Solo Travel: दिनों दिन बढ़ रही व्यस्तता और काम के बोझ के चलते लोग कुछ पल सुकून की तलाश में सोलो ट्रैवलिंग प्लान कर लेते हैं। एक वो दौर था जब महिलाएं कहीं बाहर जाने के लिए अपने जीवनसाथी और बच्चों के रूटीन को देखकर अपने ट्रिप को प्लान किया करती थीं। मगर अब वक्त बदल चुका है। अब हर कोई इस कदर व्यस्त है कि किसी के पास दूसरे के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं है। अगर आप भी रोज़ाना की दौड़ धूप से परेशान होकर कहीं अकेले वक्त बिताने की तैयारी में जुटी हैं, तो ये सामान अपने साथ ले जाना मत भूलें। जी हां अपने सामान की पैकिंग करते हुए बैग में ये चीजें अवश्य रख लें।
ऑफलाइन मैप ज़रूर रख लें

अगर आप पहली बार अकेली सोलो ट्रिप पर बाहर निकल रही है, तो घूमने फिरने की बाकी तैयारी के साथ उस जगह का नक्शा अपने साथ रखें। कई बार रास्तों को लेकर अक्सर चिंता बनी रहती है। ऐसे में अपनी समस्या से निजात पाने के लिए उस खास जगह का मैप साथ रख लें और जिन रास्तों से होकर गुज़रना है, उन्हें हाइलाइट करना न भूलें।
सेफ्टी किट ज़रूर रखें

अगर आप कहीं घूमने निकल रही हैं, तो बैग के एक कोने में सेफ्टी किट ज़रूर रख लें। इस किट में सैनिटाइजर और मास्क के अलावा दवाएं, पैड्स और बैंडेज रखना न भूलें।
पावर बैंक

बैग में पावर बैंक अवश्य रखें ताकि ट्रिप के दौरान मोबाइल की बैटरी खत्म होने पर आप आसानी से अपने फोन को चार्ज कर लें और आपको किसी प्रकार की दुविधा का सामना न करना पड़े।
बैग में रखें खाली जगह

ध्यान रखें कि बैग पैक करते वक्त हमेशा बैग में कुछ जगह खाली रखें, ताकि आप अगर आप कुछ खरीददारी करती है, तो बैग में सामान रखने के लिए जगह बन पाए। अगर आप बैग को पूरी तरह से भर लेंगी, तो इससे आपको उसे ज्यादा देर तक उठाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा घूमने जाते वक्त हमेशा ध्यान रखें कि बैग कहीं से फटा या ज्यादा पुराना न हो। अन्यथा उसके फटने और सिलाई निकलने का भी खतरा रहता है।
छाता और रेन कोर्ट ज़रूर ले जाएं

अगर आप घूमने के लिए पहाड़ों का रूख कर रही हैं, तो बैग में अपने साथ एक छाता और रेनकोट ज़रूर रख लें। बिन मौसम होने वाली बरसात से बचने और खुद का महफूज़ रखने के लिए ये सामान साथ ले जाना बेहद ज़रूरी है। इसके अलावा अगर आप चिलचिलाती गर्मी और कड़कती धूप का सामना करते हैं, तो ऐसे में छाता खोलकर आप खुद को धूप से बचा सकते हैं।
कार्डस के अलावा कैश भी अपने पास रखें

कई बार ऐसी कई जगहें होती है, जहां कार्ड पेमेंट संभव नहीं हो पाती है। ऐसे में आप अपने वॉलेट में कार्ड के साथ कुछ कैश भी रखें, ताकि आपको कोई दिक्कत न हो। शहरों में कार्ड पेमेंट एक आम बात है, मगर वहीं छोटे शहरों की दुकानों पर आज भी कैश के ज़रिए ही खरीद फरोख़्त की जाती है। अगर आप भी घूमने के लिए छोटे जगहों का रूख कर रही हैं, तो कैश ले जाना न भूलें।
हॉस्टल में रहें

किसी होटल का कमरा बुक करवाने से बेहतर है कि आप किसी हॉस्टल में रहें। इससे न केवल आपको घर जैसा माहौल प्राप्त होगा बल्कि आपकी कइ्र परेशानियां भी हल हो जाएगी। साथ ही हॉस्टल की कीमत होटल के रूम की कीमत से किफायती साबित होगी और आपका बजट भी नहीं गड़बड़ाएगा।
