घूमने-फिरने से होते हैं शरीर को कई फायदे, आज ही पैक करें अपना बैग: Travel Benefits for Health
Travel Benefits for Health

घूमने-फिरने से मिलते हैं शरीर को ये जबरदस्त फायदे

खुश रहने के लिए ट्रेवलिंग सबसे अच्छी दवा मानी जाती हैI इससे स्ट्रेस और डिप्रेशन का खतरा तो कम होता ही है, साथ ही व्यक्ति के अंदर भी एक कॉन्फिडेंट आता हैI

Travel Benefits for Health: घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन लोग व्यस्त जीवनशैली के कारण घूमने के लिए समय ही नहीं निकाल पाते हैंI अगर समय मिल भी जाता है तो पैसों के बारे में सोच कर घूमने नहीं जाते हैंI शायद आपको यह बात पता नहीं होगी, लेकिन ट्रेवलिंग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता हैI खुश रहने के लिए ट्रेवलिंग सबसे अच्छी दवा मानी जाती हैI इससे स्ट्रेस और डिप्रेशन का खतरा  तो कम होता ही है, साथ ही व्यक्ति के अंदर भी एक कॉन्फिडेंट आता है और नए लोगों व जगह की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता हैI आइए जानते हैं घूमने-फिरने से शरीर को क्या-क्या फायदे होते हैंI

Also read: ग्रुप ट्रैवलिंग के 8 फायदे

Travel Benefits for Health
Immunity increases

घूमने जाने पर हर जगह का मौसम अलग-अलग होता है, कहीं बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है तो कहीं गर्मीI ऐसे में इन जगहों पर घूमने-फिरने से शरीर मजबूत बनता हैI साथ ही शरीर विभिन्न जीवाणुओं के अनुकूल बनता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती हैI

एक ही जगह पर रहने के कारण काफी स्ट्रेस होता हैI ऐसे में बदलाव और घूमना-फिरना बहुत जरूरी होता है, इससे हमारे दिमाग और मन पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आप रिलेक्स महसूस करते हैं व मूड भी खुशमिजाज रहता हैI

depression
Risk of depression is reduced

आज के समय में डिप्रेशन एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसका सामना अधिकतर लोग कर रहे हैंI डिप्रेशन का दिमाग और शरीर पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता हैI ऐसे में जगह और दिनचर्या में बदलाव करने से व्यक्ति पर मनोवैज्ञानिक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इससे खुद को डिप्रेशन से दूर रखने में मदद मिलती हैI

Brain Health
Brain remains healthy

आप जितना ज्यादा ट्रेवल करते हैं, उतना ही ज्यादा आपको सीखने को मिलता हैI जब आप एक नई जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको वहां कई नए लोगों से मिलने और उनकी संस्कृति को जानने का मौका मिलता हैI इन सभी नई चीजों से मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार होता हैI

 heart diseases
Risk of heart diseases is reduced

जब आप घूमते-फिरते हैं तो इससे तनाव और चिंता की समस्या खत्म होने लगती हैI आप बिना मतलब की बातों पर नहीं सोचते हैं और ना ही अपने दिमाग में नकारात्मक बातें आने देते हैंI घूमने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावना काफी कम हो जाती हैI

chances of living longer
chances of living longer

जो लोग ज्यादा घूमते-फिरते हैं, उनका जीवनकाल बढ़ जाता हैI आप चाहे तीर्थ यात्रा पर जाए, पहाड़ों पर घूमने जाएँ या फिर बीच पर घूमने के लिए जाएँ, इन सभी जगहों पर घूमने जाने से तनाव कम होता है, मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार होता है और बॉडी शेप में रखती हैंI आप पहले से ज्यादा ख़ुशी महसूस करते हैंI ये सभी बातें लंबे समय तक जीवन जीने की संभावना को भी बढ़ाते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...