनों ट्रेंड में है. शरारा को लॉन्ग या शॉर्ट कुर्ती या फिर क्रॉप टॉप के साथ भी कैरी किया जा सकता है, यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है. अपने इस शरारा स्टाइल को करीना ने शॉर्ट कुर्ती और खूबसूरत दुपट्टे के साथ पहना है. इसके साथ उन्होंने ग्रीन मैटेलिक ज्वेलरी कैरी की है जिसमें उनका लुक बहुत ही शानदार लग रहा है.

चौथा लुक

Kareena Kapoor Look
Kareena in Western Look

कफ्तान आउटफिट बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं. करीना को कई मौकों पर इस आउटफिट में देखा गया है. गर्मी का सीजन चल रहा है और मौसम के हिसाब से आउटफिट बिल्कुल परफेक्ट है. इस स्टाइल में कई तरह के प्रिंट मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. आप अपनी पसंद के हिसाब से इनका चुनाव कर सकती है और खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.

पांचवा लुक

Kareena Kapoor Look
Gown Look

सीक्वेन गाउन इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. ग्रीन कलर के गाउन में करीना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. किसी भी पार्टी के हिसाब से करीना के इस गाउन लुक को रीक्रिएट किया जा सकता है. ये नाइट पार्टी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है इस बैकलेस गाउन में करीना की तरह मिनिमल मेकअप और वेवी ओपन हेयर खूबसूरत लगेंगे.

पेंट सूट, साड़ी या फिर गाउन करीना हर लुक में खूबसूरत लगती है. किसी भी ड्रेस को वह बड़ी ही स्टाइल के साथ पहनती है जिससे उनके लुक में चार चांद लग जाते हैं. आप भी करीना का स्टाइल अपना कर खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं.

Leave a comment