करवा चौथ पर इस तरह करें श्रृंगार कि पति रह जाएंगे निहारते: Karwa Chauth Style Tips
Karwa Chauth Style Tips Credit: Istock

Karwa Chauth Style: करवा चौथ हर महिला के लिए बेहद खास और विशेष होता है, जिसे वह पूरी शिद्दत से निभाने का प्रयास करती हैं। इस दिन वह न केवल निर्जला व्रत रखती हैं बल्कि पति की लंबी आयु और स्‍वस्‍थ्‍य जीवन के लिए चांद की पूजा भी करती हैं। कुछ महिलाओं के लिए शादी के बाद का ये पहला करवाचौ‍थ होगा इसलिए उनका उत्‍साहित होना लाजमी है। ऐसे खास मौके पर आपका मेकअप और आउटफिट भी ऐसा होना चाहिए कि पति आपकी सुंदरता के कायल हो जाएं। लेकिन मेकअप और लेटेस्‍ट ट्रेंड को लेकर अक्‍सर महिलाएं असमंजस में रहती हैं। तो चलिए हम आपकी इस समस्‍या को हल करने में मदद कर देते हैं और आपको बताते हैं कि करवाचौथ को स्‍पेशल बनाने के लिए आप किन छोटी-छोटी टिप्‍स को अपनाकर पति को दीवाना बना सकती हैं।

रेड हॉट साड़ी

Karwa Chauth Style Tips
Red hot saree

करवा चौथ महिलाओं के सजने संवरने का दिन है। इस दिन वह सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने लुक में कई तरह के बदलाव करना पसंद करती हैं। इस करवा चौथ आप रेड हॉट साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। रेड साड़ी किसी भी त्‍योहार को खास और आकर्षक बना सकती है। आजकल शिफॉन की जरी वर्क साड़ी का काफी क्रेज है। ये देखने में जितनी खूबसूरत लगती है पहनने में उतनी ही हल्‍की और आरामदायक होती है। नई दुल्‍‍हन पर ये साड़ी बेहद खूबसूरत लगेगी। 

गरारा सूट

कई महिलाएं करवा चौथ पर सूट पहनना पसंद करती हैं। खासकर पंजाबी महिलाएं करवा चौथ के लिए हैवी सूट का चुनाव करती हैं। इस करवाचौथ पर नॉर्मल साइड स्लिट वाले कुर्ते की बजाय गरारा सूट पहन सकती हैं। ये  सूट आपके लुक को एलीगेंट और डिफ्रेंट बनाने में मदद कर सकता है। गरारा सूट की कुर्ती सामान्‍यतौर पर काफी हैवी होती है वहीं गरारा प्‍लेन या हल्‍की एम्‍ब्रॉयड्री का होता है। इसके साथ नेट का दुपट्टा आपके लुक को कंपलीट कर सकता है।

Read More : ‘काली-पीली’ के लिए सड़कों पर उमड़ा नागपुर, 140  साल पुरानी है ये परंपरा: Kali Pili Marbat Nagpur

चंदेरी लहंगा

chanderi lehenga
Karwa Chauth Style Tips-chanderi lehenga

यदि आपके पति को आप सिंपल लुक में ही भाती हैं तो आप चंदेरी लहंगे का चुनाव कर सकती हैं। ये लहंगा देखने में बेहद खूबसूरत और एलीगेंट होता है जो आपको रॉयल लुक दे सकता है। भले ही चंदेरी का कपड़ा साड़ी के लिए फेमस है लेकिन लहंगे में भी ये बेहद आकर्षक लगता है। चंदेरी के लहंगे कई रंगों में आते हैं लेकिन करवाचौथ के लिए आप ब्राइट रेड, फूशिया, ग्रीन, मरून या फिर पिंक शेड का चुनाव कर सकती हैं।

लहंगा विथ शॉर्ट चोली

लहंगे के साथ शॉर्ट चोली फैशन में इन है। ये आउटफिट न्‍यूली वेड गर्ल्‍स पर काफी जचेगी। शॉर्ट चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ एक आकर्षक लहंगा आपको मॉर्डन और स्‍टनिंग लुक दे सकता है। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इस लुक में जलवे बिखेर चुकी हैं। इस लहंगे के साथ मांग टीका काफी सूट करता है लेकिन मेकअप सिंपल और सटल होना चाहिए। इसके लिए आप पिंक, पीच, हाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर का चुनाव कर सकती हैं।

हैवी कढ़ाई वाला सूट

heavy embroidered suit
Karwa Chauth Style Tips-heavy embroidered suit

यदि आप करवाचौथ पर सूट पहनने का मन बना रही हैं तो आपको सिंपल कुर्ती का चुनाव करने से बचना चाहिए। पति को रिझाने के लिए हैवी कढ़ाई वाला सूट आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। हैवी कढ़ाई वाले सूट्स आपको रॉयल लुक दे सकते हैं। रेड और ऑरेंज कलर के सूट्स पर ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर की कढ़ाई बेहद खूबसूरत लगती है। जिसके साथ मेकअप और गजरा आपके लुक को कंपलीट कर सकता है।