महिलाएं सोलो ट्रीप के लिए जरूर अपनाएं यह टिप्स
कई लोगों के लिए ट्रैवलिंग एक जुनून है। वहीं अगर महिलाओं के की बात करें तो वह सोलो ट्रिप ज्यादा पसंद कर रही हैं। आजकल महिलाएं खुद की सुरक्षा खुद करना जानती है, और कहीं जाने की बात हो खासकर अकेले घूमने की तो बस बैग उठांती है
Solo Trips for Women: कई लोगों के लिए ट्रैवलिंग एक जुनून है। वहीं अगर महिलाओं के की बात करें तो वह सोलो ट्रिप ज्यादा पसंद कर रही हैं। आजकल महिलाएं खुद की सुरक्षा खुद करना जानती है, और कहीं जाने की बात हो खासकर अकेले घूमने की तो बस बैग उठांती है और निकल जाती हैं। इन दिनों महिलाओं में सोलो ट्रिप पर जाने का क्रेज बढ़ा है। क्योंकि कही न कही यह आसान भी होता है, सब प्लान करीए और निकल जाइए अपनी मनपसंद जगह की सैर पर। सोलो ट्रिप का एक और फायदा है कि आप अपने मन से इंजॉय कर सकते हैं। अगर आप भी सोलो ट्रिप जाने का प्लान बना रही है तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके ट्रिप को आसान बना देगा।
जगह, यात्रा और सारी जानकारी

किसी भी जगह छुट्टी प्लान करने के लिए उस जगह से जुड़ी सारी जानकारी जुटा लें। जैसे रोड मार्ग, नजदीकी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, खाने पीने की व्यवस्था, मार्केट, पुलिस स्टेशन, फेमस जगहें जहां आप घूम सकती हैं। इससे आपको घर से निकलने से लेकर लौटने तक कोई परेशानी नहीं होगी और आपका ट्रिप यादगार बन जाएगा।
परिवार के साथ लोकेशन करें शेयर

आप सोलो ट्रेवल में अपनी लोकेशन अपने परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें। इससे आपके अपनों को आपकी जानकारी होगी, किसी कारण अगर संपर्क नहीं हो पाता है तो भेजे गए लोकेशन से आपकी जगह का पता लगा सकेंगे।
जरूरी डाक्यूमेंट्स और दवाइयां रखें साथ

यात्रा के दौरान सबसे जरूरी है अपनी दवाइयां न भूले, अगर आपको किसी तरह की परेशानी है या नहीं भी है, तो जरूरी दवाइयां रखें जैसे पेट दर्द, लूज मोशन, गैस, पेन किलर, बुखार की दवा। हो सकता है ट्रैवल के दौरान आपकी तबियत बिगड़ जाए ,वहीं ट्रैवल के दौरान आप वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टिकट, होटल रिजर्वेशन आदि जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर साथ रखें।
कैश कैरी करना न भूलें

अब ज्यादातर चीजों की खरीदारी ऑनलाइन हो गया है, लेकिन कैस की अपनी जगह है, कई जगहों पर आज भी कैस की ही मांग है। इसलिए कहीं भी ट्रेवल करने से पहले कैस जरूर रख लें। जिससे आपको स्थानीय बाजारों में या छोटी मोटी चीजों को खरीदने में आसानी हो।
दिन में पहुंचे लोकेशन पर
अपनी टिकट लेते समय यह ध्यान रखें कि आप आपने लोकेशन पर दिन में पहुंचे। ऐसे में आपकी यात्रा सुखद और इससे आपको होटल या रूकने की जगह तक पहुंचने में आसानी होगी।
जितना हो सके कम करें पैकिंग

सोलो ट्रिप पर जाने पर याद रहे आप अकेली होंगी ऐसे में अधिक सामान उठा कर चलना आपके लिए मुसिबत ला सकता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अपने साथ कम से कम सामान रखें। आप एक बड़े बैग के साथ छोटा हैंडी बैग रख सकती हैं।
बजट-फ्रेंडली ट्रैवल
सोलो ट्रिप के लिए बजट-फ्रेंडली ट्रैवल प्लान करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। कम खर्च करने से आप ज्यादा दूर तक ट्रैवल कर सकते हैं। ऐसे में पास की जगह चूने और आप कई जगहों का प्लान कर सकतीहैं।
