Overview:
बच्चे हों या बड़े, हर किसी को डांडिया का क्रेज होता है। खासतौर पर युवतियों को डांडिया के लिए सजना संवरना काफी पसंद होता है। हर युवती चाहती है कि वो डांडिया नाइट के दौरान सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे।
Dandiya Night Outfit: माता रानी की आराधना के खास दिन शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू होने जा रहे हैं। नवरात्र का समापन 12 अक्टूबर, 2024 को होगा। इन नौ दिनों में मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही उसकी आराधना के लिए डांडिया और गरबा का आयोजन किया जाता है। बच्चे हों या बड़े, हर किसी को डांडिया का क्रेज होता है। खासतौर पर युवतियों को डांडिया के लिए सजना संवरना काफी पसंद होता है। हर युवती चाहती है कि वो डांडिया नाइट के दौरान सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे। अगर आप भी ऐसी ही चाहत रखती हैं तो कुछ लुक्स आपके काफी काम आ सकते हैं।
ब्लैक में पहनें कुछ अलग
डांडिया नाइट में जाने के लिए आप गुजराती गर्ल और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। ब्लैक कलर के डांडिया आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं। करिश्मा ने इसके लिए ब्लैक प्रिंटेड स्कर्ट के साथ मिरर वर्क वाली नूडल स्टेप स्टाइलिश चोली वियर की है। अपनी ड्रेस को क्लासिक लुक देने के लिए उन्होंने ब्लैक एंड ग्रीन कलर का प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है। दुपट्टे, स्कर्ट और चोली पर हुआ मिरर वर्क इस आउटफिट को डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट बना रहा है।
ट्राई करें कुछ अलग और गॉर्जियस
डांडिया नाइट में अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ईशा अंबानी के इस आउटफिट्स से इंस्पायर आउटफिट आप भी बनवा सकती हैं। मल्टी कलर प्रिंटेड स्कर्ट के साथ स्टाइलिश टॉप आपको बहुत ही शानदार लुक देगा। टॉप में लगे ढेर सारे टसल्स आपकी इस ड्रेस को परफेक्ट लुक देंगे। इसके साथ बड़े इयररिंग्स वियर करके आप अपने लुक में चार चांद जोड़ सकती हैं।
उत्सव में भरें खुशियों के रंग
उत्सव और रंगों का गहरा नाता है। अगर आप भी डांडिया में सबसे अलग और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नजर आना चाहती हैं तो एक्ट्रेस मुनमुन दत्त का यह डांडिया लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा। येलो स्लीव्स लेस ब्लाउज के साथ कलरफुल स्कर्ट और पीला-पिंक दुपट्टा डांडिया के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। इस पूरी ड्रेस पर हो रहा मिरर वर्क इसे बहुत ही गॉर्जियस लुक दे रहा है। साथ में पहनें कॉन्ट्रास्ट ज्वैलरी और आप डांडिया के लिए रेडी हैं।
ट्रेडिशनल में भी स्टाइलिश दिखें
गरबा नाइट के लिए कुछ ट्रेडिशनल तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का यह स्टाइल आपके बहुत काम आ सकता है। स्टाइलिश मल्टी कलर चोली के साथ मल्टी कलर लहंगा एक्ट्रेस में वियर किया है। इस पूरे लहंगे और चोली पर शानदार ट्रेडिशनल गुजराती मिरर वर्क किया गया है, जो इस आउटफिट को डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट बना रहा है। अपने लुक को हाईलाइट करने के लिए उर्वशी ने इसके साथ हैवी ऑक्साइड ज्वेलरी वियर की है। यह लुक सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेगा।
ब्राइट कलर से चमकेंगी आप
आउटफिट का सही कलर चुनना आपके लुक पर बहुत असर डालता है। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का यह पिंक कलर का लहंगा इन्हीं में शामिल है। हैवी दुपट्टे और चोली के साथ बांधनी की स्कर्ट बेहद खूबसूरत लग रही है। दुपट्टे में हो रहा हैवी एंब्रॉयडरी वर्क आपको फेस्टिव लुक देगा। साथ में आप कंट्रास्ट ज्वेलरी वियर करें।
बांधनी है इन दिनों ट्रेंड में
अगर आप कुछ सिंपल और क्लासिक वियर करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का यह लुक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बांधनी के लहंगे इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। यह हर फेस्टिवल सीजन पर अच्छे लगते हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी पहनकर आप अपने लुक को कंप्लीट करें।
इस बार पहनें कुछ अलग
इस नवरात्र पर अगर आप ट्रेडिशनल से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का यह लुक इस बार आप जरूर अपनाएं। पिंक बेस के साथ मल्टी कलर स्कर्ट, व्हाइट दुपट्टा और स्टाइलिश चोली आपको भीड़ से अलग दिखाने का काम करेगी। इसके साथ आप हैवी ऑक्साइड ज्वेलरी वियर करें। इस कंफर्टेबल आउटफिट में आप क्लासिक गुजराती नजर आएंगी।
