Accessories for Dandiya Night: नवरात्रि के साथ-साथ अब डांडिया और गरबा का सीजन आ गया है। आपकी क्या क्या तैयारी हो चुकी है? बेहतरीन आउटफिट, ज्वेलरी और डांडिया स्टिक्स आपके इस सीजन के डांडिया नाइट्स को यादगार और खास बना सकते हैं। जैसे जैसे फैशन बदलता है, वैसे वैसे ट्रेंड और आपकी स्टाइलिंग का अंदाज भी बदल जाता है। इस बार आपके कन्फ्यूजन को दूर करते हुए हम लाएं हैं ऐसे फाइव मस्ट हैव आइटम्स, जिनको डांडिया नाइट में अपने साथ कैरी कर आप आग लगा सकते हैं। आइए विस्तार में इन पांच खास से भी ज्यादा खास चीजों के बारे में जानते हैं।
Read More : इस नवरात्रि, ये गरबा लुक जरूर करें ट्राई: Navratri Garba Look
इस नवरात्रि डांडिया खेलने से पहले जान लें ये 5 डांडिया नाइट मस्ट हैव : Dandiya Night Must Haves
बंजारा स्टाइल धोती आउटफिट
अब तक आपने डांडिया नाइट में लड़कों को तो धोती कैरी करते देखा होगा, लेकिन इस बार लड़कों की धोती को टक्कर देते हुए मार्केट में महिलाओं के लिए नई धोती स्टाइल ड्रेस आई है। बंजारा स्टाइल के इस नए और ट्रेंडिंग आउटफिट में ब्लाउज और धोती स्टाइल बॉटम को इतने बेहतरीन ढंग से पेयर किया गया है, कि ये काफी कूल और कंफर्टेबल है। आप चाहें तो इस बार डांडिया नाइट में इस आउटफिट के साथ अलग दिख सकती हैं।
ट्रेंड में हैं ये डांडिया स्टिक्स
डांडिया नाइट पर हर कोई पैर थकने तक ताबड़तोड़ नाचना चाहता है। ऐसे में आपके पास मजबूत और सुंदर डांडिया स्टिक होना ही चाहिए। दरअसल इन दिनों खास डेकोरेटेड डांडिया स्टिक बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी खनक के साथ आप नाचकर माता अम्बे के आगमन का उत्सव पूरे उल्लास के साथ मना सकते हैं। इन लेटेस्ट डांडिया स्टिक में ह्यूमन शेप डेकोरेटेड डांडिया स्टिक्स को काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि ये बिलकुल लेटेस्ट स्टाइल डांडिया स्टिक हैं।
कानों में खूबसूरत झुमके
नवरात्रि के इस अवसर पर अब बारी है डांडिया के लोकगीतों पर नाचने की। ऐसे में क्या आपने अपने इयररिंग चूज किए? नहीं…चलिए जानते हैं ट्रेंडिंग स्टाइल इयररिंग्स के बारे में। इस बार फैशन और आपके परफेक्ट स्टाइल के साथ कॉपर या सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड के झुमके सूट करने वाले हैं। पहले ही मार्केट से अपने आउटफिट की मैचिंग के ये झुमके जरूर लें।
Read More : करवा चौथ पर इस तरह करें श्रृंगार कि पति रह जाएंगे निहारते: Karwa Chauth Style Tips
बंजारा स्टाइल ज्वेलरी
इस नवरात्रि अगर आप डांडिया नाइट में वाकई तहलका मचाना चाहती हैं, तो हम बस एक ही बात कहेंगे “किस बात का इंतजार है?” इस बार अपने आउटफिट के साथ आप बंजारा स्टाइल ज्वेलरी जरूर ट्राई करें। ये ना सिर्फ बेहद लाइट वेट होती है, बल्कि साथ ही डांस के दौरान आपके मूव्स में ये रुकावट नहीं करती। इस बंजारा स्टाइल को आप ट्राई जरूर करें क्योंकि ये न सिर्फ नॉर्मल से थोड़ा हटकर है, बल्कि ये इस खास मौके पर आपको भी खास बना सकती है।
हैंड पेंटेड ज्वेलरी
इस बार अगर आप खास दिखना चाहती हैं तो बंगाली और गुजराती मिक्स क्यों ट्राई नहीं करती। इस बेहद कूल स्टाइल ज्वेलरी में आप हैंड पेंटेड पैनल की दुर्गा माता का पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये ना सिर्फ डांडिया थीम के साथ परफेक्ट लगेगा, बल्कि इसमें आप भी खूब दिखेंगी। हैंड पेंटेड पैटर्न की इस ज्वेलरी को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
तो इसी के साथ अब बारी है कि आप नवरात्रि के इस खास मौके पर अपने आउटफिट से लेकर अपनी ज्वेलरी को खास तरीके से चुने। माता के स्वागत में इस बार कोई कमी ना रह जाए।
