ट्रेवल के दौरान फिजूल खर्च से बचना चाहती हैं, तो अपनाएं ये टिप्स: Travel Budget Tips
Travel Budget Tips

ट्रेवल को ऐसे बनाएं बजट फ्रेंडली

अगर आप ट्रेवल के दौरान ही छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखेंगी तो फिजूल खर्च से भी बचेंगी और ट्रेवल का मज़ा भी ले पाएंगीI

Travel Budget Tips: जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां मौज-मस्ती के चक्कर में कब और कैसे अपने बजट से ज्यादा खर्च कर देते हैं, इसका पता ही नहीं चलता है फिर वापस आ कर छोटी-छोटी चीजों में कटौती करते हैं ताकि महीने का बजट ना गड़बड़ाएI कभी-कभी तो हम ट्रेवल से वापस आकार अफसोस भी करते हैं कि काश घूमने गए ही नहीं होतेI इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप ट्रेवल के दौरान ही छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखेंगी, तो फिजूल खर्च से भी बचेंगी और ट्रेवल का मज़ा भी ले पाएंगी।

Travel Budget Tips
Travel Budget Tips-Try to know about cheaper places

जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो हम उस जगह से अनजान होते हैं, हमें उस जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है कि कहाँ सस्ती और अच्छी चीजें मिलती हैं और इसी वजह से हम महँगी जगहों पर जाकर पैसे बर्बाद करते हैंI इससे बचने के लिए आप ट्रेवल के पहले और ट्रेवल के दौरान आस-पास के लोगों से सस्ती जगहों के बारे में जानने की कोशिश करें और उसी के अनुसार घूमने की योजना भी बनाएंI

Bring food and drinks from home
Bring food and drinks from home

घूमने-फिरने के दौरान भूख लगना लाजिमी हैI ऐसे में जब आप बाहर से कोई खाने की चीज़ खरीदती हैं तो आपको उसका टेस्ट भी पसंद नहीं आता है और उससे आपका पेट भी नहीं भरता हैI इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए आप घर से ही कुछ खाने-पीने की चीजें लेकर चलें, ताकि आपका पेट भी अच्छे से भरे और आपका बजट भी कंट्रोल में रहेI

Avoid unnecessary shopping
Avoid unnecessary shopping

जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो वहां घूमने के साथ-साथ कई चीजों की शॉपिंग भी करने लगते हैं, भले ही वह चीजें हमारी जरूरत की हों या नहींI दरअसल हम ऐसा सोचते हैं कि घूमने आएं हैं तो यहाँ से याद के तौर पर कुछ चीजें जरूर खरीदें, जिसकी वजह से हम बिना वजह की खरीदारी कर लेते हैंI जब भी आप ट्रेवल के दौरान कोई चीज़ खरीदने के लिए जाएँ तो एक बार जरूर सोचें कि क्या आपको अभी इस चीज की जरूरत है, क्या यह सामान उचित दाम पर मिल रहा हैI अगर आपको जरूरी सामान सस्ते दाम पर मिले तभी उसे खरीदें, वरना बिना वजह की खरीदारी करने से बचेंI 

घूमने के दौरान सबसे ज्यादा खर्चा एक जगह से दूसरे जगह में जाने में होता हैI इससे बचने के लिए आप पर्सनल टेक्सी लेने के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंI इससे आप सस्ते में एक जगह से दूसरी जगह पर घूमने का आनंद ले सकेंगेI

travel in off season
travel in off season

जब भी आप घूमने की प्लानिंग करें तो ये जरूर देखें कि आप किस समय वहां घूमने जा रही हैंI अगर आप पीक सीजन में घूमने जाती हैं तो आपको वहां सारी चीजें ही महँगी मिलेंगी और ज्यादा भीड़ होने के कारण होटलों में सर्विस भी अच्छा नहीं होगाI