इस नवरात्रि गरबा नाइट में ऐसे मचाएं धूम
Navratri Garba Look Inspiration

Navratri Garba Look: नवरात्रि का त्योहार आ गया है, ऐसे में हर कोई मां दुर्गा के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। एक तरफ जहां बंगाल में दुर्गा पंडाल की भव्य तैयारियां चल रही हैं वहीं गुजरात में अब गरबा का जादू छाने वाला है। गरबा और डांडिया नाइट में माता के स्वागत में हर कोई थिरकता है। आपने भी इसको लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी होंगी। अगर आप अपने आउटफिट्स को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा। इस लेख में आप जानेंगे ऐसे टॉप फाइव लुक्स के बारे में, जिनको ट्राई कर आप अपने एक्सक्लूसिव गरबा लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Read More : फेस्टिव सीजन में अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये ट्रेंडी जूतियां: Trendy Juttis

इस नवरात्रि गरबा नाइट में जलवा दिखाने के लिए रीक्रिएट करें ये खूबसूरत लुक्स : Navratri Garba Look Inspiration

दि एवरग्रीन

नवरात्रि के गरबा नृत्य में हर कोई पारंपरिक वेशभूषा में दि बेस्ट दिखना चाहता है। इस दि बेस्ट आउटफिट को दि एवरग्रीन स्टाइल से सजाया गया है। आप चाहें तो फ्रिल एंड फ्लेयर के इस बेहद खूबसूरत आउटफिट को कैरी कर अपना गरबा लुक बेहद खास बना सकती हैं। ग्रीन मेहरूम ब्रोकेड के चोली कट ब्लाउज के साथ रेड हाफ एंब्रॉयडर्ड लहंगा ने इस लुक में जान डाली है। स्कर्ट के बेस बॉर्डर के लिए दिया गया गोटा लुक काफी एलिगेंट लग रहा है। डांडिया हो या गरबा, ये कॉस्ट्यूम आप पर बेहद जचने वाला है। इसके साथ आप बांधनी का दुपट्टा पेयर कर सकती हैं।

रंग तोहे रंग दूं

रंग बिरंगी दुनिया में माता का स्वागत भी तो रंग बिरंगा होना चाहिए। माता दुर्गा के स्वागत में आप ये बेहद कलरफुल और ग्रैंड आउटफिट ट्राई कर सकती हैं। येलो और फिरोजी के कंट्रास्ट के साथ बनाई गई चोली जहां इस आउटफिट की जान है, वहीं रेड, फिरोजी, येलो और मर्जेंटा की अमेजिंग प्लेसिंग ने इस लुक की स्कर्ट को शानदार बना दिया है। अगर आप चाहें तो नवदुर्गा के खास मौके पर अपने गरबा नृत्य के लिए ये पोशाक चुनकर तहलका मचा सकती हैं।

गुजराती छोकरी

गुजरात से लेकर अब देश के कोने कोने में मनाए जाने वाले गरबा और डांडिया नाइट्स में आप इस खास लुक से आग लगा सकती हैं। ऑथेंटिक गुजराती छोकरी वाला ये आउटफिट बेहद कूल है। इस लुक में आप ब्लैक सेल्फवर्क और मल्टीकलर पैच वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ब्लैक प्लेन स्कर्ट के बेसलाइन में मल्टीकलर एंब्रॉयडरी वाले पैच इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। इस आउटफिट के लिए एक खास ख्याल रखने वाली बात है कि आप अपने आउटफिट में जितना ज्यादा घेर देंगी, ये उतना ही खास हो जायेगा।

Read More : भाग्यश्री की तरह साड़ी के साथ ब्लाउज करें स्टाइल: Celebrity Blouse Designs

राधा कृष्ण स्टाइल

इस नवरात्रि आप दुर्गा माता के स्वागत में स्पेशल राधा कृष्ण स्टाइल ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। स्काय ब्लू, मर्जेंटा, येलो और बेबी पिंक कलर की कलियों ने जहां इस आउटफिट को अलग हटकर बनाता है, वहीं स्काय ब्लू चोली और दुपट्टा से ये गरबा ड्रेस काफी अलग हो गई है। आप गरबा नाइट पर क्यों न इस स्पेशल और अलग हटकर स्टाइल को कैरी करें?

बंजारा लुक

इस नवदुर्गा माता के स्वागत में क्यों न एक ऐसा लुक बनाया जाए, जिसमे आप बेहद खास दिखें? जी, इस नवरात्रि आप चाहें तो अपने गरबा लुक को खास बनाने के लिए आप बंजारा लुक ले सकती हैं। आप अपने इस बेहतरीन बंजारा लुक में एक हेवी शेप एंब्रॉयडर्ड लॉन्ग लेंथ चोली के साथ प्रिंटेड स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इस लुक में चार चांद लगाने के लिए सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी परफेक्ट हैं।