बजट में कहीं भी करना हो ट्रैवल तो इन टिप्स का रखें ख्याल
अगर आप ट्रेवल करना चाहते हैं और आपके बजट से बाहर हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके जरिए आप एक अच्छा ट्रेवल प्लान कर सकते हैं।
Travel Tips: जब भी हम ट्रेवल करने के बारे में सोचते हैं तो बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको बजट की टेंशन होने लगती है। 3 से 4 दिन के लिए कहीं पर भी जाना मतलब पैसों की बर्बादी और बस यही सोचकर कहीं भी नहीं जाते हैं। अगर आप बजट में ट्रेवल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है। इसके लिए अगर आप पहले से ही अपने ट्रैवल एक्सपेंस को प्लान कर ले तो आप उसी के मुताबिक चल सकते हैं।
यकीन मानिए आपको ऐसा करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी और आप अच्छी जगह पर ट्रेवल कर पाएंगे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि अगर आप ट्रेवल करना चाहते हैं और आपके बजट से बाहर हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसके जरिए आप एक अच्छा ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।
Travel Tips:सबसे पहले सारी चीजें प्लान करें

अगर आपके पास समय और धन की कमी है तो आप स्पॉन्टेनियस यात्रा करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है परंतु अगर आप एक बजट में यात्रा कर रहे हैं तो सबसे पहले उसके लिए आपको एक योजना तैयार करनी होगी। इसके लिए आपको अपनी छोटी सी छोटी चीज का ध्यान रखने की जरूरत होती है। बस इतना ध्यान करें कि आपको कहां पर जाना है वहां की कॉस्ट क्या होगी ऐसा ना करने पर आपको लास्ट मिनट पर ज्यादा खर्चा करना पड़ता है।
ऑफ़सीजन ट्रेवल करें

स्कूल की छुट्टियां चल रही है उस समय यात्रा करने से बचें क्योंकि उस समय कीमतें बहुत ही ज्यादा बड़ी हुई होती हैं जो केवल इन हफ्तों में यात्रा करते हैं उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आप जिस जगह पर जाना चाहते हैं वहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय खोजे और फिर एक तारीख के ठीक पहले या बाद में यात्रा करें। इसे शोल्डर सीजन भी कहा जा सकता है। इस दौरान यह हो सकता है कि आप जहां पर जा रहे हैं वहां ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा ठंड हो परंतु आपको मजा जरूर आएगा। ऐसे में आप होटल और एयरलाइंस के दाम पर भी छूट पा सकते हैं।
होटल की बजाय हॉस्टल में रुके

होटल के कमरे थोड़े से महंगे होते हैं इसके लिए आप कोई हॉस्टल देखें। जब आप कमरे को शेयर करते हैं तो अपने आप फालतू खर्चा होने से बचा सकते है। आप ऐसी वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं जो होमस्टे या स्थानीय लोगों के घर मे ठहरने का अवसर प्रदान करती है। अगर आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहां पर आपका कोई दोस्त है रिश्तेदार रहता है इससे आपकी बचत होगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें

कहीं पर भी आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा ले। इसे आप अपनी नींद भी पूरी कर सकते हैं और टैक्सी के फालतू खर्चे से भी बच सकते हैं।
स्थानीय ढाबों पर खाएं

महंगे होटल या रेस्तरां की जगह आप किसी ढाबे पर खाना खाएं। यहां पर भोजन भी स्वादिष्ट मिलता है और खर्चा भी कम होता है।
अगर आप बजट में कहीं पर भी घूमना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। इससे आप एक बेहतर ट्रेवल प्लान कर सकते हैं।
