ट्रैवल
ट्रैवल इंश्‍योरेंस का लाभ Credit: istock

बजट में कहीं भी करना हो ट्रैवल तो इन टिप्स का रखें ख्याल

अगर आप ट्रेवल करना चाहते हैं और आपके बजट से बाहर हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके जरिए आप एक अच्छा ट्रेवल प्लान कर सकते हैं।

Travel Tips: जब भी हम ट्रेवल करने के बारे में सोचते हैं तो बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको बजट की टेंशन होने लगती है। 3 से 4 दिन के लिए कहीं पर भी जाना मतलब पैसों की बर्बादी और बस यही सोचकर कहीं भी नहीं जाते हैं। अगर आप बजट में ट्रेवल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है। इसके लिए अगर आप पहले से ही अपने ट्रैवल एक्सपेंस को प्लान कर ले तो आप उसी के मुताबिक चल सकते हैं।

यकीन मानिए आपको ऐसा करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी और आप अच्छी जगह पर ट्रेवल कर पाएंगे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अगर आप ट्रेवल करना चाहते हैं और आपके बजट से बाहर हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके जरिए आप एक अच्छा ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।

Travel Tips:सबसे पहले सारी चीजें प्लान करें

Travel Tips
To Do List

अगर आपके पास समय और धन की कमी है तो आप स्पॉन्टेनियस यात्रा करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है परंतु अगर आप एक बजट में यात्रा कर रहे हैं तो सबसे पहले उसके लिए आपको एक योजना तैयार करनी होगी। इसके लिए आपको अपनी छोटी सी छोटी चीज का ध्यान रखने की जरूरत होती है। बस इतना ध्यान करें कि आपको कहां पर जाना है वहां की कॉस्ट क्या होगी ऐसा ना करने पर आपको लास्ट मिनट पर ज्यादा खर्चा करना पड़ता है।

ऑफ़सीजन ट्रेवल करें

Travel Tips Ideas
Travel in Off Season

स्कूल की छुट्टियां चल रही है उस समय यात्रा करने से बचें क्योंकि उस समय कीमतें बहुत ही ज्यादा बड़ी हुई होती हैं जो केवल इन हफ्तों में यात्रा करते हैं उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप जिस जगह पर जाना चाहते हैं वहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय खोजे और फिर एक तारीख के ठीक पहले या बाद में यात्रा करें। इसे शोल्डर सीजन भी कहा जा सकता है। इस दौरान यह हो सकता है कि आप जहां पर जा रहे हैं वहां ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा ठंड हो परंतु आपको मजा जरूर आएगा। ऐसे में आप होटल और एयरलाइंस के दाम पर भी छूट पा सकते हैं।

होटल की बजाय हॉस्टल में रुके

Travel Tips for save money
Stay in hostel instead of hotel

होटल के कमरे थोड़े से महंगे होते हैं इसके लिए आप कोई हॉस्टल देखें। जब आप कमरे को शेयर करते हैं तो अपने आप फालतू खर्चा होने से बचा सकते है। आप ऐसी वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं जो होमस्टे या स्थानीय लोगों के घर मे ठहरने का अवसर प्रदान करती है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहां पर आपका कोई दोस्त है रिश्तेदार रहता है इससे आपकी बचत होगी।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें

Travel Tips Ideas
Use Public Transport during Travelling

कहीं पर भी आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा ले। इसे आप अपनी नींद भी पूरी कर सकते हैं और टैक्सी के फालतू खर्चे से भी बच सकते हैं।

स्थानीय ढाबों पर खाएं

Travel Tips
Eat at local dhabas

महंगे होटल या रेस्तरां की जगह आप किसी ढाबे पर खाना खाएं। यहां पर भोजन भी स्वादिष्ट मिलता है और खर्चा भी कम होता है।

अगर आप बजट में कहीं पर भी घूमना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। इससे आप एक बेहतर ट्रेवल प्लान कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...